कैश मैमोरी (Cache Memory) बहुत ज्यादा तेज ,लेकिन आकार में छोटी होती है| जिसे computer में CPU व main memory के मध्य स्थित किया जाता है और जिसका access time ,CPU की प्रोसेसिंग गति के समकक्ष होता है| कैश memory उन program व निर्देशों को अपने अन्दर अस्थाई रूप से save कर लेती है जिनका use बार-बार किया जाता है| जब भी प्रोसेसर कोई डाटा को प्रोसेस करता है तो सबसे पहले उसे कैश memory में देखता है ,जब वह file कैश memory में नहीं मिलती है तो वह बाद में प्राइमरी memory को चेक करता है| कैश memory का प्रयोग main memory व CPU की गति के मध्य 1:10 के अनुपात को overcome करने के लिए किया जाता है| यह memory static RAM से बनी होती है| यह CPU व RAM के बीच high speed buffer का कार्य भी करती है| इस memory को CPU memory भी कहते है क्योंकि यह CPU में स्थित होती है|
कंप्यूटर का पीढ़ी दर पीढ़ी विकास Generation of Computer – कंप्यूटर का इतिहास
Cache Memory Write Operation की प्रक्रिया –
इस प्रक्रिया का मतलब कैश memory में लिखने से है| यह प्रक्रिया दो प्रकार की होती है|
1. Write Through प्रक्रिया : यह अत्यधिक use की जाने वाली प्रक्रिया है ,इसमें main memory को write operation की प्रत्येक memory के साथ अपडेट किया जाता है| यदि यह विशिष्ट address का कोई वर्ड सम्मिलित करती है तब यह Write Through प्रक्रिया कहलाती है| इस प्रक्रिया का यह फायदा है कि main memory हमेशा कैश memory के समान ही data को सम्मिलित करती है|
2. Write Back प्रक्रिया : इस प्रक्रिया में केवल कैश memory ही write operation के दौरान अपडेट की जाती है| उसके बाद location को एक फ्लैग द्वारा चिन्हित कर दिया जाता है|
Operating Systems क्या है इसकी विशेषता और उपयोग जानिये
कैश मेमोरी के लाभ (Know Benifits of Cache Memory):
कंप्यूमटर प्रोसेसर को सामान्य त है रेम से डेटा पढने में लगभग 180 नैनो सेकेण्डस (1 सेकेण्डb = 1 अरब नैनो सेकेण्डो) का समय लगता है, इस समय को Memory Access time (मेमोरी एक्सेस टाइम) भी कहते है. Memory Access time (मेमोरी एक्सेस टाइम) जितना कम होता है कंप्यूटर की गति इतनी अधिक होती है| लेकिन जब यह डेटा कैश मेमोरी (Cache Memory) से प्राप्तक किया जाता है तो केवल 45 नैनो सेकेण्डइ का समय लगता है तो आप समझ ही गये होगें कंप्यूएटर और फोन में कैश मेमोरी कितनी लाभ दायक होती है कैश मेमारी की वजह से आपके फोन और कंप्यूगटर की स्पी ड काफी बढ जाती है Cache Memory का use computer की speed को बढ़ाने के लिए किया जाता है ,और यही इसका सबसे बड़ा फायदा है|
Computer Programming Language प्रोग्रामिंग भाषा क्या है?
इसे ऐसे समझते है :
मेमोरी एक्सेस टाइम Memory Access Time:
मेमोरी की एक लोकेशन को पढ़ने या लिखने में जो समय लगता है मेमोरी एक्सेस टाइम कहते है
मेमोरी साइकल टाइम Memory Cycle Time :
दो स्वतंत्र कार्यों को शुरू करने के मध्य का समय मेमोरी साइकल टाइम कहलाता है
टाइम डिले Time Delay:
दो कार्यों के मध्य टाइम डिले (पहले कार्य के खत्म होने व दूसरे कार्य को शुरू करने के मध्य का समय) भी शामिल होता है
मेमोरी साइकल टाइम = मेमोरी एक्सेस टाइम + टाइम डिले
Memory Cycle Time = Memory Access Time + Time Delay
कैश मेमोरी के नुकसान ( Problems by Cache Memory) :
कैश मेमोरी डाटा एप्लीकेशन उपयोग करने के दौरान तैयार होती है और उस एप्लीलकेशन से संबधित टैंपरेरी फाइल तैयार कर सुरक्षित कर लेती है जो आपके सीपीयू के प्रयोग में आती है लेकिन कैश मेमारी से डाटा अपने आप डिलीट नहीं होता है कैश मेमोरी का साइज बहुत ही छोटा होता है इस कारण यह जल्दीा भर जाती है और आपका कंप्यूनटर और मोबाइल हैंग करने लगता है कैश मेमारी को फुल होने से बचने के लिये कुछ समय के अंतराल पर इसे क्लीन करते रहें इससे आपके कंप्यूैटर या फोन को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा, अपनी आवश्यमकता अनुसार सीपीयू इसे तुरंत ही तैयार लेगा
विभिन्न डिवाइस पर कैश कैसे साफ़ करें? –
स्मार्टफ़ोन पर कैश कैसे साफ़ करें? –
स्मार्टफ़ोन पर कैश साफ़ करने से प्रदर्शन में सुधार और स्टोरेज खाली करने में मदद मिल सकती है। यहाँ एक सामान्य गाइड है –
सेटिंग्स खोलें: अपने स्मार्टफ़ोन के सेटिंग मेनू पर जाएँ।
स्टोरेज ढूँढें: स्टोरेज विकल्प देखें, आमतौर पर “डिवाइस केयर” या “स्टोरेज” के अंतर्गत।
कैश साफ़ करें: कैश किए गए डेटा का चयन करें और इसे साफ़ करने की पुष्टि करें। यह ऐप्स द्वारा संग्रहीत अस्थायी फ़ाइलों को हटा देगा।
iPhone पर कैश कैसे साफ़ करें? –
iPhone कैश को अलग तरीके से प्रबंधित करते हैं। इसे साफ़ करने का तरीका यहाँ बताया गया है:
सफ़ारी कैश –
सेटिंग्स > सफारी पर जाएँ।
इतिहास और वेबसाइट डेटा साफ़ करें पर टैप करें।
कैश साफ़ करने की पुष्टि करें।
ऐप कैश –
सेटिंग्स > सामान्य > iPhone स्टोरेज पर जाएँ।
वह ऐप चुनें जिसका कैश साफ़ करना चाहते हैं।
ऐप को हटाए बिना स्पेस खाली करने के लिए ऑफ़लोड ऐप पर टैप करें। डेटा वापस पाने के लिए आप इसे फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं।
Android या Android Chrome पर Clean Cache Memory –
Android डिवाइस और Chrome पर कैश साफ़ करने के लिए –
ऐप कैश – सेटिंग > स्टोरेज पर जाएँ।
Cached Data पर टैप करें और सभी ऐप्स के लिए कैश साफ़ करने की पुष्टि करें।
Chrome ब्राउज़र कैश – Chrome ऐप खोलें।
ऊपरी-दाएँ कोने में तीन बिंदुओं पर टैप करें और इतिहास > ब्राउज़िंग डेटा साफ़ करें चुनें।
समय सीमा चुनें और कैश्ड इमेज और फ़ाइलें चुनें।
डेटा साफ़ करें पर टैप करें।
Computer पर Clean Cache –
कंप्यूटर पर कैश साफ़ करने से आपका ब्राउज़िंग अनुभव तेज़ हो सकता है:
Windows Computer – सेटिंग > सिस्टम > स्टोरेज खोलें।
अस्थायी फ़ाइलें चुनें और अस्थायी फ़ाइलें चेक करें।
कैश साफ़ करने के लिए फ़ाइलें हटाएँ पर क्लिक करें।
Mac Computer – फ़ाइंडर खोलें।
जाएँ > फ़ोल्डर पर जाएँ पर क्लिक करें और ~/Library/Caches/ टाइप करें।
वे फ़ोल्डर चुनें जिन्हें आप साफ़ करना चाहते हैं और उन्हें ट्रैश में ले जाएँ।
Mac या सफारी पर Cache कैसे साफ़ करें? –
मैक उपयोगकर्ताओं और सफारी पर कैश साफ़ करने के लिए:
Clean Cache in Mac – फाइंडर खोलें।
Go > Go to Folder पर क्लिक करें और ~/Library/Caches/ टाइप करें।
वे फ़ोल्डर चुनें जिन्हें आप साफ़ करना चाहते हैं और उन्हें ट्रैश में ले जाएँ।
सफारी ब्राउज़र – सफारी खोलें।
मेन्यू बार में सफारी पर जाएँ और प्राथमिकताएँ चुनें।
एडवांस्ड टैब पर जाएँ और मेन्यू बार में शो डेवलप मेन्यू को चेक करें।
मेन्यू बार में डेवलप > खाली कैश पर क्लिक करें।
iPad पर Cache कैसे साफ़ करें? –
iPad पर कैश साफ़ करने के लिए iPhone के समान ही चरण शामिल हैं:
सफारी कैश – सेटिंग्स > सफारी पर जाएँ।
क्लियर हिस्ट्री और वेबसाइट डेटा पर टैप करें।
कैश साफ़ करने की पुष्टि करें।
App Crash Problem – सेटिंग्स > जनरल > iPad स्टोरेज पर जाएँ।
वह ऐप चुनें जिसका कैश साफ़ करना चाहते हैं।
ऐप को डिलीट किए बिना स्पेस खाली करने के लिए ऑफ़लोड ऐप पर टैप करें। डेटा वापस पाने के लिए आप इसे फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं।
Also Read –
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कितने प्रकार के होते हैं?
वर्ल्ड वाइड वेब क्या है इन हिंदी?
Comments