केंद्र सरकार ने 14 जून 2022 को देश के युवाओं को सेना में भर्ती करने के लिए अग्निपथ योजना शुरू की है| जिसकी घोषणा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनो सेनाओं के अध्यक्षों की उपस्थिति में की और कहा इस योजना से देश के युवा वर्ग को सेना में भर्ती होने का सुनेहरा मौका मिलेगा और रोजगार भी बढ़ेगा| इस योजना के तहत 46 हजार युवकों की थल सेना ,जल सेना व वायु सेना में भर्ती की जाएगी|तो चलिए जानते है इस योजना के बारे में विस्तार से –

अग्निपथ योजना क्या है?

अग्निपथ योजना के तहत युवकों की सेना में भर्ती केवल चार साल के लिए ही की जाएगी और ऐसे सैनिको को अग्निवीर नाम दिया जाएगा| इस योजना के तहत भर्ती हुए 25% युवकों को ही स्थाई सेना में शामिल किया जाएगा बाकि 75% युवको को बाहर Retirement दिया जाएगा| सेवानिवृत्ति लेने वाले जवानों को बाहर की दुनियाँ अन्य जवानों की तुलना में सरल और प्रेरणादायक होगी। जिसके बारे में हम आगे पोस्ट में समझेंगे। इस साल 46 हजार युवकों की भर्ती अग्निपथ योजना के तहत की जाएगी|

अग्निपथ योजना में सिलेक्शन प्रक्रिया

  • आयु 17.5 से 23 साल होना चाहिए|

(इस साल अग्निवीरों की पहली बैच को आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी और अधिकतम उम्र 23 साल से बढ़कर 28 साल हो जाएगी, अर्थात जिन युवाओं को लगता था की कोरोना के कारण भर्ती नहीं निकली और अब वे over-age हो रहे है। ये Scheme उनके लिए वरदान बन जायेगा। अर्थात ओवर-ऐज होने वाले युवा इसके पक्ष में ही रहेंगे क्युकी ये उनके लिए एक सुनहरा मौका होगा। )

  • युवकों की भर्ती रैलियों ,कैंपस,इंटरव्यू ,ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड के माध्यम से होगी|
  • all India मेरिट बेस्ड सिलेक्शन होगा|
  • फिजिकल, मेडिकल योग्यता का पैमाना सेना वाला ही होगा|
  • अलग-अलग कैटगरी के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग होगी|
  • जनरल ड्यूटी सैनिक की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होगी|

NCC सर्टिफिकेट वालों को मिलेंगे बोनस मार्क्स –

  • NCC A सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट को बोनस के रूप में 5 नंबर
  • NCC B सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट को 10 नंबर
  • NCC C सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट को 15 नंबर मिलेंगे, अग्निवीर जनरल ड्यूटी और क्‍लर्क/स्‍टोरकीपर पदों के लिए CEE (कॉमन एंट्रेंस एग्‍जाम) से छूट भी मिलेगी। – Source

अग्निपथ योजना में सिलेक्शन होने के बाद

जब अग्निपथ में सिलेक्शन हो जायेगा तो आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में तैनाती होगी और 6 महीने की ट्रेनिंग के साथ चार साल की सर्विस होगी|

क्या है अग्निवीर और रेगुलर सैनिक में अंतर –

  • अग्निवीर की सर्विस केवल 4 साल की होगी जबकि रेगुलर सैनिक की सर्विस 17 साल की होती है|
  • अग्निवीर को पेंशन और gratuity नहीं मिलेगी जबकि रेगुलर सैनिक को यह मिलती है|
  • अग्निवीरों की शुरुआती सैलरी 30+ हजार होगी जबकि रेगुलर सैनिकों की सैलरी 40 हजार से अधिक होती है|

