अगर आपके पास डिश ऐन्टेना इंस्टालेशन करने की जगह नहीं है, और आपके एरिया में केबल टीवी नहीं या फिर आप फ्री में लाइव टीवी चैनल्स देखने का आनंद लेना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए है।
बिना छतरी के टीवी कैसे चलाएं?
बिना छतरी के टीवी देखने के दो तरीके है। –
१. स्मार्ट टीवी ख़रीदे –
अगर आपके पास स्मार्ट टीवी नहीं है तो आपको अपना टीवी स्मार्ट में बदलना चाहिए, इसमें आप बिना छतरी केभी ज्यादातर फ्री-टू-एयर या इंटरनेट टीवी चैनल्स को लाइव देख सकते है, वो भी बिना किसी मासिक शुल्क के।
कौन कौन से चैनल्स चलेंगे? –
स्मार्ट टीवी में आप स्मार्ट टीवी के एप्लीकेशन स्टोर से टीवी स्ट्रीमिंग करने वाले ऍप्लिकेशन्स को डाउनलोड कर सकते है, जैसे कि Distro TV, RunnTV इत्यादि। Free OTT TV Channels की List आपको यहाँ से मिल जाएगी।
और फिर आप इंटरनेट से Wifi कन्नेक्टविटी के माधयम से बिना छतरी के टीवी चैनल्स को देख सकते है।
2. स्मार्ट टीवी नहीं खरीदना चाहते –
अगर आप अपने पुराने टीवी में ही बिना छतरी के टीवी चैनल्स को चलाना चाहते है तो वह भी संभव है। इसके लिए भी दो तरीके है –
फिर Free OTT बॉक्स खरीद ले –
Free OTT बॉक्स खरीदने से आपका पुराना टीवी भी स्मार्ट टीवी की तरह बन जायेगा। इसमें भी आप वाई-फाई के माध्यम से कनेक्ट करके, APK स्टोर से free ott ऍप्लिकेशन्स डाउनलोड कर सकते है। और बिना छतरी के टीवी चैनल्स का आनंद ले सकते है। इस FREEOTT बॉक्स को ही bina chatri ke setup box कहा जाता है।
FreeOTT बॉक्स के बारे में ज्यादा जानकारी यहाँ से मिलेगी।
अगर आप FreeOT बॉक्स खरीदना चाहते है, या फिर हाइब्रिड सेट टॉप बॉक्स को खरीदना चाहते है, जो Free OTT को भी सपोर्ट करते है तो यहाँ से देख सकते है। –
या वीडियो कास्ट करने वाला FTA बॉक्स खरीद ले –
स्मार्ट टीवी महंगा आता है, उससे सस्ता FreeOTT बॉक्स आता है, और उससे भी सस्ता वीडियो कास्ट करने वाला FTA बॉक्स आता है, जिसमे Mirror Cast या वीडियो कास्ट का फंक्शन रहता है। इसे भी bina chatri wala setup box भी कहते है।
Mirror Cast के द्वारा –
सेट टॉप बॉक्स में Mirror Cast की सहायता से आप सेट टॉप बॉक्स और स्मार्टफोन को एक ही नेटवर्क या Wi-Fi से कनेक्ट करके, अपने मोबाइल की स्क्रीन को टीवी पर शेयर कर सकते है। आप जो भी लाइव टीवी चैनल अपने मोबाइल पर देख्नेगे वह टीवी पर भी प्ले हो जायेगा। तो इस माध्यम से भी बिना छतरी के टीवी चैनल्स को देखा जा सकता है। इसमें स्मार्टफोन की स्क्रीन ऑन रहती है।
Video Cast के द्वारा –
अगर आपके FTA सेट टॉप बॉक्स में Mirror Cast नहीं है या फिर Mirror Cast और Video कास्ट दोनों है (जो कई नाम से आता है जैसे Tubi Cast, AnyCast , DLNA इत्यादि) तो आप Video Casting के द्वारा भी लाइव टीवी चैनल्स, यूट्यूब, और अन्य Streaming वेबसाइट का कंटेंट आप टीवी पर बिना छतरी के माध्यम से देख सकते है। इसमें आपके मोबाइल की स्क्रीन ऑन नहीं रहती है। लेकिन यह सभी ऍप्लिकेशन्स को सपोर्ट नहीं करता है।
या Mobile Casting डिवाइस को खरीद ले –
जैसा कि हम जानते है कि स्मार्ट टीवी महंगा आता है, उससे सस्ता FreeOTT बॉक्स आता है, और उससे सस्ता वीडियो कास्ट करने वाला FTA बॉक्स आता है, लेकिन उससे भी सस्ता Mobile Casting डिवाइस आती है, जो कोई कोई Mirror Cast भी सपोर्ट करती है, ये मार्किट में 500-1000 रुपये के आस पास ही आ जाती है। टीवी के पास किसी सेट टॉप बॉक्स को रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती, इस डिवाइस को डायरेक्ट HDMI पोर्ट में लगाकर बिना छतरी के टीवी चैनल्स अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन टीवी चैनल्स या ऑफलाइन मूवीज या म्यूजिक को स्ट्रीम कर सकते है।
यहाँ हमने bina chhatri bina recharge wala setup box के साथ साथ अन्य तरीके भी बता दिए है कि bina chatri ke tv kaise chalaye.
आशा है इस जानकारी से आप सतुष्ट होंगे, कृपया हमें फॉलो या सब्सक्राइब अवश्य करे।
इसे भी पढ़े –
- जाने देश के प्रथम और देश के अपने टीवी चैनल दूरदर्शन (DD-1) के बारे में
- दूरदर्शन फ्री डिश में पे चैनल को कैसे देखे?
- बिना छतरी के टीवी कैसे चलाएं?
- बिना सब्सक्रिप्शन फ्री में इंटरनेट के द्वारा सभी टीवी चैनल्स कैसे देखे?
Tags – bina chatri wala setup box, bina chatri wala set top box, bina chatri ke setup box, bina chhatri ka set top box
FAQs –
बिना छतरी का सेटअप बॉक्स कितने का है?
यह सेट टॉप बॉक्स बाजार में 900 रुपये से लेकर 2000 तक का आता है।
बिना डिश के टीवी कैसे इस्तेमाल करें?
अगर स्मार्ट टीवी है तो Free OTT का इस्तेमाल करके फ्री टीवी देख सकते है। अगर स्मार्ट टीवी नहीं है तो एंड्राइड टीवी बॉक्स खरीद सकते है।
बिना रिसीवर के टीवी कैसे चलाएं?
अगर स्मार्ट टीवी है तो Free OTT का इस्तेमाल करके फ्री टीवी देख सकते है। अगर स्मार्ट टीवी नहीं है तो एंड्राइड टीवी बॉक्स खरीद सकते है।
बिना इंटरनेट के टीवी कैसे चलाएं?
इसके लिए आप फ्रीडिश सेट टॉप बॉक्स की सहायता से बिना इंटरनेट के टीवी चला सकते है।
Comments