आज हम आपके लिए जिस लघु उद्योग फर्नीचर बिजनेस की जानकारी लेकर आए है वह फर्नीचर बनाने का बिजनेस है| फर्नीचर बनाने से मतलब होता है लकड़ी का सामान बनाना जैसे – टेबल-कुर्सी ,बेड ,दरवाजे-खिड़की ,सोफा आदि| इस बिजनेस को कोई भी व्यक्ति चाहे वह गांव का हो या फिर शहर का बड़ी आसानी के साथ शुरू कर सकता है| इस बिजनेस को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के अनुभव की जरूरत भी नहीं है जैसे कि आपको फर्नीचर बनाना आना चाहिए ,इसके लिए आप फर्नीचर बनाने वाले कारीगर को रख सकते है|
तो आइये जानते है कि इस बिजनेस को आप कैसे शुरू कर सकते है –
फर्नीचर बनाने के बिजनेस में Scope
फर्नीचर के बिजनेस को आप छोटे स्तर पर शुरू करके बड़े स्तर तक आसानी के साथ ले जा सकते है क्योकि यह ऐसा बिजनेस है जो जीवनभर चलता रहता है| इसलिए इस बिजनेस में scope ज्यादा होता है| आजकल तो फर्नीचर के बिना घर तैयार होता ही नहीं है क्योकि रसोईघर से लेकर बाथरूम तक फर्नीचर लगाया जाता है जो कि काफी महँगा होता है| इसलिए इस बिजनेस में मुनाफा भी ज्यादा होता है|
फर्नीचर के बिजनेस में लगने वाली लागत और जगह –
अगर आप गांव में रहते है और आपके पास खुद की लकड़ी है तो आप इस बिजनेस को घर पर 10 हजार से 20 हजार रूपये में ही शुरू कर सकते है क्योकि लकड़ी के अलावा आपको फर्नीचर बनाने वाले टूल की जरूरत होगी, जिसके लिए आपको थोड़ा सा पैसा खर्च करना पड़ेगा| इसके अलावा फर्नीचर बनाने के लिए आप जिस कारीगर को रखेगे उसे भी पैसे देना पड़ेंगे| अगर आप स्वयं ही फर्नीचर बना लेते है तो आपका कारीगर को देने वाला खर्चा बच जाएगा|
लेकिन अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करते है तो आपके पास फर्नीचर बनाने की फैक्ट्री डालने के लिए ज्यादा जगह या फिर कहे पूरी बिल्डिंग की ही जरूरत होगी| इसके अलावा फर्नीचर बनाने वाली मशीनों और बड़े-बड़े टूल की भी जरूरत होगी जो काफी महँगे होते है| फर्नीचर बनाने के लिए बहुत सारे कारीगर भी रखने पड़ेंगे और इसके अलावा अन्य काम के लिए भी कर्मचारी चाहिए होंगे| जब आप फर्नीचर उद्योग मशीन को बड़े स्तर पर शुरू करेंगे तो आपको अनेक प्रकार के रजिस्ट्रेशन व फर्नीचर की दुकान का लाइसेंस की जरूरत होगी जिसके लिए भी आपको पैसे खर्च करना पड़ेगा| इसलिए बड़े स्तर पर बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 5 से 6 लाख तक की पूँजी खर्च करनी होगी| इतना खर्च तब होगा जब आपके पास फैक्ट्री खोलने के लिए जमीन पहले से ही मौजूद हो, अगर जमीन नहीं है तो इससे भी ज्यादा पूँजी खर्च करनी पड़ेगी|
फर्नीचर बनाने के लिए जरुरी टूल –
जब आप फर्नीचर के बिजनेस को घर पर शुरू करते हो तो आपको कुछ जरुरी टूल है जो खरीदने पड़ते है| जो कि इस प्रकार है जैसे –
- आरी
- हथौड़ा -हथौड़ी
- मापने के लिए फीता -पेंसिल
- छेनी
- ड्रील मशीन
- कटर मशीन
- लकड़ी की सतह को प्लेन करने के लिए वुड प्लैनेर
- बेल्ट सेंडर
- स्टेपल गन
- नेल गन
- स्क्रू ड्राइवर
- अनेक प्रकार के जैक व ब्लैड
- रैकिंग बार
- बसूला
- विभिन्न प्रकार की कील
- यूटिलिटी चाकू
इनके अलावा और भी कई सामान है जिनकी जरूरत फर्नीचर बनाने में पड़ती है|
फर्नीचर बनाने के बिजनेस का रजिस्ट्रेशन
अगर आप फर्नीचर के बिजनेस को छोटे स्तर पर घर से ही शुरू करते हो तो आपको किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती है| आप फर्नीचर को ऐसे ही बनाकर बेच सकते है क्योकि गाँव में तो बहुत सारे लोग बिना किसी रजिस्ट्रेशन के इस काम को करते है|
लेकिन अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करते हो तो आपको टैक्स या GST रजिस्ट्रेशन कराना बहुत जरुरी होता है| इसके बिना आप फर्नीचर के बिजनेस को शुरू नहीं कर सकते हो| टैक्स रजिस्ट्रेशन आप इसकी आधिकारिक ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर बड़ी आसानी के साथ कर सकते है|
फर्नीचर बनाने की शुरुवात कैसे करे?
