क्या आप FREE Website Banana चाहते है? –

बिलकुल, अगर आप अपने नाम की या काम की वेबसाइट बनाना चाहते है तो अब चिंता की कोई बात नहीं। यहाँ इस पोस्ट में आपको बताएँगे की कैसे आप मिनटों में अपने काम की या नाम की वेबसाइट बना सकते है, फ्री वेबसाइट कैसे बनाये । और फिर आप आसानी से आगे की पोस्ट में धीरे धीरे सीख कर E-Commerce Websites, Business Websites, News Websites, NGO Websites, Social Websites, Blog Websites बना सकते है लेकिन ध्यान रखे हर वेबसाइट 5 मिनट में नहीं बनती।

हम शुरुआत उस व्यक्ति को सोचकर कर रहे है जिसे प्रोग्रामिंग की स्पेलिंग भी नहीं आती। अर्थात इसे हर कोई कर सकता है वो भी फ्री में. लेकिन जैसे जैसे आप वेबसाइट में फीचर्स और फंक्शन बढ़ाते तो फिर आप किसी डेवलपर को पे करके करवा सकते है जब भी लगे की ज्यादा जरुरत है। –

लेकिन चिंता न करे, यहाँ में आपको वेबसाइट को edit करना, अलग अलग तरह की वेबसाइट के प्रकार, वेबसाइट बनाना, वेबसाइट से कमाना, या अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाना इत्यादि आपको बतायूंगा। लेकिन वो आगे के लेखो में और हिन्दीहैहम डॉट कॉम की इसी केटेगरी पर।

वेबसाइट क्या होती है? फ्री वेबसाइट कैसे बनाये ( Website Kya hoti hai aur Kaise Banti hai?)

आप जिस भी वेब पेज को देखते है इंटरनेट पर या गूगल सर्च में जिन लिंक्स का नाम आता है वो सभी किसी न किसी रूप में वेबसाइटस ही है। जिनमे text, image और videos इत्यादि हो सकते है। हर वेबपेज प्रोग्रामिंग भाषाओं से बना होता है, लेकिन चिंता न करे आज कल वेबसाइट सॉफ्टवेयर फ्री में मिल जाते है जिनसे आप आसान से निर्देशों के द्वारा अपना खुद का वेबपेज इंटरनेट पर प्रकाशित कर सकते है।

शुरुआत करते है blogger से, ब्लॉगर Blogger)के बारे में आपको बता दू की ये (Blogger) गूगल के द्वारा आम लोगो को या सभी लोगो को फ्री में दिया गया उपहार है, जहाँ कोई भी वेबसाइट बना सकता है, यहाँ तक की उस वेबसाइट को अपना ब्रांड नाम / बिज़नेस नाम या खुद का नाम डोमेन की सहायता से दे सकते है। ब्लॉगर गूगल के द्वारा बनाया गया ब्लॉग सॉफ्टवेयर है जिसमे आपको फ्री में ऑनलाइन क्लाउड स्पेस भी मिलता है। मतलब आपको होस्टिंग (ऑनलाइन स्पेस) की जरुरत नहीं पड़ती। आप जहाँ अपने वेब पेज का नाम (Tittle), लोगो (logo), Themes बदल सकते है। और तो और आप अपनी पसंद का वेबसाइट नाम (डोमेन नाम) भी खरीद कर लगा सकते है। वो भी हम आगे आपको बताएँगे।

तो चलिए वेबसाइट या अपना वेबपेज Blogger की मदद से बनाते है सिर्फ 5 मिनट में (Free Me Website Banana Seekhe?) –

सबसे पहले आप blogger.com जाए और अपनी जीमेल या google अकाउंट से लॉगिन करे। अगर अकाउंट नहीं है तो तुरंत रजिस्टर कर ले। और फिर उसमे लॉगिन करे – लॉगिन करते ही आपको अपनी प्रोफाइल बनानी होगी जिसमे कुछ बेसिक जानकारी देनी होगी। फिर Create Blog पर क्लिक करे। अब आपके सामने एक विंडो आएंगे इसे पहले ध्यान से देखे, पढ़े और समझे. क्युकी अगर आप ये पहली बार कर रहे है तो हर चीज़ को करने से पहले अच्छे से समझना होगा ताकि आपको यहाँ दुबारा पढ़ने की जरुरत न पढ़े।

free me website kaise banaye

Complete steps according to the image.

यहाँ आपको जो करना है वो ऊपर इमेज में लिखा हुआ है, इतना करने के बाद Continue करे। जब आप view Blog पर क्लिक करेंगे तो आपको अपनी वेबसाइट का मुख्य पेज प्रदर्शित होगा। अब जो भी बदलाव अंदर करेंगे वो आपको मुख्य पेज पर refresh करने के साथ साथ दिखता जायेगा।

Website के कण्ट्रोल पैनल में (यानि की अंदर) कैसे काम करे? –

 

Blogger Control Panel – Get Free Website

1) View Blog – अपनी फ्री वेबसाइट का मुख्य पेज यहाँ से क्लिक करके देख सकते है।

——————–ये जानकारी सिर्फ उनके लिए जो ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते है। ——————–
2) New Posts – ये ब्लॉग वेबसाइट के लिए, अगर ब्लॉग बनाना है तो आप यहाँ से नई पोस्ट या आर्टिकल अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित कर सकते है।
3) All – सभी Publish और Drafts आर्टिकल की लिस्ट देख सकते है, उन्हें edit या delete भी कर सकते है।
4) Drafts – मान लीजिये, आपने आधा आर्टिकल या पोस्ट लिखा और उसे अभी आप publish नहीं करना चाहते तो save कर सकते है जिसे बाद में आप पूरा करने के बाद पब्लिश कर सकते है। उन्हें edit या delete भी कर सकते है।
5) Published – सभी Publish आर्टिकल की लिस्ट देख सकते है, उन्हें edit या delete भी कर सकते है।
6) Stats – यहाँ आप रोज के Visitors और महीने के Visitors और जब से Website बनी है तब से लेकर अब तक सभी Visitors की जानकारी देख सकते है।
7) Comments – यहाँ से आप अपने आर्टिकल या पोस्ट पर आने वाले लोगो की कमैंट्स को देख, Approve या Delete कर सकते है।

8) Earnings – ये सिर्फ “ब्लॉग वेबसाइट” पर ही Approve होगा वो भी ब्लॉग 6 महीने से अधिक पुराना और रोज के 1000 से ज्यादा Visitors होने चाहिए।
—————————————————————-

9) Pages – किसी भी वेबसाइट के लिए उसके पेज सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है। यहाँ से आप अपनी वेबसाइट के पेज बना ले जैसे – Homepage, About Us, Products / Services / Blog, Contact Us
10) Layout – यहाँ से आप अपनी वेबसाइट का डिज़ाइन बदल सकते है। आप हर तरह से करके देखे फिर view blog पर क्लिक करके देखे क्या क्या बदलवाव हुए इससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
11) Themes – यहाँ से आप चुनी हुयी थीम को बदल सकते है। या नयी थीम सेलेक्ट कर सकते है।
12) Settings – ये बहुत ही काम की चीज़ है इसके बारे में आपको details में बतायूंगा ताकि आप ब्लॉगर से एक अच्छी और सस्ती वेबसाइट बनाना सीख ले।

How useful was this Hindi Hai post?

Please rate hindihai.com Post!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Tagged in: