2Captcha का रजिस्ट्रेशन दो प्रकार के लोगो के लिए उपलब्ध है –

स्पैम रोकने वाले Customer के लिए –

पहला जिनकी वेबसाइट है और Spam को रोकने के लिए इस सर्विस को इस्तेमाल करना चाहते है।

ग्राहकों के लिए फायदे –

  1. कम पहचान मूल्य – 1000 कैप्चा के लिए $1.00 से शुरू
  2. उच्च कैप्चा-समाधान या उसकी पहचान की गति
  3. तकनीकी सहायता 30 मिनट के भीतर जवाब देती है (लेकिन सिर्फ कार्य दिवसों पर ही )
  4. इसका कोई कमीशन शुल्क नहीं है
  5. रेफरल कार्यक्रम के द्वारा आप 10% तक कमाई कर सकते है।

 

2Captcha की पहचान करने वाले Worker के लिए –

दूसरा उनका लिए जो सिर्फ 2Captcha की पहचान करके वेबसाइट को बता सकते है। जिससे 2Captcha वेबसाइट ज्यादा डिफिकल्ट या ज्यादा सरल Captcha कोड को बदलकर उन कस्टमर के लिए आसान बना देती है। जो पहले वाले कस्टमर इसको इस्तेमाल करते है।

Workers के लिए फायदे –

  1. यहाँ आपके कार्य के लिए टास्क हमेशा उपलब्ध रहते है अर्थात जब आपके पास समय हो तब आप ऑनलाइन कमाना शुरू कर सकते है। यहाँ Captcha पहचान के लिए प्रतिदिन कम से कम 1,000,000 कैप्चा सिस्टम में आते हैं।
  1. जैसे ही आपके अकाउंट में $0.50 होते है उसे आप किसी माध्यम का उपयोग करके निकाल सकते है।
  2. 2Captcha सिस्टम उपयोगकर्ताओं से कोई कमीशन शुल्क नहीं लेता है।
  3. रेफरल कार्यक्रम द्वारा आपने अपने जिन मित्रो को ऑनलाइन काम करने के लिए जोड़ा है उनसे आप उनके काम का 10% कमाई स्वतः कमीशन के रूप में कमा सकते है।

2captcha से कमाई कैसे करे? –

अगर आपको ऑनलाइन कमाई करना शुरू करना है तो आपको 2captcha error_captcha_unsolvable यदि error को ढूढ़ने होंगे और बताना होगा की आपने 2captcha कितने समय में SOLVE किया। इसके लिए सबसे पहले जानते है कि how to solve captcha in 2captcha.

Workers सबसे पहले इनके system में login करना होगा लेकिन उससे भी पहले आपको Worker Registration करना होगा। 2captcha में Registration के लिए यहाँ आपको Step by Step तरीके आपको बता देते है।

  1. रजिस्ट्रेशन करने के लिए https://2captcha.com वेबसाइट खोले। और नीचे दी गयी पिक्चर के अनुसार GET PAID पर क्लिक करे।

 

2 कैप्चा में अकाउंट कैसे बनाएं? 2captcha से पैसे कैसे कमाए?

2Captcha Registration Link

2. जैसे ही आप Get Paid पर क्लिक करते है तो आप Worker के रजिस्ट्रेशन पेज पर आ जाते है। यहाँ अपना ईमेल ID, पासवर्ड डालकर Terms को accept करके रजिस्ट्रेशन करने के लिए Continue कर सकते है। आपकी ईमेल पर एक 5 Digit कोड आएगा उसे डालकर आप रजिस्ट्रेशन को पूरा कर सकते है। अब आप ईमेल और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन कर पाएंगे।

 

3. Login करने के बाद आपको ये स्क्रीन दिखेगी जहाँ बैलेंस ज़ीरो दिखेंगे और काम करने के लिए START WORK का ग्रीन बटन भी दिखाई देगा। आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपको टास्क करने के कई माध्यम दिखाई देंगे।

 

4. Start Work पर क्लिक करते ही आपके सामने एक pop-up खुलेगा जो आपको बताएगा की आप 2Captcha का काम अपने Android Smartphone और Window Desktop के एप्लीकेशन को डाउनलोड करके भी कर सकते है। यहाँ तक की आप Google Chrome का एक्सटेंशन डाउनलोड करके भी कर सकते है। लेकिन आप इनके बारे में ज्यादा नहीं जानते तो कोई बात नहीं Remind me lator पर क्लिक करके ऑनलाइन ही कमाना शुरू कर सकते है।

 

5.  आप आपको नीचे दी गयी पिक्चर के हिसाब से कॅप्टचा प्राप्त होंगे जिन्हे आपको पहचानना है। प्राप्त होने वाले कॅप्टचा अलग अलग भाषाओं में हो सकते है, उन भाषाओं को भी आप सेलेक्ट कर सकते है कि आपको कौन सी भाषा आती है।

 

ये भी पढ़ेGoogle Captcha को फ्री में किसी भी वेबसाइट पर कैसे लगाए?


FAQs –

2 कैप्चा में अकाउंट कैसे बनाएं?

2 कैप्चा में अकाउंट बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे।

2captcha से पैसे कैसे कमाए?

2captcha में सही पहचान करके कैप्चा टाइपिंग करके आप बिना investment पैसे कमा सकते है।

कैप्चा टाइपिंग क्या होता है?

कैप्चा टाइपिंग जॉब में आपको सही कैप्चा की पहचान करनी होती है। इसे ही कैप्चा टाइपिंग जॉब कहते है।

कैप्चा टाइपिंग कैसे करें?

सही कैप्चा की पहचान करके सही सही टाइप करे बस यही कैप्चा टाइपिंग है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 3.3 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

Tagged in: