आजकल Online Shopping व marketing का दौर है| जिसके कारण सभी लोग online पैसे कमाने में ज्यादा रूचि ले रहे है| Online पैसे कमाने के वैसे बहुत सारे तरीके है लेकिन हम आज आपको Affiliate Marketing के माध्यम से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे है| Affiliate Marketing से आप पैसे तभी कमा सकते है ,जब आपको उसकी पूरी जानकारी हो|
तो आइए जानते है कि आखिर Affiliate Marketing होती क्या है? और इसके Startup Tip कौन-कौन से है?
Affiliate Marketing Kya Hai?
किसी भी कंपनी के affiliate program को join करके उनके products को आपकी website ,blog या फिर किसी दुसरे source के through sell कराना और उस sell से % के आधार पर commission प्राप्त करना affiliate marketing कहलाता है|
Affiliate Marketing करने के लिए आपके पास अपनी website या blog का होना बहुत जरुरी है, तभी आप affiliate program को join कर सकते है|
Affiliate program की sites को join कैसे करे?
अगर आप किसी कंपनी के affiliate program को join करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न steps को follow करना होता है जो इस प्रकार है –
• जैसे आपको amazon के affiliate program को join करना है तो search इंजन में affiliate program.amazon डालिये| तो affiliate का page open हो जायेगा|
• इसमें आपको new account create करके registration कराना होता है|
• New account create करते समय आपको name, address, email ID, mobile number, Pan card detail, blog/website का URL ,payment detail आदि fill करके submit करना होता है|
• यह सारी information देने के बाद आप register हो जाते है तो कंपनी आपके blog को चेक करके confirmation mail भेजती है|
• इसके बाद आप उस कंपनी की वेबसाइट को login करके product को choose करके उसके affiliate link को copy कर लेते है|
• और अपनी website या blog पर share कर लेते है इसके बाद जैसे ही कोई आपके link को open करके कोई product खरीदता है तो आपको उसका commission प्राप्त हो जाता है|
Affiliate Marketing कैसे काम करता है?
जब किसी कंपनी को अपने product की marketing / promotion करना होता है तो वह अपना Affiliate Program शुरू करती है|
जिस किसी को भी Affiliate marketing से पैसे कमाना होता है वे इस program पर अपना registration करा लेते है|
जिसके बाद उस product का Affiliate link प्राप्त हो जाता है जिसे आप अपने blog/website पर share करके promote करते है|
जब भी कोई visitor उस link पर click करके कंपनी की website पर जाकर कोई product खरीदता है तो उसके बदले में कंपनी commission देती है|
जितने ज्यादा लोग link पर click करके product खरीदेंगे ,उतनी ज्यादा कमाई होगी|
Affiliate Marketing में खर्च कितना होता है?
Affiliate प्रोगाम 95% free होते है क्योंकि यह program कंपनी अपने product की sell को बढ़ाने के लिए शुरू करती है| और जो लोग भी इसे join करके affiliate marketing करते है वे उस कंपनी की sell को ही बढ़ाते है इसलिए इसे करने में किसी भी प्रकार का खर्च नहीं होता है| बल्कि इसके माध्यम से केवल कमाई होती है|
Affiliate Marketing से Paise कैसे मिलते है?
जब भी कोई Affiliate Marketing से पैसे कमाने की सोचता है तो उसके मन में एक सवाल जरुर आता होगा कि आखिर इस marketing द्वारा कमाया गया पैसा आप तक कैसे पहुँचता होगा|
वैसे तो यह बात उस कंपनी पर निर्भर करती है जिसका Affiliate Program अपने join किया है कि वह आपको चेक के माध्यम से पैसे देती है या फिर आपके account में पैसे transfer करती है|
जब आप registration कराते है तो उसमे payment की detail ( जहाँ पर आपकी सारी earning भेजी जाये) भी मांगते है| आप इसमें जो भी detail भरते है उसके माध्यम से ही आपकी payment आती है|
इंडियन कंपनियां तो direct आपके account में payment जमा करती है लेकिन international कंपनियां paypal के माध्यम से payment करती है| जिसे बाद में आप अपने account में transfer कर सकते है|
क्या Affiliate Marketing गैरकानूनी है?
अगर किसी के मन में यह गलत धारण है कि affiliate marketing गैरकानूनी है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जैसा बिल्कुल भी नहीं है| यह केवल एक marketing ट्रिक है जो कंपनियां अपने product के sell को बढ़ाने के लिए अपनाती है और लोगों को ऑनलाइन पैसा कमाने का मौका देती है|
Affiliate Marketing से संबंधित अन्य जानकारी
इस marketing में कुछ ऐसे शब्दों या terms का use किया जाता है| जिसके बारे में आपको मालूम होना चाहिए| जो इस प्रकार है –
• Affiliates : सबसे पहले जानते है कि affiliates किसे कहते है जो person affiliate program को join करके product को promote करता है वह affiliates कहलाता है|
• Affiliate ID : यह id हमें register होने के बाद मिलती है| इस id की सहायता से हम affiliate account में login कर सकते है|
• Affiliate link : जो link affiliates को product को promote करने के लिए दिया जाता है वह affiliate link कहलाता है| इस link के द्वारा ही Affiliate Program चलाने वाले सेल्स को ट्रैक करते है|
• Affiliate Marketplace : कंपनियां जो अलग-अलग कैटेगरी में Affiliate Program offer करती है वही Affiliate Marketplace कहलाता है|
• Link Clocking : Affiliate link काफी लंबे होते है इसलिए link को URL shortners का use करके छोटा कर दिया जाता है इसे ही link clocking कहते है|
• Payment Mode : Payment प्राप्त करने के तरीके को payment mode कहते है| जैसे कि cheque , wire transfer ,paypal आदि|
• Payment Threshold : Affiliate marketing में affiliates को तब commission दिया जाता है जब वह minimum sale कर लेता है| इसके बाद ही payment earn करने लायक होती है| इसे ही payment threshold कहा जाता है|
Here are Popular Affiliate marketing Sites which you can join for earn money by Affiliates Marketing –
• Amazon Affiliate
• ShutterStock Affiliate
• MarginPrice Affiliate
• Shopify Affiliate
• Commision Junction Affiliate
• Flipkart Affiliate
• SOLID Affiliate
• CATVIndia Affiliate
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित और भी जानकारी चाहते है तो हमारे Affiliates Marketing केटेगरी पर जाकर देख सकते है।
Comments