आज पूरी दुनिया डिजिटल होती जा रही है हर व्यक्ति कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से इन्टरनेट से कंनेक्ट है इन्टरनेट की माँग भी तेजी से बढ रही है तो इसका तेजी से दुरूपयोग भी हो रहा है बहुत से हैकर धोखाधड़ी भी कर रहे है .

हर व्यक्ति चाहता है की इन्टरनेट से पैसे कमाए तो वो ब्लॉग और वेबसाइट बनाता है और जब हम उस वेबसाइट पर जाते है तो हमें एक बॉक्स दिखाई देता है जब हम उसमे लिखे alphabet भरते है तब हम आगे की और जा पाते है वो बॉक्स ही captcha होता है जो सुनिश्चित करता है की साईट पर जाने वाला इन्सान है या कोई मशीन या स्पैम और उस वेबसाइट और ब्लॉग को सुरक्षित रखता है क्युकी इन्टरनेट की दुनिया के चोर उसमे spam डाल देते है जिससे वो साईट रैंक नहीं करती बल्कि दूसरी साईट जो हैकर की होती है रैंक कर जाती है आज पूरी दुनिया हैकर से परेशान है हैकर अपनी साईट पर traffic बनाने के लिए spam का इस्तेमाल करते है जो की comment box में अपनी link भेज देते है

इससे बचने के लिए captcha का उपयोग किया जाता है अब captcha और भी कठिन होता जा रहा है इसका उपयोग अब और ज्यादा लोग करने लगे है एक तरह से बोला जाये की captcha का हिंदी अर्थ है की एसा डिवाइस जिसकी सहायता से कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा यह जाँच की जाती है की input देने वाला human है या मशीन यह पूरी तरह स्वचालित होता है बिना human के इसे भरा नहीं जा सकता है इसलिए इसे वेबसाइट की line of defence भी कहते है |

captcha का अविष्कार :-

बार बार साईट और ब्लॉग पर हो रहे साइबर हमलो को रोकने के लिए कुछ वैज्ञानिको ने captcha का अविष्कार किया |
captcha का पूरा नाम (completely automated public turing test to tell computers and humans apart )
इसे carnegie mellon university के professor (luis von ahh, manuel blum, nicholas hopper, john langford )ने बनाया था हो रहे हैकिंग हमलो को कम करने के उद्देश से इसका अविष्कार हुआ yahoo ने सबसे पहले इसका इस्तेमाल किया और जब सुरक्षित महसुश करने लगी कंपनियां तब इसका प्रचलन बढने लगा |

captcha को सोल्व कैसे करे :-

जब हम किसी वेबसाइट पर जाते है तो हमें वेबसाइट में इंटर होने से पहले एक image दिखाई देती है | जब हम उस image में लिखे अल्फाबेट को एक box में type करते है उसके बाद ही हम उस वेबसाइट में अंदर जाने का एक्सेस पाते है क्युकी आज हर वेबसाइट captcha का इस्तेमाल करने लगी है वो register करने से पहले box को भरवाती है या किसी डाउनलोड link पर जाने से पहले box भरना पड़ता है इसे इन्सान ही भर सकता है कोई मशीन नहीं क्युकी ए image या text में होता है और ये सही से भरना होता है गलत भरने पर ए प्रक्रिया फिर से दोहरानी पड़ती है लेकिन आज कई प्रकार के captcha आ गए है जो और भी ज्यादा कठिन हो गए है |

captcha के प्रकार :-

1) alfabet captcha – इस प्रकार के captcha में दिए गए abc या digital अंक को box में भरना पड़ता है |
2) maths – इसमें आपको maths को solve करना होता है उसमे आपको जोड़ ,घटाना ,भाग ,गुणा कुछ भी हो सकता है |
3) image – इस प्रकार के captcha में आपको एक image दिखाई देगी उस image के ऊपर लिखा होगा आपको कोन सी image को पहचानना है उस image पर टिक करना है और आपको एक्सेस मिल जायेगा |
4) audio – जब आप किसी वेबसाइट में register करते है तब आपको एक audio सुनाई देता है उस audio के शब्द आपको box में भरना होता है |
5) ad injected – इस प्रकार के captcha में आपको एक ad दिखाई देगा वो कोई सा भी हो सकता वो किसी कंपनी का logo हो सकता है किसी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में हो सकता है उसे भरना होता है |
6) 3D captcha – इसमें आपको 3d image दिखाई देगी उसमे कुछ भी लिखा हो सकता है या किसी का चित्र हो सकता है उसे पचानना हे और उसका नाम लिखना है |

captcha के फायदे :-

1) वेबसाइट को ये spam से बचाता है |
2) ईमेल एड्रेस को सुरक्षित रखने में |
3) वेबसाइट को बोट्स से बचाना |
4) वेबसाइट पंजीकरण की रक्षा करना |
5) वेबसाइट को रैंकिंग दिलाने में सहायता पहुचाता है |

