अमेरिका और रूस जैसे देश 5वीं जेनरेशन के फाइटर प्लेन को लेकर काफी एडवांस स्टेज में पहुंच चुके हैं। जबकि भारत अभी शुरुआती दौर में है।
भारत पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान पर भी काम कर रहा है। भारत ने एयरो इंडिया 2013 में 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने के लिए रूस के साथ साझेदारी की थी। इसका एक चरण 2017 में पूरा हुआ था। देश में इस लड़ाकू विमान के डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा चुका है। पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान को एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एएमसीए) नाम दिया गया है। यह दो इंजन वाला फाइटर जेट है। यह विमान बेहद अत्याधुनिक और खतरनाक है। इस विमान पर डीआरडीओ और एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी मिलकर काम कर रहे हैं। इस फाइटर जेट के 2025 तक तैयार होने की उम्मीद है।
पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान में –
- उन्नत एवियोनिक्स सुविधाएं, अत्यधिक एकीकृत कंप्यूटर सिस्टम, स्टील्थ तकनीक, इंटरसेप्ट रडार (एलपीआईआर) की कम संभावना और उच्च प्रदर्शन वाले एयरफ्रेम सभी का उपयोग किया गया है।
- AMCA की अधिकतम गति 2,574 किमी प्रति घंटे और सर्विस सीलिंग 50,000 फीट है।
गति, ऊंचाई और दिशा के मामले में ये लड़ाकू विमान सुपर हैं। - इनमें डिजिटल इंजन कंट्रोल इलेक्ट्रिक मैनेज्ड पावर प्लांट, सक्रिय इलेक्ट्रॉनिक स्कैन ऐरे रडार के साथ स्टील्थ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
- यह स्टील्थ एयरफ्रेम के साथ-साथ नेटसेंट्रिक वारफेयर, सेंसर डेटा फ्यूजन और उन्नत एकीकृत सेंसर से भी लैस होगा।
- यह लड़ाकू विमान क्लोज कॉम्बैट फाइट की क्षमता वाली बीवीआर मिसाइल से भी लैस होगा।
- इन विमानों को बनाने में बॉन्डेड एल्युमीनियम हनीकॉम्ब स्ट्रक्चर्स और ग्रेफाइट एपॉक्सी लेमिनेट जैसी खास सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। इससे विमान का वजन कम रखने में मदद मिलती है।
अमेरिका के एफ-35 से बेहतर –
यह अमेरिका के एफ-35 से बेहतर है क्योंकि एएमसीए (AMCA ) की अधिकतम गति 2633 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। वहीं, अमेरिकी फाइटर जेट की अधिकतम रफ्तार 2000 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसी तरह भारतीय लड़ाकू विमान की युद्धक क्षमता 1620 किलोमीटर होगी। F-35 की लड़ाकू रेंज 1239 किमी है।
कुछ सम्बंधित प्रश्नोत्तर –
क्या भारत के पास 5वीं पीढ़ी के विमान हैं?
नहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि 2025 तक भारत में भी 5वीं पीढ़ी के विमान होंगे। फिफ्थ जेनरेशन स्टेल्थ फाइटर जेट की झलक डिफेंस एक्स्पो में पेश किया गया. एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) इस एडवांस्ड मीडियम कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (AMCA) को तैयार कर रहा है. इस फाइटर जेट के निर्माण के लिए डिजाइन तैयार कर लिया है।
5वीं पीढ़ी के विमान कितने देशों के पास हैं?
फ़िलहाल अमेरिका में F-22 और F-35, चीन में J-20 और रूस में Su-57 है।
भारत का सबसे ताकतवर विमान कौनसा है?
भारत में टॉप फाइटर जेट हैं उनमें सुखोई Su-30MKI, राफेल, मिराज, MiG-29 और तेजस है। लेकिन तेजस अपनी खूबियों की वजह से अन्य चारों फाइटर जेट से अलग और बहुत खास है.
Comments