अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 27 मई 2022 को दिल्ली के प्रगति मैदान में “भारत ड्रोन महोत्सव” का उद्घाटन किया| जिसमे उन्होंने ड्रोन तकनीकी को ओर अधिक बढ़ावा देने और रक्षा क्षेत्र व आपदा प्रबंधन में इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने को कहा| जिसके कारण अब ड्रोन बनाने का बिजनेस ओर बड़े पैमाने पर होगा और इस क्षेत्र में लोगों को रोजगार के अधिक अवसर भी मिलेंगे| अब आप ड्रोन का बिजनेस करके आसानी से लाखों रूपये कमा सकते है|
तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कि ड्रोन का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते है और इससे जरुरी जानकारी?
ड्रोन क्या होता है?
मानव रहित विमान (Unmanned Aerial Vehicle) को ड्रोन कहते है| यह एक प्रकार का sensors व GPS से काम करने वाला embedded system है| आसान शब्दों में कहे तो ड्रोन एक उड़ने वाला रोबोट होता है जिसे मनुष्य रिमोट के द्वारा कंट्रोल करता है| इसके माध्यम से वे सारे काम करे जाते है जो इंसानो के लिए करना संभव नहीं होते है|
ड्रोन बनाने के लिए जरुरी सामान
- 4 DC Brushless motor
- F330/F450/F550 Framr
- 4 ESC (Electronic Speed Controller)
- 6 इंच के 4 propellers
- Flight Controller and GPS
- Lipo Charger
- Transmitter and Receiver
- Lipo बैटरी 1v
- Lipo बैटरी बेल्ट
- कैमरा
- बैटरी charger
- tool kit box
ड्रोन कैसे बनाए जाते है?
वैसे तो ड्रोन बनाने की ट्रैनिंग लेकर ही ड्रोन बनाना चाहिए| लेकिन आप चाहे तो घर में ही ड्रोन बनाने का सारा सामान लेकर (जिसकी लिस्ट मैंने ऊपर दी है) आ सकते है और ड्रोन बनाकर तैयार कर सकते है| इसे बनाने के कुछ सरल step इस प्रकार है –
- सबसे पहले इसके फ्रेम को स्क्रूड्राइवर की सहायता से assemble करना है|
- अब चारों ESC को फ्रेम की PCB से सोल्डर करना है|
- इसके बाद चारों DC motors को फ्रेम की चारों आर्म्स पर स्क्रू की help से लगा दे|
- Flight Controller को फ्रेम के ऊपरी हिस्से पर लगा दे|
- इसी प्रकार Receiver और Transmitter को भी लगा दे|
- अब ड्रोन की फ्रेम के निचले हिस्से में बैटरी को लगा दे|
- अब DC motors का ESC से तथा ESC का Flight Controller से और Flight Controller का Receiver से कनेक्शन करे|
- इसके बाद Receiver को Transmitter से जोड़ दे|
- अंत में पूरे सर्किट को बैटरी से कनेक्ट कर दे|
- अगर आप चाहे तो अपने ड्रोन में GPS और कैमरे को भी लगा सकते है|
इस प्रकार आपका ड्रोन बनकर तैयार हो जाता है|
ड्रोन बनाने और उड़ाने की ट्रैनिंग कहाँ से ले?
अगर आप ड्रोन बनाकर तैयार कर लेते है तो आपको इस ड्रोन को उड़ाते भी आना चाहिए| जिसकी ट्रैनिंग भारत के बहुत सारे शहरों में ट्रैनिंग दी जाती है लेकिन मैं आपको भारत के पांच ऐसे शहरों के नाम बता रही हूँ| जो ड्रोन कोर्स और ड्रोन pilot ट्रैनिंग के लिए बहुत प्रसिद्ध है जिनके नाम इस प्रकार है –
- Indian Academy of Drones (Mumbai)
- Indians Institute of Drones (Andhra Pradesh)
- Maavan Drone Academy (Chennai)
- Aerizone (Nagpur)
- MaxTorq UAV Flight School (Chennai)
Drone license कैसे प्राप्त कर सकते है?
कुछ ड्रोन ऐसे होते है जिन्हे उड़ाने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है| इसका लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ड्रोन उड़ाने और बनाने की ट्रैनिंग लेनी पड़ती है और जो ट्रेनिंग के बाद certificate मिलता है| उसके आधार पर DGCA से लाइसेंस प्राप्त हो जाता है| पहले इसका लाइसेंस लेने में कठिनाई होती थी लेकिन अब Modi Sarkar ने लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान बना दिया है|
भारत में ड्रोन से सम्बंधित क्या नियम है?
- ग्रीन जोन में ड्रोन को उड़ाया जा सकता है|
- नैनो ड्रोन व माइक्रो ड्रोन उड़ाने के लिए UIN की जरूरत नहीं होती है| लेकिन इनके अलावा सभी प्रकार के ड्रोन को उड़ाने के लिए UIN की जरूरत होती है|
- 18 साल से अधिक आयु वाले किसी भी व्यक्ति को ड्रोन उड़ाने का लाइसेंस मिल सकता है लेकिन इसके लिए आपके पास ड्रोन कोर्स का certificate होना चाहिए|
- संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने की अनुमति किसी को नहीं है|
- नो फ्लाई जोन में पुलिस व सुरक्षाबलों के अलावा किसी को भी ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं है|
- फिलहाल ड्रोन का उपयोग सामान की डिलेवरी के लिए नहीं किया जा सकता है|
ड्रोन का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जा सकता है?
भारत में ड्रोन का उपयोग बहुत सारे क्षेत्रों में किया जाता है जैसे –
- शादियों में फोटोग्राफी के लिए
- खेतो में कीटनाशकों के छिड़काव के लिए
- राहत और बचाव कार्य के लिए
- सैन्य क्षेत्र में
- पुलिस प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों को नियंत्रित करने में
- हवाई मीटिंग में
- शूटिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए
- रेलवे क्षेत्र में
ड्रोन कितने प्रकार के होते है?
- small drone
- medium drone
- large drone
- mini drone
- micro drone
इनके भविष्य को देखते हुए सरकार भी इसके बिज़नेस को सपोर्ट कर रही है क्युकी नरेंद्र मोदी जी का सपना भारत को ड्रोन के क्षेत्र में नंबर एक बनाना है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘भारत ड्रोन महोत्सव‘ का उद्घाटन किया और कहा की – “भारत ड्रोन के लिए ग्लोबल हब बन सकता है”
भारत की जनता भी इस बिज़नेस को हाथो हाथ अपनाना चाहती है। इसका साक्ष्य आपको Drone making company in India listed in stock market से मिलेगा जिसमे लोग इन्वेस्ट कर रहे है। (यहाँ हम इन्वेस्ट के लिए नहीं कह रहे)
इसकी सफलता का दूसरा रहस्य इसमें लगने वाली Drone business startup costs भी ज्यादा नहीं आएगी। यह निर्भर करता है कि किस प्रकार का drone business है। इसलिए Drone business opportunities in India बहुत ज्यादा है। यहाँ तक की India investment in semiconductor भी जोरो पर है वो भी महामारी और russia Ukrain War के बाबजूद।
तो अगर आप भी Drone business in India में शुरू करना चाहते है तो आज ही गूगल पर सर्च करे की How to start drone manufacturing business या यूट्यूब पर देखे की How drones are made in factory. अगर आप टेक्निकल बैकग्राउंड से नहीं है तो आप Drone Trader बनकर भी कमा सकते है। इसके लिए आप Drone franchise in India पता करे। जैसे की Aarav Unmanned Systems Pvt Ltd आदि कंपनियों के बारे में जाने।
जल्दी हम इसके बारे में इसी पोस्ट में जानकारी जोड़ेगे, हमारा काम आपको बिज़नेस आईडिया देना है ताकि आप कमाए और लोगो को कमाने के साधन उपलब्ध करा पाए।
By – Sheelu Rajawat
FAQs –
ड्रोन बनाने में किस मोटर का उपयोग किया जाता है?
इसे बनाने के लिए brushless motor का उपयोग करना चाहिए|
ड्रोन कितनी ऊँचाई तक उड़ सकता है?
यह जमीं से 400 फीट की ऊँचाई तक उड़ सकता है?
ड्रोन का अविष्कार कब और किसने किया?
इसका अविष्कार सन 1915 में निकोला टेस्ला ने किया|
सबसे सस्ता drone कौन सा है?
AAA Store drone सबसे सस्ता है?
DGCA का पूरा नाम क्या है?
इसका पूरा नाम नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) है|
DGCA का क्या काम है?
यह भारत में एयरवाइनेस मानकों ,सुरक्षा संचालन तथा चालक दल के प्रशिक्षण को लागू करने ,नियंत्रित करने और पर्यवेक्षण करने का काम करता है|
UIN क्या है?
इसका पूरा नाम Unique Identification Number है| यह नंबर ड्रोन की विशिष्ट ID होती है अगर या नहीं हुआ तो आपको ड्रोन उड़ाने की परमिशन नहीं मिलेगी|
Comments