अब आप अपने बिज़नेस, ब्लॉग या वेबसाइट से सम्बंधित Your Story submit कर सकते है (Guest Post)। अगर आपका नया स्टार्टअप, नया ऑनलाइन बिज़नेस है तो लोगो को अपने स्टार्टअप आईडिया के बारे में बता सकते है। और उन ब्लॉगर और वेबसाइट owners के लिए जो अभी नए नए इंटरनेट पर आये है और dofollow backlinks और traffic ढूढ रहे है। YourStory को hindihai वेबसाइट पर पोस्ट करने से लोग आपके बिज़नेस के बारे में जानने की कोशिश करेंगे।
साथ ही साथ हम उन नए लेखकों को भी मौका देना चाहते है जिन्हे लिखने का शौक है, जो अपनी लेखन कला को इंटरनेट पर डालना चाहते है। जैसे की कवि, कहानीकार, इतिहासकार इत्यादि। उन्हें हम एक अच्छी प्रोफाइल बनाकर, जिसमे उनके सोशल मीडिया और कांटेक्ट की जानकारी होगी, दुनियाँ के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
इस समय हम केवल Hindi Guest Post ही स्वीकार कर रहे है, वो भी free और सिर्फ भारत (India) के blogger या लेखकों से।
हालाँकि कुछ Indian Blog इसके लिए हो सकता है Pay भी करते हो, हम उसको भी सोच रहे है। और साल के अंत तक अपने प्रसिद्द लेखकों के लिए कुछ न कुछ योजना शुरू कर सकते है। ताकि उनकी ऑनलाइन कमाई भी शुरू हो जाये।
तो आज ही अपने स्टार्टअप की स्टोरी को हमारे साथ share करे और बताये दुनियां को की कैसे आप local for Vocal को support कर रहे है और आत्म निर्भर भारत में सहयोग कर रहे है।
कुछ सामान्य शर्ते –
हमारा उदेश्य भारत के लोगो को ऐसी जानकारी उपलब्ध कराना है, जिससे जानकारी मिले, सीखने को मिले और कमाने को मिले, एक दूसरे को आगे बढ़ाना है और #LocalforVocal को सपोर्ट करना है। आपके लेख में सकारात्मकता होना आवश्यक है. हम किसी भी तरह का नकारात्मक लेख स्वीकार नहीं करेंगे। आपके लेख की एक भी लाइन अगर इंटरनेट से कॉपी हुयी तो पूरा लेख स्वीकार नहीं होगा।
अगर आप #LocalforVocal के अंतर्गत किसी अपने बनाये गए वस्तु के बारे में सबको बताना चाहते है। तो आपका स्वागत है। हम उस Hindi Guest Post को Google में Rank कराने के लिए विशेष रूप से तत्पर रहेंगे। आइये मिलकर भारत को आत्म निर्भर भारत बनाये।