आज आपको में बहुत ही जरुरी जानकारी देना चाहता हु, चाहे आप इंटरनेट पर कोई बिज़नेस करते हो या लिखते हो, अगर आपका बिज़नेस है तो उसे आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते है, और ब्लोग्स या वेबसाइट है तो आप ज्यादा से ज्यादा कमा सकते है.
Google Adwords क्या है Hindi?
गूगल एडवर्ड्स (Google Adwords) :
गूगल एडवर्ड गूगल की विज्ञापन सर्विस है जिसमे कोई भी व्यक्ति अपने बिज़नेस का विज्ञापन दे सकता है. आपने अक्सर देखा होगा की जब भी आप कोई वेबसाइट या ब्लॉग पर जाते है तो वह पर साइड में विज्ञापन चलते नज़र आते है उन विज्ञापन के ऊपरी कोने में लिखा रहता है की “ads by Google”. ये वही विज्ञापन है जिन्हे किसी व्यक्ति या बिज़नेस के मालिक ने अपने बिज़नेस का प्रचार करने के लिए गूगल एडवर्ड से विज्ञापन प्रचारित किया है.
सबसे अच्छी बात यह है की बिज़नेस मालिक को एडवर्ड का तभी भुगतान करना होता है, जब कोई उसके विज्ञापन पर क्लिक करता है. ये बात तो आप अच्छी तरह से जानते की हर कोई विज्ञापन पर ऐसे ही क्लिक नहीं करता जब तक की विज्ञापन उसके मतलब का या फायदे का न हो. इसलिए अगर आप अपनी वेबसाइट या बिज़नेस को इंटरनेट पर ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचना चाहते है तो गूगल एडवर्ड्स से अच्छी कोई चीज़ नहीं है, आज ही आप अकाउंट बना सकते है. ये विज्ञापन कई तरह के होते है, जैसे बैनर के रूप में, स्पोंसर लिंक्स के रूप में, या एनीमेशन या वीडियो के रूप में भी.
जानकारी विस्तार से पढ़े
You can create account of Google Adwords / Google Ads Registration.
Google Adsense ऐडसेंस क्या है? Hindi –
गूगल ऐडसेंस (Google Adsense) –
गूगल एडवर्ड के जानने के बाद आपको गूगल ऐडसेंस के बारे में बताते है, आपको की लगता है की गूगल ऐडसेंस साड़ी वेबसाइट या ब्लोग्स पर कैसे आ जाता है, तो आपको बता दे वो ऐसे ही नहीं आता. मान लो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप गूगल ऐडसेंस के रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते है, ध्यान रहे आपकी वेबसाइट ६ माह पुरानी हो, कोई भी वेबसाइट की सामग्री आपकी अपनी हो, जैसे लिखा हुआ, फोटोज आदि, ऐसा न हो की आप कही से कॉपी और पेस्ट कर रहे हो. अगर ऐसे करंगे तो अकाउंट बंद कर दिया जायेगा.
अब आप अपने एक्टिव अकाउंट से गूगल ऐडसेंस का कोड अपनी वेबसाइट पर लगाएंगे तो आपके वेबसाइट की सामग्री से मिलते जुलते विज्ञापन आपकी वेबसाइट पर दिखने लगेंगे. ये वही विज्ञापन होते है जिन्हे एडवर्ड द्वारा बिज़नेस का प्रचार किया जाना होता है. इसमें आपको तभी कमाई होती है जब कोई इन विज्ञापन पर क्लिक करता है. पर ध्यान रहे विज्ञापन पर क्लिक आपके द्वारा न किया गया हो, आपका एक क्लिक आपका अकाउंट बंद करवा सकता है.
और भी बहुत साड़ी शर्ते है जिन्हे आपको गूगल ऐडसेंस की वेबसाइट से ध्यान से पड़ना चाहिए. जब आपको लगे की आप तैयार है तभी कोड का इस्तेमाल करे. क्युकी आपकी एक गलती जिंदगी भर के लिए गूगल ऐडसेंस से दूर रख सकती है.
You can create an account of Google Adsense Registration.
Google Adsense से Paise कैसे कमाए?
एडसेंस की कमाई निम्न बातो पर निर्भर करती है –
- आपकी साइट पर कितने लोग आते है
- आपकी साइट पर किस देश से कितना traffic है
- अमेरिका (USA) के traffic से सबसे अधिक कमाई होती है
- और सबसे महत्वपूर्ण बात की आपकी साइट किस category की है उदहारण के लिए Finance, Smartphones, Personal Development, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन आम तौर पे फाइनेंस के बारे मे वेबसाइट की earning ज्यादा रहती है .
Google Adsense से घर बैठे पैसे कमाने Ke Niyam और शर्तें –
कभी भी अपने आप विज्ञापन पर क्लिक न करें , कुछ चेक करने के लिए भी नहीं .
अपने दोस्तों या जानने वाले को भी विज्ञापन पर करने के लिए न कहें.
किसी और एडवरटाइजिंग नेटवर्क का ऐसा विज्ञापन न लगाएं जिसे Adsense Approve न करता हो
गूगल ऐडसेंस के अनुसार हर पेज पर ३ विज्ञापन ही होने चाहिए इससे ज्यादा न लगाए.
गूगल ऐडसेंस कुछ खास तरह की वेबस्इट्स को लिंक करने के लिए सख्त मन करता है जैसे गेम या एडल्ट वेबसाइट.
कभी भी विज्ञापन को वेबसाइट पर ऐसे न लगाए की लोग उसे गलती से क्लिक करे.
Click Bombing से बचें इसके बारे में आगे की पोस्ट में विस्तार से बतयुंगा.
मुझे उम्मीद है की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी, आप इस पोस्ट को फेसबुक या ट्विटर पर जरूर शेयर करे.
विनम्र निवेदन : अगर आपको हिंदी में लिखने का शौक है, दुनिया को कुछ बताना चाहते है जैसे कोई कहानी, कोई जानकारी तो हमें भेज सकते है. हम चुने हुए लेखो को यहाँ प्रकाशित करेंगे. वो भी आपकी प्रोफाइल और वेबसाइट लिक के साथ.
Comments