क्या आपके पास एक अच्छा नाम वाला डोमेन है या वेबसाइट नाम है और उससे कमाई करना चाहते है। इस ट्रिक का इस्तेमाल आप तभी करे जब आप उस डोमेन को इस्तेमाल नहीं कर रहे है। तो फ्री पड़े डोमेन से अगर कमाई हो जाये तो इससे अच्छा विचार कुछ नहीं हो सकता है। आज हम आपको बतायेगे की कैसे आप खाली पड़े डोमेन से कमा भी सकते है (Domain Parking Hindi)और साथ ही साथ उसे बहुत ही आकर्षक दाम पर पर लगा कर उसे अच्छी रेट पर बेंच भी सकते है।
आखिर डोमेन को क्यों पार्क करना चाहिए ?
(Khali Domain ko Kyu Park Karna Chahiye?)
देखिये, हर किसी के मन में कुछ न कुछ ऑनलाइन शुरू करने का आईडिया होता है पर ऐसा ही कुछ आईडिया आपको आया लेकिन आप वेबसाइट बना नहीं पाए किसी कारणवश या आपने अपना मन बदल लिया है तो ऐसी स्थिति में ये विकल्प सबसे मजबूत होता है।
मान लो, की आपने कोई एक डोमेन example.com खरीदा किसी काम के लिए, लेकिन आप वेबसाइट बनवा नहीं पाए या बना नहीं पाए तब तक आप फ्री पार्किंग पर लगा दीजिये। इससे आप विज्ञापन से भी पैसा कमाएगे। अगर सेल करना है तो अधिकतम वैल्यू लगाकर रख दीजिये। अगर किसी को आपका डोमेन पसंद आया तो आपको ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्टमेंट या पैसा एक झटके में मिल जायेगा।
डोमेन पार्क करने के क्या फायदे हो सकते है?-
(Domain Parking Ke kya Fayade hai?)
जो भी लोग आपके डोमेन पर या पेज पर आएंगे, अगर वो आपके विज्ञापन पर क्लिक करेंगे तब भी आप ऑनलाइन कमाएंगे.
और जो लोग विज्ञापन पर क्लिक नहीं करते है, बल्कि आपके डोमेन को खरीदने में दिलचस्पी रखते है तो आप अपने डोमेन को अच्छी रेट पर बेंच कर पैसा बना सकते है।
अगर आपके पास स्पेशल डोमेन है जैसे की कुछ अच्छे नाम वाला तो आप ऑक्शन भी लगा सकते है, कम्पनिया अच्छे डोमेन के लिए बढ़ चढ़ कर दाम लगाती है।
डोमेन जितना पुराना होता है उसकी वैल्यू उतनी है बढ़ती जाती है। इसलिए टिके रहे।
डोमेन पार्क करने में खर्चा कितना आता है?
(Domain Parking Kaise Kare aur Kharcha kya hai?)
देखिये इसमें केवल डोमन के हर साल का सब्सक्रिप्शन या रिन्यूअल पे करना होता है। बाकि का सब फ्री है जिसे आप यहाँ से रजिस्टर करके शुरुआत कर सकते है।
तो देखा की कैसे आप आम के आम और गुठलियों के दाम के जैसे पैसा बना सकते है। मतलब अगर आपका ऑनलाइन वेबसाइट चालू नहीं भी होती है तब भी आप कुछ न कुछ कमा सकते है। और अगर भाग्य ने साथ दिया तो अच्छी रकम हाथ लग सकती है।
आप अपने डोमेन को यहाँ फ्री में पार्क भी कर सकते है, जहाँ आप विज्ञापन और सेल से पैसा कमा सकते है।
अगर आपके पास थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट है और आप अच्छे अच्छे डोमेन या वेबसाइट के नाम सोच सकते है तो इसे आप अपना बिज़नेस भी बना सकते है। आप 5-10 डोमेन खरीद कर रख लीजिये। मेने भी 20 के आस पास डोमेन खरीद कर यहाँ लगाए हुए जिन्हे मेने बढ़ेगा इंडिया से ख़रीदा था। क्युकी बढ़ेगा इंडिया का रिन्यूअल चार्जेज हर साल उतना ही रहता है सिर्फ डॉलर प्राइस ऊपर नीचे हो तभी थोड़ा बहुत बदलता है। बाकि कंपनियों का सब जानते है की किया करते है।
पहले साल फ्री में डोमन देकर अगले साल से सारा वसूल करने में लग जाते है। खैर आप गूगल कीजिये और खुद तय करे की क्या करना है।
धन्यवाद।
सौरभ सिंह
Valsolution.com के माध्यम से Guest Post।
आपके प्रश्न कमाए नेट सेट –
डोमेन नाम से रजिस्टर करने की प्रक्रिया क्या होती है?
डोमेन को रजिस्टर करने के लिए आप Marginsite.com पर जाए। अकाउंट बनाकर जो डोमेन का नाम पसंद हो आर्डर करे। यह पेमेंट करते ही एक्टिवेट हो जाता है।
डोमेन कैसे खरीदे?
आप मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर आदि कही से भी आर्डर कर सकते। सिर्फ आपको Marginsite वेबसाइट पर जाकर अपने पसंद का डोमेन ढूढ़े आर्डर ऑनलाइन आर्डर करे।
डोमेन नाम और डीएनएस से आप क्या समझते है?
डोमेन नाम एक पता है जिसे आप ब्राउज़र पर डालकर उसे खोल सकते है। लेकिन डीएनएस डोमेन के पीछे छुपी हुयी आईपी एड्रेस होता है जो सर्वर से जुड़ा होता है।
डोमेन के पंजीयन के क्या चरण हैं बताइए?
डोमेन के पंजीयन में कोई खास चरण नहीं है बस Marginsite वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर ऑनलाइन आर्डर कर सकते है।
डोमेन कितने प्रकार के होते हैं?
डोमेन के प्रकारकी जानकारी आपको यहाँ https://blog.marginsite.com/ से मिल जाएगी
डोमेन का क्या अर्थ होता है?
डोमेन को हिंदी में नामकरण कह सकते है। लेकिन इसे वेबसाइट के सन्दर्भ में वेबसाइट का नाम कह सकते है।
Comments