Google recaptcha क्या है? :-

recaptcha एक google द्वारा चलाई जाने वाली फ्री service है captcha key generator वेबसाइट को spam और उसके होने वाले गलत उपयोग से बचाता है यह captcha कोड के समान ही होता है इसके द्वारा यह पता लगाया जाता है की किसी वेबसाइट या इन्टरनेट का इस्तेमाल कोई इंसान कर रहा है या कोई मशीन |

captcha से पैसे कमाए :-

आज इन्टरनेट पर कई प्रकार से पैसे कमाए जा सकते है captcha हमारी वेबसाइट को सुरक्षित तो रखता है साथ ही हम उसे भर कर पैसे भी कमा सकते है आज कई वेबसाइट है जो captcha को भरने के पैसे देती है अगर आपकी typing अच्छी है तो आपके के लिए ये सुनहरा मोका है कुछ वेबसाइट जो पैसा देती है वो है captcha job, captcha typers |

Captcha Code कैसे बनाया जाता है?

CAPTCHA सिक्योरिटी प्लगिन जो की कई कंपनियों द्वारा बनाया गया है। लोग अपने अपने हिसाब से उन CAPTCHA सिक्योरिटी प्लगिन को अपनी वेबसाइट पर लगाते है। लेकिन मेरे हिसाब से सबसे सिक्योर CAPTCHA सिक्योरिटी प्लगिन गूगल के द्वारा है। जिसे आप नीचे दिए गए यूआरएल पर जाकर बना सकते है।

https://www.google.com/recaptcha

इस वेबसाइट पर जाकर आपको Admin Console दिखेगा, उस पर क्लिक करे फिर आपको दायी तरफ + का सिंबल दिखेगा उस पर क्लिक करे। फिर निम्नानुसार अपनी वेबसाइट के लिए ReCaptcha बनाये।

 

यहाँ आप HindiHai.com की जगह अपनी वेबसाइट का नाम डाले, और जैसे ही submit बटन पर क्लिक करेंगे आपको यहाँ इसकी दो key प्राप्त होगी। बस आपको वो दोनों के अपने ReCaptcha plugin में डालकर okay करना है।
बस हो गया काम। अब आपकी वेबसाइट जहाँ जहाँ आपने ReCaptcha Enable कर रखा है वहां वहाँ आटोमेटिक तरीके से यूजर को वेरीफाई करेगी की human है या मशीन।

इससे आपकी वेबसाइट किसी भी मशीन या कोड वाले आक्रमण से सुरक्षित रहती है।

ये भी पढ़े2Captcha से Spam रोककर कैसे कमा सकते है?


आपके प्रश्न –

कैप्चा कोड में क्या भरा जाता है?

 

कैप्चा कोड में इमेज अर्थात आकृति, अल्फाबेट्स अर्थात अक्षर या गिनती भरकर कन्फर्म किया जाता है।

कैप्चा में क्या लिखा जाता है?

कैप्चा को भरते समाये देखे की वहां क्या दिया गया है। आपको ध्यान से देखना और समझना होगा।

कैप्चा कैसे बनाया जाता है?

आप गूगल से फ्री में कैप्चा ले सकते है अगर आपने कमाने के लिए ब्लोग या वेबसाइट बनायीं है।

कैप्चा का उपयोग क्यों किया जाता है?

कैप्चा का उपयोग इसलिए किया जाता है ताकि वेबसाइट पर आटोमेटिक सॉफ्टवेयर या प्रोग्रामिंग न काम कर सके। व्यक्ति अपने दिमाग से कैप्चा को सोल्व करेगा तभी आगे जा सकता है।

Google Recaptcha कैसे बनाये?

Google रेकॉप्टचा बनाना बहुत ही आसान है, आप www.google.com/recaptcha पर जाकर ऑनलाइन बना सकते है।

गूगल कैप्चा क्या है?

Google Recaptcha का प्रयोग किसी भी वेबसाइट पर मशीनी स्पैम आक्रमण को रोकने के लिए किया जाता है।

मैं Google CAPTCHA खाता कैसे बनाऊं?

आप Google CAPTCHA वेबसाइट पर जाकर जीमेल से लॉगिन कर सकते है।

मैं Google कैप्चा कोड कैसे प्राप्त करूं?

आप ऊपर इमेज में देखे, अपनी वेबसाइट को रजिस्टर करके आपको यहाँ गूगल reCAPTCHA Site key and reCAPTCHA Secreat key मिलेगी।

मेरा कैप्चा कोड क्या है?

यह अलग अलग वेबसाइट पर अलग होता है. अकाउंट में लॉगिन करने पर अपना Google CAPTCHA कोड देखे।

How useful was this Hindi Hai post?

Please rate hindihai.com Post!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.