Apple Bug Bounty Program – अगर आप भी Bug Hunter बनना चाहते है तो आपको ये प्रेरणादायक जानकारी भी अवश्य जाननी चाहिए जो कि apple bug bounty program के बारे में है।
हालाँकि दुनियां में ऐसा कोई भी Bug Hunter नहीं है जो apple bug bounty program के बारे में नहीं जानता हो, क्युकी apple bug bounty payouts दुनियां में सबसे ज्यादा payout देता है। इसलिए सभी hunters apple bug bounty scope के बारे में जानकार apple bug bounty winners लिस्ट में शामिल होना चाहते है।
अगर आप Cyber Secuirty या हैकिंग में इंटरेस्ट रखते है तो ये जानकारी आपके लिए है जिसे Ashish Dhone ने अपने linkedin प्रोफाइल पर शेयर किया है। जिसका लिंक नीचे होगा।
तो जानते है कैसे कमाए $7000 –
Mr. आशीष की प्रोफाइल के हिसाब से वे एक skilled हैकर और Best Bug Hunter है। यह इनाम Blind XSS खोजने की वजह से आशीष को Apple company ने दिया है. और आशीष ने प्रोफाइल पर बताया कि इससे पहले उन्होंने Apple Teacher Learning Center पोर्टल को हैक किया था. लेकिन बाद में Apple ने इस Portal में जरुरी बदलाव कर दिए।
पर आशीष ने इसके बाद भी उनके पोर्टल को हैक कर लिया. इस तकनीकी कमी की जानकारी उन्होंने कंपनी के साथ Apple Bug Bounty Program के द्वारा शेयर की, जिसके बाद कंपनी ने उन्हें $7000 का इनाम दिया है.
यहाँ हम इस प्रकार की Positive जानकारी इसलिए देते है ताकि टेक्नोलॉजी के मामले में आपका Confidence लेवल बिल्कुल High रहे। और आप अपने लक्ष्य से भटके नहीं।
Big Bounty प्रोग्राम के Winners या उससे कमाने वाले लोगो की अन्य कहानियां Hindihai.com से देखे।
Source – Ashish Dohe Linkedin Profile