अगर आप Google Bug Bounty Program में इंटरेस्ट रखते है तो ये जानकारी आपके लिए है, जिससे आपको साहस मिलेगा ताकि आप लगातार अपने काम में लगे रहे अगर अभी तक Bug Bounty Program में सफल नहीं हुए है तो।
किस बात का इनाम था?
यह Bug Bounty Program था गूगल के द्वारा। आपको पता होगा की गूगल जब भी New android version launch करता है तो उसका Beeta Version भी लांच करता है और उनको बताता है जो Google Bug Bounty Program में हिस्सा लेते है। ताकि वो लोग उसके इस नए लांच में कमियाँ निकाल कर उस सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम को एक दम परफेक्ट बना दे। जिससे वो कमियां Hackars के हाथ लगने से बच जाए।
क्युकी हर कोई परफेक्ट नहीं होता कही न कही कोई न कोई कमी छूट ही जाती है आपको बस उसी कमी को पकड़ना है और Google को बताना है।
यहाँ इनाम किसने और कितना जीता ?
कौन हैं अमन पांडे?
यह इनाम इंदौर की Tech कंपनी Bugs Mirror ने जीता है जिसे अमन पांडेय और उनके दोस्त चलाते है। Bugs Mirror इंदौर की एक कंपनी है। यह कंपनी गूगल और एप्पल जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट में Bugs ढूंढने का काम करती है।
ज़ी न्यूज़ की खबर की अनुसार उन्होंने 65 करोड़ का इनाम जीता है। जो की Bugs ढूढ़ने वाली कंपनियों और छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा है।
Android 13 में क्या और कितने Bugs मिले ?
फरवरी 2022 में यह एंड्रॉयड-13 का बीटा वर्जन उनको मिला फिर उनकी टीम लग गयी अपने लक्ष्य को टारगेट करने में ।
आपको जानकार आश्चर्य होगा इस दौरान Bugs Mirror की टीम ने Android 13 के update में करीब 49 गलतियां ढूंढी। जिनमे दो Bugs तो हैकर्स के लिए बहुत बड़ी ट्रीट अर्थात पार्टी साबित होने वाले थे। लेकिन Bugs Mirror की टीम ने उनको पहले ही पकड़ लिया।
क्या थी वो दो गलतियां –
Bugs Mirror की टीम ने नवभारत टाइम्स.कॉम को बताया की –
- आपके बिना परमिशन दिए ही कोई भी आपका लोकेशन लेकर आपको ट्रैक कर सकता था। यह देख सकता था कि आप कहां जा रहे हैं, क्या खा रहे और क्या कर रहे।
- कोई आपके फोन में एप को इंस्टॉल कर आपके कॉन्टैक्ट डिटेल्स को हासिल कर सकता था। इससे आपके साथ फाइनेंसियल फ्रॉड हो सकता था।
अगर आप सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग से सम्बंधित छात्र है और Google Bug Bounty Program में भाग लेना चाहते है तो अमन पांडेय के बारे में जाने
अमन पांडे की कंपनी Bugs Mirror इंदौर में है। वह झारखंड के रहने वाले हैं। उनकी पढ़ाई पतरातू स्थित डीएवी स्कूल से हुई है। बोकारो स्थित चिन्मया स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है।
इसके बाद Bhopal NIT से अमन पांडेय ने BTECH की किया है। बीटेक करने के बाद अमन Android और iOS (Apple) Securities पर काम कर रहे हैं।
इस लेख में कुछ जानकारी नीचे दिए गए sources और YouTube से ली गयी है।
Courtesy –
- Zee News – Indore man receives Rs 65 crore for finding vulnerabilities in Android
- NavBharatTimes – एंड्रॉयड 13 में ढूंढी 49 गलतियां, दो बड़े खतरनाक, मिला करोड़ों का इनाम
- Image – Pixabay
- Join Google Bug Bounty Program
Bug Bounty Program से सम्बधिंत अन्य लेख पढ़े। हमारा उदेश्य आपको selected जानकारी देने का है जो केवल आपको Knowledge देने से सम्बंधित, जिससे ज्ञान और पैसा कमाया जा सके।
Comments