अगर अपने बिजनेस घर से शुरू किया है तो सबसे पहले छोटे-छोटे या फिर सभी प्रकार के एक-एक फर्नीचर को बनाकर रख ले ताकि आप ग्राहक या जो फर्नीचर बेचते है उन्हें अपनी तरफ आकर्षित कर सके| उसके बाद जब ग्राहक आपको order दे तब उसके दिए गए order के अनुसार फर्नीचर तैयार करे क्योकि सब की अपनी पसंद होती है और ग्राहक की जरूरत के अनुसार ही फर्नीचर बनाने पर आपकी sell बढ़ती है|
लेकिन अगर आपका फर्नीचर बनाने का बिजनेस बड़े स्तर का है तो सभी प्रकार के फर्नीचर बनाकर चाहे वह छोटे हो या बड़े ,महँगे हो या सस्ते बनाकर फर्नीचर की दुकान पर sell करते है| इसके अलावा डीलर के order के अनुसार भी फर्नीचर बनाते है|
फर्नीचर की मार्केटिंग कैसे करे?
फर्नीचर के बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हो जैसे –
- न्यूज़ पेपर
- सोशल मिडिया
- अपने आसपास की फर्नीचर बेचने वाली दुकान से कॉन्टैक्ट करके
- जो मकान बनाते है उनसे कॉन्टैक्ट करके
- विजिटिंग कार्ड के द्वारा
फर्नीचर बनाने के बिजनेस में ध्यान देने योग्य बातें –
- जब भी आप फर्नीचर बनाये तो अच्छी quality की लकड़ी का इस्तमाल करे ताकि आपके द्वारा बनाया गया फर्नीचर लम्बे समय तक चले|
- अपने कस्टमर को समय पर काम करके दे ताकि वह अगली बार भी आपके पास ही आये|
- फर्नीचर का दाम quality के अनुसार रखे|
- फर्नीचर की फिनिशिंग और चमक पर विशेष ध्यान दे ताकि वह देखने में आकर्षित लगे ,और ग्राहक उसे पहली बार में ही पसंद कर ले|
- ग्राहक की सुविधा को ध्यान में रखकर फर्नीचर बनाये|
- अपना टैक्स समय पर भरे|
- जब आप इस बिजनेस को शुरू करे तो इस बात का ध्यान जरूर रखे कि आपके आसपास पहले से कोई इस बिजनेस को न कर रहा हो|
- अपने बिजनेस की मार्केटिंग समय-समय पर करते रहे|
फर्नीचर बनाने के बिजनेस से सम्बंधित प्रश्न –
क्या इस बिजनेस के लिए Carpentry की ट्रैनिंग लेना जरुरी है?
नहीं ,आप फर्नीचर बनाने के लिए कारपेंटर को काम पर रख सकते है|
क्या फर्नीचर बिजनेस के लिए लोन मिलता है?
हाँ, आप सरकार द्वारा चलाए गए मुद्रा लोन योजना के तहत लोन ले सकते है|
फर्नीचर बनाने के बिजनेस में किन-किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है?
सबसे जरुरी डॉक्यूमेंट पहचान पत्र है जो कि आपके पास होना चाहिए, इसके अलावा पेन कार्ड ,बैंक पासबुक ,जिस जगह पर बिजनेस करना है उसके ऑथोरिटी पेपर, आय प्रमाणपत्र आदि|
क्या जो लोग छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करते है उनके लिए भी बिजनेस रजिस्ट्रेशन कराना जरुरी है?
नहीं, छोटे स्तर वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होती है, जैसे – गांव या घर से काम करने वाले|
Carpentry के बिजनेस में कितने कारीगरों की जरूरत होती है?
कारीगरों की संख्या आपके बिजनेस पर निर्भर करती है अगर आप छोटे स्तर पर काम कर रहे है तो आपको केवल एक कारपेंटर की जरूरत होगी ,लेकिन अगर आप बड़े स्तर पर काम कर रहे है तो आपको एक से ज्यादा कारपेंटर की जरूरत होगी|
फर्नीचर बनाने के लिए सबसे अच्छी लकड़ी कौन सी होती है?
टीक, शीशम, सागौन की लकड़ी फर्नीचर बनाने के लिए सबसे अच्छी होती है|
फर्नीचर बनाने के लिए लकड़ी कहाँ से मिलेगी?
आप गाँव के लोगों से पेड़ खरीद कर लकड़ी प्राप्त कर सकते है या फिर बाजार से भी फर्नीचर बनाने के लिए लकड़ी खरीद सकते है|
इस तरह से आप अलग अलग तरह का फर्नीचर डिजाइन करके कमाई कर सकते है। ज्यादा कमाने के लिए आपको अच्छे और पढ़े लिखे कारपेंटर रखना चाहिए। आप चाहे तो लेटेस्ट फर्नीचर की डिज़ाइन यूट्यूब पर देख सकते है।
आपको ये पैसे कमाने वाली वेबसाइट lostbharat.com कैसी लगी। कृपया अपना फीडबैक और सुझाव कमेंट के माध्यम से अवश्य दे। अगर आप सफल हो गए है किसी भी बिज़नेस में तो अपनी स्टोरी हमें जरूर भेजे इससे आपको मार्केटिंग का लाभ मिलेगा और अन्य लोगो को प्रेरणा मिलेगी।
Comments