अपने blog या website को google में top rank पर लाने के लिए blogger SEO का use करता है क्योंकि जिन sites का SEO सबसे सही होता है वह google में top rank के साथ-साथ बहुत अच्छा traffic भी पाती है| तो चलिए जानते है की Back Links Kya hoti hai aur Backlink Kaise Banaye?.
SEO में backlinks का use बहुत किया जाता है लेकिन क्या आप जानते है कि backlinks होता क्या है? तो चलिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से backlink के बारे में बताते है| जो आपके blog को google में top ranking पर लाने में help करती है| तो जानते है की backlink kaise banaye in hindi
High Quality Backlinks क्या है?
जब एक website या webpage किसी अन्य website या webpage से link होती है तो उसे Backlink कहते है| Backlink आपके webpage पर आने वाली incoming link होती है| जिस website या webpage पर जितनी ज्यादा backlinks होती है ,google में उसका rank उतना ऊपर होता है|
आसान शब्दों में कहे ‘ जैसे एक अच्छी rank की website है जिस पर हर दिन बहुत traffic आता है| अगर आपकी website का link उस अच्छी rank की website पर दिया गया हो तो visitor आपकी website पर click करके आपके web-page पर भी आ जाते है जिससे आपकी website का traffic व rank दोनों बढ़ता है| इस प्रक्रिया को ही Backlink कहते है|
Backlink को पूरी तरह से तभी समझा जा सकता है जब आपको इसके महत्वपूर्ण terms के बारे में भी जानकारी हो, तो जानते है इसके terms कौन-कौन से है|
Link Juice:
जब एक web page का link आपकी website के homepage से जुड़ा हुआ होता है तो वहां से link flow होकर आपकी website पर आ जाता है यही Link Juice कहलाता है| यह आपकी website को rank देने व domain authority को बेहतर बनाने में help करता है|
Internal Links:
जो link आपकी website के एक web-page से दुसरे web page तक जाते है उन्हें Internal Links कहते है|
Linking Root Domain:
इसे number of backlinks कहते है जो कि आपकी website पर unique domain से आती है|
No-follow Link:
यह link एक website से दूसरी website तक link juice को pass नहीं करता है| यह आपकी profile link को natural look देता है|
Do-follow Link:
यह link एक website से दूसरी website तक link juice को pass होने देता है| यह आपकी website की ranking को google में बढ़ाने में help करता है|
High-Quality Links:
यह link quality website से आती है| इस प्रकार के link आपकी website की rank को boost करने में help करते है|
Low-Quality Links:
ऐसे link जो किसी गलत site जैसे – spam या porn site से आते है Low-Quality Links होते है| जो आपकी website को नुकसान पहुंचा सकते है इसलिए जब भी backlink का use करे तो अपने blog की link high-quality link से जोड़े|
Anchor Text :
जो text hyperlink के साथ use होता है उसे Anchor Text कहते है| यह backlink बनाने का सबसे popular तरीका है जो सबसे ज्यादा काम करता है|
Blog के लिए High Quality Backlink कैसे बनाए?
Backlink क्या होता है ,यह तो अपने जान लिया लेकिन इसे बनाते कैसे है यह जानना भी बहुत जरुरी है? इसे बनाने की कोई limit नहीं है| आप जितने चाहे उतने backlink create कर सकते है| लेकिन यह backlink high quality backlink होने चाहिए तभी आपके blog को इससे फायदा मिलेगा वरना नहीं|
Backlink बनाने के बहुत सारे तरीके है जिसमे से आप किसी तरीके को use कर सकते है| तो आइए जानते है कि Backlink कैसे बनाते है? Blog or Website ke liye backlink kaise banaye –
Guest Post करके:
Guest Post करके आप backlink बना सकते है इसके लिए आपको अपने topic से related blog को visit करके उस blog पर Guest Post डालनी होती है| इसमें आप अपने website का URL भी डाल सकते है| Guest Post करके बनाए हुए backlink Do-follow backlink होते है जो आपके blog या website की rank को बहुत जल्दी ऊपर ले जाते है|
Comment करके:
हम दूसरी website पर comment करके backlink बना सकते है| इसके लिए आपको do-follow blogs,do-follow forums व WordPress blogs पर top commentator plugins का use करके comment शुरू करना पड़ता है| इसके लिए आपको comment section में अपना नाम व URL place करना पड़ता है| जब दुसरे blog का moderator आपके comment को approve करता है तो backlink बन जाता है|
Forums join करके:
किसी भी forums को join करके आप backlink बना सकते है| Forums ऐसा platform होता है जहाँ लोग सवाल पूछते है और दुसरे लोग उसके उत्तर देते है| यह backlink देने के साथ-साथ traffic भी बढ़ाता है| जैसे की TrackDish फोरम
Social Media:
Social Media भी backlink बनाने का सबसे आसान तरीका है| यह backlink के साथ traffic भी देता है| इसके लिए आपको सबसे पहले अपने brand page के लिए social sites पर account बनाना पड़ता है| फिर post publish करके,उसकी link को Facebook, twitter जैसे social media platform पर डालनी होगी|
InfoGraphics करके:
आप Info Graphics करके भी backlink बना सकते है| इसके लिए आपको अपने blog पर upload होने वाली images, video या Gif images को दूसरी website जो इन चीजों को submit करने की facility provide करती है| आप वहां पर अपने blog का URL submit करके backlink पा सकते है|
YouTube से:
इस पर भी backlink बनाना बहुत आसान होता है इसके लिए आपको सबसे पहले उस account से YouTube चैनल create करना होता है जिससे अपने blog को google webmaster टूल submit किया है| इसके बाद चैनल के setting section में associate का option आता है वहाँ पर आपको अपने blog का URL submit करना होता है|
Directory Submission करके :
इसके लिए आपको सबसे पहले web directory site पर account बनाना पड़ता है| इसके बाद अपने blog का URL submit करना पड़ता है ,जिससे आपको do-follow backlink मिल जाती है|
Unique Content से :
अगर हम ऐसे content अपने blog पर डालते है जो किसी के blog पर न हो तो google आपके इस content को top position पर रखता है| इसके साथ-साथ अन्य blogger अपनी website पर इस content को link करेंगे ,जिससे आपको एक high quality backlink मिलेगा|
Article Submission Sites:
यह site आपको अपनी site पर article लिखने की facility देती है जिससे आप अपने article को publish करके URL भी add कर सकते है| ऐसा करके आप backlink प्राप्त कर सकते है|
Social Bookmarking Submission:
इस site पर आप अपने article को submit करके backlink बना सकते है| जिससे आपको backlink के साथ-साथ अच्छा traffic भी मिलता है|
आप इनमे से किसी भी तरीके का use करके backlink बना सकते है| अपने ब्लॉग या वेबसाइट की ज्यादा से ज्यादा बैकलिंक्स इंटरनेट पर बनाना एक अच्छे SEO की पहचान है। आशा है अब आपको समझ आ गया होगा की Back Links Kya hoti hai और Backlink Kaise Banaye?.
Thanks bhai aap ne acha samjaya
Aapne bahut achchi jankari di hai… Mera bhi ek blog hai jiske liye mujhe ek Backlink pradn kare sir…