अग्निवीर की 4 साल में आय –

इनकी सैलरी को दो भागों में बाँटा गया है

  1. In hand सैलरी
  2. अग्निवीर कॉरपस फंड

जैसे अग्निवीर की पहले साल में सैलरी 30 हजार रूपये महीना है तो इसमें से In hand सैलरी 21 हजार रूपये होगी और शेष 9 हजार रूपये कॉरपस फंड में चले जायेंगे और इस कॉरपस फंड में सरकार अपनी तरफ से 9 हजार रूपये और मिलाएगी इस प्रकार आपका कॉरपस फंड 18 हजार रूपये महीने की बचत हो जायेगा|

अब दूसरे साल में सैलरी बढ़कर 33 हजार महीना हो जाएगी जिसमे In hand सैलरी 23100 होगी और कॉरपस फंड 9900 हो जाएगा और इतना ही पैसा सरकार मिलाएगी|

तीसरे साल में सैलरी बढ़कर 36500 रूपये महीना होगी जिसमे In hand सैलरी 25580 होगी और कॉरपस फंड 10950 जमा होगा और इतना ही पैसा सरकार जमा करेगी|

चौथे साल में सैलरी बढ़कर 40 हजार महीना होगी और In hand सैलरी 28 हजार रूपये होगी तथा कॉरपस फंड 12 हजार रूपये महीने का जमा होगा जिसमे सरकार द्वारा 12 हजार रूपये और मिलाया जाएगा|

इस प्रकार अग्निवीरों को चार साल में In hand सैलरी तथा कॉरपस फंड मिलाकर 23 लाख 43 हजार 160 रूपये कमाने का सुनहरा मौका मिलेगा|

अग्निपथ योजना के फायदे

  • इस योजना से युवकों को ज्यादा-से ज्यादा रोजगार मिलेगा| क्युकी हर चार साल में रिटायरमेंट के बाद नयी vacancy खाली हुआ करेगी। इससे देश में रोजगार की समस्या को काफी हद तक कण्ट्रोल करने में मदद मिलेगी।
  • भारत की सुरक्षा व्यवस्था ओर अधिक मजबूत होगी| क्युकी अब भारत के पास सैनिक बॉर्डर पर ही नहीं बल्कि देश के अंदर भी होंगे। जिन्हे कभी भी इमरजेंसी के समय बुलाया भी जा सकता है। साथ ही साथ इनका फिजिकल इतना अच्छा हो जायेगा की पुलिस इत्यादि में भी आर्मी जैसे जवान दिखने को मिलने लगेंगे।
  • अग्निवीर सैनिको को पेंशन और gratuity छोड़कर सभी भत्ते प्रदान किए जायेंगे जो स्थाई सैनिक को मिलते है|
  • देश का युवा आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगा| क्युकी चार साल बाद जो पैसा उसे मिलेगा उससे वो अपना नयी तकनीक का बिज़नेस कर सकता है। जैसे ड्रोन बिज़नेस, सोलर पैनल का बिज़नेस, सोलर सिटी बनाने में योगदान इत्यादि, आज हर युवा अपना धंधा करना चाहता है लेकिन फण्ड न होने की स्थिति में मारा मारा फिरता है।
  • जो युवक अग्निवीर सैनिक बनकर चार साल तक सर्विस कर लेंगे उन्हें अन्य सरकारी नौकरी जल्दी मिल जाएगी| क्युकी सरकार की अन्य पदों पर उसे 10 प्रतिशत के आस पास आरक्षण भी मिलेगा।
  • पेंशन पर होने वाला खर्च कम हो जाएगा|
  • quality product बढ़ेगा मतलब सेना कोअच्छे सैनिको का चयन करना आसान होगा|
  • सेना की एवरेज age घटकर कम हो जाएगी|
  • सेवा पूर्ण होने पर उन्हें राज्य पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की नौकरियों में प्राथमिकता व आरक्षण दिया जाएगा.
  • रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा. यह रिजर्वेशन भारतीय तटरक्षक बल और डिफेंस सिविलियन पोस्ट के अलावा रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनियों में लागू होगा
  • सेना में मॉर्डन और दूसरी सुविधाएँ बढ़ेगी|
  • सर्विस के दौरान अग्निवीरों को 10th व 12th पास का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा| अर्थात पढ़ते पढ़ते आप अपने घर वालो को पैसा और अपने लिए पैसा जमा कर सकते है। साथ ही साथ देश सेवा का मौका मिलेगा
  • लोग अफवाह फैला रहे है की ड्यूटी की दौरान वीरगति प्राप्त होने पर उन्हें वीरगति प्राप्त वीर नहीं (शहीद) नहीं माना जायेगा। ये गलत है उन्हें ड्यूटी के दौरान सारी सुविधाएं वही मिलेगी जो मिलती आयी है।

