अगर आपके अंदर एक से ज्यादा skills है तो आप घर बैठे ही बहुत सारा पैसा कमा सकते हो और एक साथ बहुत सारी कंपनियों के लिए काम कर सकते हो| अब आप सोच रहे होंगे कि एक व्यक्ति एक से ज्यादा कंपनी में काम कैसे कर सकता है| तो ऐसा हो सकता है अगर आप एक freelancer बनकर freelancing का काम करे| तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको freelancing क्या है? और आप freelancer बनकर कैसे पैसे कमा सकते है?

Freelancing क्या है?

जब कोई व्यक्ति अपनी skill का use करके किसी कंपनी के लिए घर बैठे काम करता है और वह कंपनी उसको उस काम के बदले पैसा देती है वह Freelancing  कहलाता है| तथा जो काम करता है उसे freelancer कहते है|

जो freelancer होते है वे कंपनी के employee नहीं होते बल्कि एक contractor होते है जो पैसा लेकर एक निश्चित समय के अंदर कंपनी को काम करके देते है|   ये एक से ज्यादा कंपनी के लिए काम कर सकते है|

 Freelancer की वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाए?

वैसे तो freelancing की job के लिए बहुत सी वेबसाइट उपलब्ध है जहाँ पर आप अपना अकाउंट बनाकर काम शुरू कर सकते है| लेकिन मैं आपको सबसे भरोसेमन्द व popular वेबसाइट Upwork पर अकाउंट बनाकर बताऊँगी|

  • सबसे पहले इसकी वेबसाइट https://www.upwork.com/ पर जाकर sign up पर क्लिक करे|
  • अब I’m a freelancer ,looking for work के option पर क्लिक करके Apply as a Freelancer पर क्लिक करे|
  • इसके बाद आपके सामने अगला वेब पेज open हो जाएगा|
  • यह पर अपना नाम ,ईमेल एड्रेस ,पॉसवर्ड और country का नाम डालकर agree के option पर टिक करके create my account पर क्लिक कर दे|
  • अब आपके ईमेल एड्रेस पर verification code आएगा उसे verify कर ले|
  • इस प्रकार आपका अकाउंट बन जायगा इसे log in करके अपनी profile बना ले|

Freelancing से पैसे कैसे कमाए?

जब आपका अकाउंट बन जाये  तो अपने skill के आधार पर अपनी एक अच्छी सी profile बनाकर अपने काम के बारे में पूरी जानकारी दे और अपनी प्रोफाइल में यह भी डाले की आप एक प्रोजेक्ट का कितना चार्ज करेंगे या फिर प्रति घंटे काम का कितना पैसा लेंगे| जब आपका क्लाइंट आपकी प्रोफाइल को देखेगा तो वह  आपको प्रोजेक्ट देगा और एक निश्चित समय में काम करने को कहेगा| जब आप उसका काम करके दे दोगे तो वह आपको आपके बैंक अकाउंट नंबर पर पेमेंट कर देगा| इस प्रकार आप freelancing से पसे कमा सकते है|

Freelancing की website कौन-कौन सी है?

  • Upwork
  • Freelancer
  • WorknHire
  • Guru
  • Freelancer India
  • Truelancer
  • Fiverr

FAQs –

Freelancer क्या काम करता है?

Freelancer घर पर रहकर ही किसी भी कंपनी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन काम करता है|

Freelancing में किन-किन क्षेत्रों में जॉब की जा सकती है?

इसमें  writing, photography, designing, translation, social media management, counseling, marketing, video editing, data entry, programming आदि किसी की भी जब की जा सकती है|

फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए?

नौकरी करने से अच्छा कई गुना है घर बैठे फ्रीलांसिंग से पैसे कमाना। आपको बस फ्रीलांसिंग वेबसाइट ज्वाइन करनी होगी और प्रोजेक्ट लेकर उसे निश्चित समय पर पूरा करे।

फ्रीलांस राइटिंग कैसे करें?

आप फ्रीलांसर वेबसाइट ज्वाइन कर सकते है। यार फिर आप अपनी रूचि के हिसाब से ब्लॉग या वेबसाइट को चुने और उन्हें अपने लेखन कला के बारे में बताये। निश्चित ही वो आपको अपने बजट के हिसाब से अपनी वेबसाइट पर कंटेंट राइटिंग के लिए चुन लेंगे। जैसे की अभी महापुराण वेबसाइट पर कंटेंट राइटिंग के लिए लोगो की आवश्यकता है।

फ्रीलांसर जॉब क्या होता है?

अपने हुनर या अपने अंदर की काम करने की कला या अनुभव का इस्तेमाल कर अन्य कम्पनियो का काम घर बैठे करना फ्रीलांसर जॉब होता है।

फ्रीलांसर जॉब क्या होता है?

Freelancer वो व्यक्ति होते हैं जो घर बैठे काम करके पैसे कमाते हैं, जब कोई व्यक्ति घर से ऑनलाइन या ऑफलाइन काम करता है तो उसे हम Freelancer कहते हैं. आप भी फ्रीलांसर बन सकते है आप क्या काम कर सकते है इंटरनेट पर उस हुनर की प्रोफाइल बनाये।

How useful was this Hindi Hai post?

Please rate hindihai.com Post!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Tagged in: