आज के इस लेख मे हम आपके लिए एक नये लघु उद्योग Disposable Paper Cup Plate के बारे में जानकारी लेकर आए है| उस उद्योग का नाम Disposable cup plat और glass बनाना है| इस उद्योग को भी आप कम पैसों में बड़ी ही आसानी के साथ शुरू कर सकते है| अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप मुद्रा लोन के तहत या फिर बैंक से लोन लेकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है|
तो चलिए जानते है कि यह बिजनेस आप कैसे शुरू कर सकते हो?
डिस्पोजल बनाने की मशीन में लगने वाली लागत –
Disposable Paper Cup Plate बिजनेस में लगने वाली लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आप बिजनेस किस स्तर पर शुरू कर रहे हो| अगर आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करते हो तो आपको एक से डेढ़ लाख तक की पूंजी खर्च करना पड़ेगी|
लेकिन अगर आप बिजनेस बड़े स्तर पर अपनी खुद की फैक्ट्री डालकर करना चाहते है तो आपको कई लाखों में रूपये खर्च करने पड़ेंगे क्योकि आप फैक्ट्री के लिए जगह खरीदोगे ,फैक्ट्री बनाकर तैयार करोगे ,उसके बाद डिस्पोसर बनाने वाली मशीने खरीदोगे, raw material, काम करने वाले कर्मचारी रखना और भी बहुत सारे काम जिसमे रूपये खर्च करना पड़ता है| इस प्रकार बड़े स्तर पर बिजनेस करने में बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है|
पेपर ग्लास मेकिंग मशीन लगाने के लिए जगह –
अगर आप बिजनेस छोटे स्तर पर करना चाहते है तो आप इस बिजनेस को अपने घर या फिर रेंट पर रूम लेकर शुरू कर सकते है| लेकिन अगर बिजनेस बड़े स्तर पर करना चाहते हो तो आपको कही अच्छी जगह पर जमीन लेकर अपनी फैक्ट्री तैयार करना पड़ेगी|
Disposable Glass / Plate Machine Price in india –
प्लेट बनाने वाली मशीन –
हाथों से चलने वाली मशीन (Manual) –
यह मशीन 9000 से 25000 हजार रूपये तक आसानी से मिल जाती है लेकिन इस मशीन को हाथों से चलाना पड़ता है ,जिसके कारण समय ज्यादा लगता है और इसकी प्लेट बनाने की क्षमता भी कम होती है|
Automatic मशीन –
यह मशीन अपने आप बिजली से चलती है जिसकी बेसिक कीमत 30000 से 60000 रूपये तक होती है| यह मशीन सिंगल डाई व डबल डाई दोनों प्रकार की मिलती है|
कप और गिलास बनाने वाली मशीन –
कप और गिलास बनाने वाली Semi Automatic और Automatic मशीन दोनों प्रकार की मिलती है जिसकी कीमत एक से दो लाख रूपये तक के बीच में होती है| लेकिन कम कीमत वाली ये मशीने केवल एक साइज के ही कप और गिलास बनाती है| अगर आप चाहते है कि एक मशीन से ही विभिन्न साइज के कप और गिलास बनकर तैयार हो तो आपको दस से बारह लाख तक की मशीन खरीदना पड़ेगी|
बिजनेस का Registration
अगर आप छोटे स्तर पर बिजनेस कर रहे है तो आपको अपने स्थानीय जिला प्राधिकरण से अनुमति लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है| लेकिन अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर करे है तो आपको अनेक रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत पड़ती है जैसे GST नंबर, NOC लाइसेंस आदि|
ये रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते है|
बिजनेस लोन –
Disposable cup plat और glass बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आप मुद्रा लोन के तहत आसानी से दस लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है केवल आपके पास जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए|
Disposable cup plat और glass के लिए Raw material
प्लेट बनाने के लिए अच्छी quality के PE पेपर ,बॉटम रील और अन्य जरुरी सामान चाहिए| अगर आप विभिन्न रंग की प्लेट बनाना चाहते है तो आपको प्रिंटेड PE पेपर की जरूरत पड़ती है|
लेकिन गिलास व कप के लिए मोम के साथ पोली कोटेड कागज का उपयोग किया जाता है जिससे पेय पदार्थ गर्म या ठंडा होने पर भी गिलास या कप को आसानी के साथ पकड़ा जा सके|
Disposable cup plat और glass कैसे तैयार होते है?
गिलास व कप बनाने की प्रक्रिया –
• मशीन में पोली कोटेड कागज लगा दिया जाता है जो गोल कोन में कट जाता है|
• उसके बाद गिलास या कप की नीचे की तली कटकर लगती है|
• अंत में गिलास या कप की टेस्टिंग की जाती है| इस प्रकार गिलास या कप बनकर तैयार हो जाते है|
प्लेट बनाने की प्रक्रिया –
• आपके पास जो भी मशीन है उसके डाई के नीचे PE पेपर लगाकर गोल आकार का पेपर काट ले|
• सके बाद प्लेट का आधार बनकर तैयार होता है|
• फिर हैंड लीवर गिराने पर प्लेट पर डिजाईन बनकर तैयार हो जाती है|
• इस एक बार में कई प्लेटे एक साथ बनकर तैयार हो जाती है|
पैकिंग कैसे करे?
जब आपके डिस्पोसर बनाकर तैयार हो जाते है फिर उसकी पैकिंग की जाती है| अगर आपके पास पैकिंग मशीन नहीं है तो आपको हाथों से ही पैकिंग करनी पड़ती है| आप एक पैकेट में कितनी प्लेट या गिलास या कप डालना चाहते है|,यह आप पर निर्भर करता है| उतने की पैकेट बनाकर तैयार कर ले|
लेकिन आपके पास पैकिंग की मशीन है तो उसमे अपने आप ही डिस्पोसर पैक होकर मिल जायेंगे|
मार्केटिंग के लिए क्या करे?
आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए अनेक तरीकों का use कर सकते है जैसे –
• सोशल मिडिया के माध्यम से
• न्यूज़ पेपर के माध्यम से
• टीवी के माध्यम से
• अपने आसपास के होटल के मालिक से कॉन्टेक्ट करके
• जूस ,कोल्ड्रिन या चाट वाली दुकान से कॉन्टेक्ट करके
• अपने पास के बाजार में केक बेचने वाले से कॉन्टेक्ट करके आदि|
बिजनेस में किन बातों का ध्यान रखे?
• बिजनेस शुरू करने से पहले GST रजिस्ट्रेशन जरूर कराना चाहिए|
• इसका बिजनेस करने से इसमें कितना स्कोप है पता कर ले| अब इस लाइन में कम्पटीशन बहुत हो गया है। चूकिं ये काम लोकल बाजार में ज्यादा चलता है तो बस इतना पता कर ले आपके एरिया में कितनी मशीन लगी हुयी है फिर आगे सोचे। अगर कोई मशीन नहीं है फिर तो आप कागज से सोना कमाएंगे। लेकिन अगर कोई मशीन है तो इन्वेस्टमेंट निकालने में सालो लग जायेगे।
• अच्छी quality के Disposable Paper Cup Plate बनाए|
• ग्राहक की जरूरत को ध्यान में रखते हुए cup plat और glass बनाये|
• बिजनेस के लिए सही जगह का चुनाव करे|
• मार्केटिंग के लिए आधुनिक तरीकों का उपयोग करे|
• मशीने अच्छी quality की खरीदे ताकि लम्बे समय तक चले|
• अपने ब्रांड का रजिस्ट्रेशन जरूर कराए ताकि भविष्य में कोई आपके नाम को चोरी न कर सके|
• जिस जगह पर काम करे वहाँ बिजली और पानी की व्यवस्था होनी चाहिए|
कृपया ध्यान दे – दी गयी जानकारी केवल जानकारी मात्र है। कृपया अपने आस पास का बाजार और अन्य व्यापारियों को इस काम को करते हुए देखे, उनके फायदे या नुकसान के बारे में पता करे।
Comments