बिल्कुल, आपको किसी भी ऐसे विज्ञापनों पर क्लिक कभी नहीं करना चाहिए जो अविश्वसनीय प्रतीत होते है। अविश्वसनीय विज्ञापन से तात्पर्य ऐसे विज्ञापनों से है जो दिखने में जरुरत से ज्यादा लुभावने होते है, . इनसे ऑनलाइन फ्रॉड (Internet safety) किये जाने की संभावना काफी हद तक होती है। जैसे –
- किसी वस्तु का दाम, बाज़ार के दाम से बहुत ज्यादा कम होना जो की असंभव हो।
- आपको रातो रात लाखो रुपये या गाड़ी जिताने का।
- एडल्ट प्रोडक्ट या उसके बारे में
- किसी टीवी शो में आपको एंट्री दिलाने का
- फ्री सॉफ्टवेयर, फ्री मूवीज या अन्य कॉपीराइट्स मटेरिल्स को डाउनलोड करने के लिए।
ये (Fraud Advertisements) विज्ञापन किस तरह के होते है –
लिंक के रूप में –
ये आप तक Whatsapp, डायरेक्ट sms, फेसबुक, ट्विटर , या अन्य किसी वेबसाइट के द्वारा भी दिख सकते है। कभी कभी ये आपके मोबाइल पर बिना आपकी मर्ज़ी के बार बार प्रकट होते रहते है
बैनर या फ़ोटो के साथ –
यहाँ आपको ऐसे बैनर दीखते है जो ९९% तक की छूट दिखाते है या किसी महंगे प्रोडक्ट का दाम जरुरत से ज्यादा कम होना दिखाते है जैसे iphone जैसे फ़ोन का सिर्फ कुछ हज़ारो में मिलना । बैनर भी आपके मोबाइल में बिना चाहे दिखने लगते है।
वीडियो के द्वारा –
कभी कभी आपकी मोबाइल स्क्रीन पर एडल्ट वीडियो, लुभावना विज्ञापन आने लगता है जिनसे कभी कभी आपको शर्मिंदगी भी उठानी पढ़ सकती है अगर ऐसा अपनों के सामने हुआ तो।
क्या-क्या हो सकता है आपके साथ (Online Fraud) ? –
कभी कभी कुछ वेबसाइट में अलग अलग advertisement विंडो खुलती है जो कभी कभी आपके मोबाइल के background में चलती रहती है जो मोबाइल को गर्म यानि की मोबाइल की ऊर्जा और डाटा दोनों को खाते है। कुछ बैनर तो आपको लाखो डॉलर जिताने का भी भरोसा दिलाते है। फिर आपसे रजिस्ट्रेशन में पैसे भी मांगते है और उसी दौरान आपके कार्ड का डाटा भी चुराते है। अगर ये डाटा चुराने में समर्थ नहीं होते है तो ये वेबसाइटस आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुरा लेते है जिस जानकारी को वो फ्रॉड टेलिकॉलर कंपनी को बेंच देते है जो आपको ये कह कर कॉल करेंगे की वो बैंक से बोल रहे है आपकी जानकारी को कन्फर्म कराने के बाद आपको भरोसे में लेंगे ताकि आपसे आपके बैंक, कार्ड आदि की जानकारी ले सके। या फिर आपके पास सिर्फ ऐसी कॉल ज्यादा आने लगती जो आपकी औकात के हिसाब से होती है जैसे अगर आप मध्यम परिवार से है तो टीवी खरीदने या टीवी पर ऑफर, कार का ऑफर। अगर आपकी सैलरी अच्छी है और पैसा भी ठीक ठाक है तो क्रेडिट कार्ड या लोन्स के लिए।
अगर आप Internet Safety से सम्बंधित और जानकारी पढ़ना चाहते है तो जरूर पढ़े और अपने परिवार को भी शेयर करे।
Comments