ध्यान दे – हमारा उदेश्य किसी भी तरह की गलत सूचना का देना नहीं है। ये जानकारी सरकार की बार बार घोषणाओं के चलते अपडेट की जा रही है। अगर कोई पॉइंट गलत है तो बताये हम उसके बारे में पता करके सही करेंगे या उस जानकारी सोर्स देंगे।

अपील – कृपया ऐसा कोई कृत्य न करे की पुलिस वेरिफिकेशन में प्रॉब्लम आये। सरकार को ज्ञापन देकर अपना डाउट क्लियर कर सकते है। सरकारी प्रॉपर्टी का नुक्सान एक देशभक्त कभी नहीं कर सकता। नेता आपका भविष्य ख़राब करके कुर्सी पा लेंगे, आपके हिस्से में गरीबी रह जाएगी।

 


ये देशभक्ति है या रोजगार ? (व्यक्तिगत ब्लॉग )-

एक गरीब परिवार के माता पिता का यही सपना होता है की बेटा फिजिकल की तैयारी करके आर्मी में लग जाये। उसके बाद उसकी शादी हो जाएगी। क्युकी सरकारी नौकरी वालो को अच्छे रिश्ते अर्थात कुलीन मिलते है। उसके पैसे से परिवार चलेगा। और सब सेट। सबका तो नहीं पता, लेकिन मेरा परिवार यही सोचता था। मेने फिर 7-8 भर्ती देखी लेकिन कभी कभी हाइट, कभी वेट, कभी दौड़ पास नहीं कर पाता। आर्मी जाने का जूनून इतना की NCC किया, B Certificate पास किया, लेकिन C नहीं कर पाया क्युकी नासिक भर्ती थी gradution के एग्जाम से ज्यादा भर्ती देखना पसंद किया। लेकिन वही हाल.

अन्य सरकारी नौकरी में आवेदन डाले लेकिन कभी वापस आते कभी नहीं। उधार से लिए गए रुपये से एप्लीकेशन फीस भरने में जाती क्युकी लगा सामान्य वर्ग के ऊपर ही परीक्षा का खर्चा डाल दिया जाता था। बाकि का खर्चा आने जाने में खर्च होता था, वो भी ट्रैन की जनरल बोगी में टॉयलेट या गेट पर जाने के बाद, और चार दिन पुरानी बैग में रखी रोटी खाकर।

उसके बाद सरकारी नौकरी देखना बंद किया, क्युकी ये पता लगा कि 95 प्रतिशत मार्क के बाद भी किसी अन्य वर्ग के लोगो को 45 मार्क होने पर, उन्हें ही सेलेक्ट किया जायेगा।

इतना होने के बाद मुझे किसे वरीयता देनी चाहिए?

रोजगार को?

देशभक्ति को?

या उन चिढ़े हुए लोगो का, जो सविधान की किताब बगल में दवाकर देश की सम्पत्ति को स्वार्थ के लिए जलाते है?

 

पोस्ट को शेयर जरूर करे।

जय हिन्द, जय भारत, जय श्री कृष्ण


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

क्या अग्निपथ योजना का लाभ महिलाओं को भी मिलेगा?

हाँ,इसमें जरूरत पड़ने पर महिलाओं को भी भर्ती किया जाएगा|

How useful was this Hindi Hai post?

Please rate hindihai.com Post!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Tagged in: