Hindi Hai Blog – इस जानकारी को हम समय समय पर अपडेट करते रहेंगे और बताते रहेंगे कि अपनी खुद की वेबसाइट कैसे बनाएं? फ्री में खुद की वेबसाइट कैसे बनाएं? या क्या मैं अपनी खुद की वेबसाइट बना सकता हूं? और वेबसाइट बनाने के लिए कितना पैसा चाहिए? जैसे अन्य प्रश्नो के उत्तर हम आपको यहाँ देने की कोशिश करेंगे।

अगर आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाना चाहते है (How to create your own website?) तो यह जानकारी आपकी लिए है। वो भी बिल्कुल साधारण सिर्फ दो बिंदुओं में।

पहला स्टेप –

सबसे पहले Marginsite.com पर जाए और अपने लिए अपनी पसंद का वेबसाइट नाम अर्थात डोमेन नाम को चुने

उदाहरण के लिए अगर आपकी “सोनू किराना स्टोर ” के नाम से दुकान है तो आप sonukiranaxxx .com या .in चुने और ऑनलाइन ख़रीदे।

दूसरा स्टेप –

फिर Marginsite.com से ही कोई सस्ता सा होस्टिंग प्लान चुने और उसमे अपना ख़रीदा हुआ डोमेन डाले जिसके लिए खरीद रहे है। फिर ऑनलाइन पेमेंट करके आर्डर पूरा करे।

अब आगे क्या ? –

अब आगे का काम हम कर देंगे वो भी फ्री में। आपकी वेबसाइट का फ्री इंस्टालेशन कर देंगे अर्थात इस्तेमाल कर सकते है। पेमेंट का विकल्प भी लगाकर दे देंगे।

लेकिन अगर अपने हिसाब से डिज़ाइन करवाना है तो ?

अगर आप अपने अनुसार वेबसाइट को डिज़ाइन करवाना चाहते है तो दो विकल्प है।

1 – या तो आप पहले से बनी हुयी वेबसाइट की टेम्पलेट या थीम खरीदकर हमें दे सकते है। लेकिन टेम्पलेट या थीम इनस्टॉल करने का चार्ज अलग से लगेगा।

2 – आप अपने अनुसार वेबसाइट को डिज़ाइन करवाना चाहते है तो हमसे कांटेक्ट कर सकते है, आपकी आवश्यकता को समझकर आपको हम quotation प्रदान करेंगे।

इस तरीके से आप ब्लॉग, शॉपिंग वेबसाइट, बिज़नेस वेबसाइट अर्थात किसी भी प्रकार की वेबसाइट हमसे फ्री में प्राप्त कर सकते है अगर आपने Marginsite.com से डोमेन या होस्टिंग ख़रीदा है।

अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमें कांटेक्ट कर सकते है

Guest Post by Marginsite

ऐसी जानकारियों या Hindi me Advice के लिए Hindi Hai वेबसाइट पर समय समय पर आते रहे।

HASHTAGS – #website #वेबसाइट #site #hindi #hindihai

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Tagged in: