आज हम आपको Event Blogging in Hindi के बारे में बताने जा रहे है जो कि कम समय में online पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है| इस blogging के द्वारा आप 2-3 महीने में ही इतना पैसा कमा सकते हो जितना आप normal blogging करके सालभर में कमाते हो|

तो चलिए Event Blogging के बारे में हम जानते है कि यह blogging क्या है? कैसे की जाती है? और इसको करके पैसा कैसे कमाया जाता है|

Event Blogging क्या है? ( Event Blogging in Hindi)

Event का मतलब होता है किसी भी प्रकार का अवसर जहाँ लोग किसी स्थान पर सामूहिक रूप से एकत्रित होकर मिलते-जुलते है| यह अवसर त्यौहार या खेल किसी से भी संबंधित हो सकता है|

इन्ही event को टारगेट करके उनके ऊपर article या post लिखना Event Blogging कहलाता है|

आप होली, दीवाली, New year, वर्ल्ड कप, ओलंपिक गेम, फीफा वर्ल्ड कप आदि event पर blogging कर सकते हो क्योंकि ये सब event blogging के best topic है जो लोग बहुत search करते है|

Event Blogging एक प्रकार का blog topic है जिसे event blog niche keyword भी कहते है| इसके अंदर अलग-अलग प्रकार के micro niche keyword होते है|

आप चाहे तो किसी स्टोर या मार्किट प्लेस की सेल, ऑफर, डील के बारे में अपना Review, Feedback, अपना अनुभव लोगो के साथ शेयर करके इवेंट ब्लॉग्गिंग कर सकते है। ये सेल फेस्टिवल हो सकते है जैसे की Flipkart’s Big Billion Days या The Great Indian Festival भी हो सकते है।

Event Blogging को start कैसे करे?

अगर आप भी Event Blogging start करना चाहते है तो आइए जानते है कि इसे कैसे step by step करे|

  • सबसे पहले उस event से related Event Blog बनाए|
  • Event का popular topic select करे जिसे लोग सबसे ज्यादा search करते हो|
  • Event Blog को सफल बनाने के लिए Keyword Research करे|
  • Event को rank कराने के लिए एक सही Domain buy करे जिसमे event का नाम होना चाहिए|
  • इस blog का setup करने के लिए आप blogging platform WordPress या Blogspot दोनों में से किसी एक को choose करे|
  • अब आपको event से related best content लिखना होगा| इसकी शुरुवात आपको event से एक महीने पहले ही करना होगी|

Event Blogging से पैसे कैसे कमाए जाते है?

Event Blogging से पैसे कमाने के लिए आप Google Adsense का use करे| इसके Ad को अपने event blog पर लगाए क्योंकि यह online पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है|

लेकिन अगर आपके पास Google Adsense नहीं है तो आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते है| इसके लिए आपको event से related product की Affiliate Marketing करनी होगी|

आप अपने Event blog पर infolink Ad का use करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है|

इसके अलावा आप अन्य Ad network के Ad अपने event blog पर लगाकर भी पैसे कमा सकते है लेकिन अन्य Ad network Google Adsense के मुकाबले बहुत कम पैसे देते है इसलिए लोग Google Adsense का use ही ज्यादा करते है|

Event Blogging का फायदा क्या है?

इस blogging का सबसे बड़ा फायदा यह है कि event के 15-20 दिन पहले से लेकर event के खत्म होने तक आपके blog पर बहुत ज्यादा traffic आता है| जिससे आपकी earning  बहुत ज्यादा बढ़ती है|

इसके अलावा आप एक ही event blog पर बहुत सारे event की post डाल सकते है| क्योंकि हमारे देश में हर रोज कुछ न कुछ त्यौहार होता ही है| इसके लिए आपको अलग-अलग blog बनाने की जरूरत नहीं है|

Event Blogging करते समय किन-किन बातों पर ध्यान दे?

  • जिस event को टारगेट कर रहे है उस पर 1 या 2 महीने पहले ही काम करना शुरू कर दे| ताकि आप उस event की छोटी से छोटी बात को सही से समझ सके|
  • सही topic का चुनाव करे जिससे आपके blog पर अच्छा traffic आए|
  • सही Blog platform का चुनाव करे जो आपकी अच्छी earning करा सके|
  • Event से related अच्छे-अच्छे content अपने blog पर डाले जिसे लोग ज्यादा से ज्यादा search करे|
  • अपने event blog पर ऐसी post डाले जो अन्य event blog पर न हो तभी आप अच्छा पैसा कमा सकते हो|
  • आपके blog पर कम से कम 50 post जरुर होना चाहिए क्योंकि जितनी ज्यादा post होगी उतने ज्यादा Alternative Keywords होगे, जिससे traffic भी ज्यादा होगी|
  • इस blog पर रोज 1 या 2 post जरुर डाले|
  • आप जिस event पर काम करना चाहते है उससे related ही Domain खरीदे| ऐसा करने से आपका SEO अच्छा होगा|
  • Backlinks जरुर बनाए क्योंकि इसके बिना आप Googal में rank नहीं ले सकते हो|
  • अपने event blog को ज्यादा से ज्यादा share करे क्योंकि share करे बिना blog पर traffic नहीं आयेगा|

Event Blogging करने के लिए कौन-कौन से Topic को choose करे?

अगर आप Event Blogging करना चाहते हो तो आपको ऐसे event का चुनाव करना होगा जो आपको ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा के दे सके| कुछ best topic इस प्रकार है –

  • Popular festival जैसे होली ,दीवाली ,क्रिसमस आदि|
  • Election
  • World Cup
  • ओलंपिक खेल
  • IPL

बेस्ट टिप्स – आप चाहे तो इवेंट ब्लॉग्गिंग के लिए त्यौहार, फेस्टिवल या उस इवेंट के नाम से वेबसाइट बना सकते है। ये सबसे उत्तम तरीका है सफल होने का।

तो दोस्तों देखा Event Blogging से आप किस प्रकार पैसा कमा सकते है| लेकिन इसके लिए आपको उसके बारे में सारी जानकारी होना चाहिए| इस blog पर 3-4 महीने तक अधिक काम करना पड़ता है क्योंकि जैसे ही event खत्म हो जाता है तो आपके blog पर traffic आना भी बंद हो जाता है| इसलिए Event Blogging करना लोग कम पसंद करते है| लेकिन फिर भी यह blogging कम समय में online पैसा कमाने का अच्छा तरीका है|

अब आज 2022 में तो ढेर सारे Event bloggers in India है। आप भी खोजिये किसी न किसी इवेंट को और बनिए इवेंट ब्लॉगर।

How useful was this Hindi Hai post?

Please rate hindihai.com Post!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Tagged in: