अगर आप ड्रापशीपिंग बिजनेस मॉडल के बारे में जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है यहाँ आपको पूरी जानकारी मिलेगी कि Dropshipping Kya Hai in Hindi, और Dropshipping व्यापार कैसे शुरू करें? लेकिन शुरू करने से पहले जानते है कि ड्रॉपशिपिंग बिजनेस क्या है? और ड्रापशीपिंग पैसे कैसे कमाए? लेकिन क्या आप आपको ये लगता है कि क्या मैं ड्रॉपशीपिंग कितना कर सकता हूं। बिल्कुल कर सकते है, कोई भी कर सकता है जिसके पास खुद की वेबसाइट या मार्केटप्लेसेस पर seller account है। तो फिर dropshipping एक अच्छा विचार है। अबड्रॉपशीपिंग अच्छा क्यों है? क्या यह dropshipping कानूनी है और ड्रॉपशीपिंग के बारे में आपको क्या पता होना चाहिए? बस इसी के लिए यह जानकारी आपके लिए ढूढ़ कर लाये है ताकि आप भी dropshipping business को आसानी से कर सके वो भी बिना ज्यादा इन्वेस्टमेंट के। तो चलिए पढ़ते है dropshipping business के बारे में।

Dropshipping क्या है?

Dropshopping एक e-commerce retail model है जो online store को बिना किसी भौतिक सूची के product को sell करने देता है| जहाँ हम अपने online store पर किसी दूसरे व्यक्ति के product को show कर सकते है,जब कोई customer आपके online store से उस product को खरीदता है तो आप उस व्यक्ति यानि original seller को order देकर उस product को sell कर सकते है|

Dropshipping कैसे काम करता है?

Dropshipping के काम को समझने के लिए आपको इन steps को follow करना होगा जो इस प्रकार है –

• सबसे पहले seller और dropshipper बीच एक agreement तैयार किया जाता है और उस दोनों के हस्ताक्षर होते है|

• फिर customer द्वारा ऑनलाइन order किया जाता है|

• Seller उस order को receive करता है|

• Seller द्वारा customer को यह बताया जाता है कि उनका order प्राप्त हो गया है|

• Seller यह order dropshipper को forward कर देता है|

• अब dropshipper इस order को pack करके customer को भेज देता है|

• अंत में customer अपने order किए गए product को receive कर लेता है|

Dropshipping business कैसे शुरू करे?

Dropshipping business को करने के दो तरीके है पहला अपनी स्वयं की website बनाकर उस पर dropshipping करना या फिर दूसरा तरीका है किसी famous

website के साथ मिलकर dropshipping करना| इसमें से आप कोई भी तरीका अपना सकते हो|

जब आप dropshipping का business शुरू करते हो तो आपको step by step इन बातों को follow करना चाहिए, ऐसा करने से आप dropshipping का business

आसानी से शुरू कर सकते हो|

• सबसे पहले एक ऐसा product choose करे जिसे आप आसानी के साथ dropshipping के द्वारा sell कर सके|

• अब उस product की मार्केटिंग और कीमतों की जाँच करे|

• Product को sell करने वाले supplier की खोज करे|

• अपने brand और डोमेन का ऐसा नाम रखे जिसे customer पसंद करे|

• अगर आप खुद की website बनाकर dropshipping करना चाहते हो तो अपनी dropshipping website बनाए|

• अपने product की marketing करे|

• अपने product की quality पर अधिक ध्यान दे ताकि customer का भरोसा जीता जा सके|

Benefits of Dropshipping

• अगर आप dropshipping करना चाहते हो तो आपको ज्यादा लागत की जरूरत नहीं होती है क्योकि न तो आपको inventory को manage करने की और न employee को काम पर रखने की जरूरत होती है|

• इसके कारण retail business में flexibility आती है|

• इससे उन retailers को बहुत फायदा पहुँचता है जो मौसमी कारकों या अन्य कारणों से बिक्री में उतार-चढ़ाव को देखते है|

• यह भौतिक inventory को बनाए रखने की आवश्यकता को समाप्त करता है|

• यह customer को बढ़ाने का काम करता है|

• किस भी जोखिम के बिना नए उत्पादों का परीक्षण कर सकते है|

• यह समय, पैसा और प्रयास सभी की बचत करता है|

• अगर आप dropshipping business करते हो तो आपको ज्यादा marketing करने की जरूरत नहीं पड़ती है|

• ड्रापशीपिंग कहीं से भी काम करने की संभावना को बढ़ाता है|

Dropshipping के challenges

• ड्रापशीपिंग में कम लागत और निवेश की जरूरत होती है इसलिए यह एक अत्यधिक competitive field बन गई है|

• इसमें कम कीमतों पर बेचने से आपका प्रॉफिट मार्जिन खत्म होने की संभावना होती है|

• यदि कोई customer केवल यह पता लगाने के लिए ऑर्डर देता है कि उत्पाद स्टॉक में है या नहीं है तो ऐसा करने से आपके ब्रांड को नुकसान हो सकता है|

• जब ड्रापशीपिंग सेवा पूर्ति प्रक्रिया को संभालती है, तो ऑर्डर चयन, पैकेजिंग और शिपमेंट नहीं कर सकते हो|

अगर आप ड्राप शिपिंग शुरू करना चाहते है तो आप अभी बुक करे एक –

  1. वेबसाइट का नाम अर्थात डोमेन
  2. वेब होस्टिंग
  3. फिर वेबसाइट बनाये या सस्ते में बनवाये
  4. फिर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करे
  5. वेबसाइट के प्रोडक्ट को Price Comparison Website पर लिस्ट करके कस्टमर प्राप्त करे
  6. और कमाना चालू करे। अर्थात खुद का ऑनलाइन धंधा सेट करे आज ही। किसी भी जानकारी के लिए हमें संपर्क करे। एवं वेबसाइट सस्ते में बनाने से लेकर, मार्केटिंग, लिस्टिंग और ट्रेनिंग पूरा सपोर्ट। पूरी जानकारी मिलेगी।

FAQs –

क्या Amazon पर Dropshipping business कर सकते है?

हाँ, Amazon पर Dropshipping business कर सकते है|

क्या ड्रापशीपिंग करना legal है?

हाँ, ड्रापशीपिंग करना पूरी तरह से legal है|

Dropshipping के लिए सही दृष्टिकोण क्या है?

इसके लिए सही दृष्टिकोण Protection from overselling, Market research, High-maintenance products, Strategic shipping systems है|

क्या बिना पैसे के ड्रापशीपिंग शुरू कर सकते है?

आप बिना पैसे के ड्रापशीपिंग शुरू नहीं कर सकते है क्योंकि आपके द्वारा बेची जा रही inventory को प्राप्त करने के लिए आपको एक आपूर्तिकर्ता या थोक

व्यापारी को चुनना पड़ता है| यदि आप यह काम बुद्धिमानी करते है तो कम लागतों के साथ ड्रॉपशीपिंग शुरू कर सकते हो|

ड्रापशीपिंग से पैसा कितने समय में कमाया जा सकता है?

इसके द्वारा पैसा कमाने में आपको एक साल या फिर इससे अधिक समय भी लग सकता है यह आपके काम पर निर्भर करता है कि आप इसको कितना समय देते है|

Amazon पर Dropshipping शुरू करने के लिए आपको कितने पैसे चाहिए?

उदाहरण के लिए, अगर मान लो कि Amazon पर ड्रापशीपिंग शुरू करने के लिए किसी Item की कीमत Rs.100 प्रति यूनिट बेची गई है, जबकि उस प्रोडक्ट का डीलर रेट Rs.50 है, चाहे आप कितनी भी वस्तु बेचें| मार्केटप्लेस की फीस देने के बाद भी आपको अच्छा प्रॉफिट मिल जाता है, केवल आपको कस्टमर सर्विस और ऑनलाइन मार्केटिंग पर ध्यान देना होता है।

क्या dropshipping business के लिए बीमा की आवश्यकता होती है?

हाँ, dropshipping business के लिए बीमा की आवश्यकता होती है|

अपना खुद का ऑनलाइन बिज़नेस सेट करने के लिए ऐसी ही जानकारी पढ़ने के लिए जुड़े रहे MP NIC Website के साथ। ड्रॉपशिप्पिंग के बारे में ज्यादा जानकारी यहाँ से देखे। और हिंदी में यहाँ से

How useful was this Hindi Hai post?

Please rate hindihai.com Post!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Tagged in: