बीएसएनएल यानि भारत संचार निगम लिमिटिड ने फ्री टू होम सर्विस चालू की है. इस सर्विस का लाभ सभी तरह के बीएसएनएल ग्राहक उठा सकते है. चाहे वो प्रीपेड ग्राहक हो या पोस्टपेड ग्राहक.

इस सुविधा का शुभारम्भ टेलीकॉम मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद जी ने ३० मई २०१६ को किया और इस सर्विस का नाम “फ्री टू होम” दिया गया. बीएसएनएल फ्री टू होम सर्विस से अब प्रीपेड या पोस्टपेड ग्राहक अपने मोबाइल कॉल्स को अपने बीएसएनएल टेलीफोन पर फॉरवर्ड या डाइवर्ट कर सकते है. ये सर्विस अभी एक दम मुफ्त है.

BSNL Free to Home क्या है?

अगर ख़राब नेटवर्क या ख़राब मोबाइल हैंडसेट होने के कारन सही बात नहीं कर पा रहे है तो आप अपने मोबाइल कॉल्स को अपनी लैंडलाइन पर रिसीव कर सकते है.
अगर आप अपने घर के बेसमेंट में है, और वह सिग्नल नहीं है, लेकिन टेलीफोन रखा हुआ है तो आप सारी फ़ोन कॉल्स अपने टेलीफोन के माध्यम से सुन सकते है.
अगर आप मोबाइल रेडिएशन से डरते है, तो आज ही अपनी फ़ोन कॉल्स को टेलीफोन पर ट्रांसफर कर सकते है.
अगर आपका मोबाइल में बैटरी पावर ख़त्म हो जाती है तब भी आप अपने फ़ोन कॉल्स को मिस नहीं करेंगे.

बीएसएनएल की फ्री टू होम सर्विस को कैसे इस्तेमाल करे (How to use BSNL Free to Home Service):

अगर आप इस सर्विस को इस्तेमाल करना चाहते है. तो आप अपने मोबाइल की कॉल सेटिंग्स में जाइये, (अलग अलग कंपनी के मोबाइल्स में अलग अलग सेटटंग्स होती है.) कॉल सेटिंग्स में आपको “कॉल डाइवर्ट” या कॉल फॉरवार्डिंग” का ऑप्शन होंगे, जिस पर क्लिक करने पर आपको निचे दिए गए विंदू दिखाए देंगे.

  • Always divert phone calls
  • Divert phone calls when number busy
  • Divert phone calls when out of coverage area
  • Divert phone calls if not responding

आप इनमे से कोई एक विकल्प चुन सकते है, उसके बाद आप अपना लैंडलाइन नंबर डालकर ओके कर देंगे. लैंडलाइन जिस पर आपको कॉल रिसीव करना है.
तो आज ही जरूर इस्तेमाल करके देखे अगर आप बीएसएनएल टेलीफोन और मोबाइल दोनों के उपभोक्ता है. अगर आप किसी अन्य कंपनी के नंबर पर कॉल फॉरवार्डिंग करेंगे तो आपको चार्ज देना होगा.

How useful was this Hindi Hai post?

Please rate hindihai.com Post!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Tagged in: