हमारे देश में हिंदी blogs पर काम करने वाले blogger बहुत कम है लेकिन Google ने हिंदी blogs को बढ़ावा देने के लिए एक नया Tool launch किया है जिसे Google Question Hub कहते है|

यह बिल्कुल free tool है| इस प्रकार का free tool हिंदी blogger के लिए पहले उपलब्ध नहीं था| इस tool की help से उन topics के बारे में आसानी से पता लगाया जा सकता है जिसे user google में सबसे ज्यादा search करते है|

तो आइए जानते है Google Question Hub tool Kya hai? और Google Question Hub Kaise Kaam Karta hai और Google Question Hub tool से अपने Hindi Blog को Famous करे।

 गूगल क्वेश्चन हब क्या है? – Google Question Hub Kya Hai?

यह tool मुख्यतः bloggers के लिए बनाया गया है जिसका उद्देश्य user के उन सवालों का जवाब देना है जिसे वे google पर सबसे ज्यादा search करते है| इस tool से blogger को यह पता चलता है कि user किन topics को ज्यादा search करते है ताकि blogger उन्ही topic पर article लिख सके|

क्योंकि इस tool को launch हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है इसलिए यह पूर्णत: विकसित नहीं है| भविष्य में इसमें बहुत से feature ओर add किये जा सकते है|

 गूगल क्वेश्चन हब की शुरुआत कब और क्यों की गई? (Google Question Hub Kab Shuru Hua? ) –

Google Question Hub Tool को 14 दिसम्बर 2018  में Delhi के Pullman hotel में launch किया गया था| जिसमे 400 से ज्यादा Bloggers व YouTuber ने अपना योगदान दिया|

इस tool की शुरुआत इसलिए की गई ताकि blogger को user द्वारा सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले questions के बारे में आसानी से पता चल सके और वे user के इन सवालों के जवाब सही तरीके से दे सके|

गूगल क्वेश्चन हब को ज्वाइन कैसे करे? (Google Question Hub ko Kaise Join Kare?)

इसे join करने के लिए आपको कुछ steps follow करनी होगी जो इस प्रकार है-

  • सबसे पहले google.com पर Google Question Hub par Register करे|
  • दो option सामने आएंगे login व signup के|
  • Sign up के option में Express Your Interest To Use Question Hub Here पर click करे|
  • अब आपके सामने Email inbox open होगा जिसमे Email send का option आएगा|
  • जिसमे अपना पूरा नाम, email तथा website link add करके question hub के email पर send करना होगा|
  • Email भेजने के कुछ दिन बाद Question Hub में sign up करने के लिए एक email आएगा,जिससे आप Question Hub में account बना सके|

गूगल क्वेश्चन हब टूल को कैसे इस्तेमाल करे ( Google Question Hub Tool ko Kaise Istemaal Kare?)

Question Hub का use करना बहुत ही आसान है| इसके लिए सबसे पहले इसे अपने email और password का use करके login करना होगा|

इसके बाद Question Hub के home page पर Add Question पर click करके question add कर ले| फिर question के side में उपस्थित Answer button पर click करे|

अब अपने article का link submit करे| इस प्रकार आपके question का answer submit हो जाएगा| इस तरह आप Question Hub का use कर सकते हो|

गूगल क्वेश्चन हब टूल कैसे काम करता है? ( Google Question Hub Kaise Kaam Karta Hai?)

जब कोई user अपने question का answer google में search करता है तो वहाँ पर एक feedback का option आता है| जहाँ पर अपने question को paste करते है|

जब कोई user इस feedback के box में अपने question को type करके submit करता है तो यह question, Question Hub tool में add हो जाता है|

आप एक बार में 5 question को एक साथ add कर सकते है तथा इसके साथ आपके पास 100 question का एक quota भी रहता है| आप जैसे-जैसे अपने question को submit या reject करेगें ,वैसे-वैसे आपका quota पूरा होता जाएगा|

Question Hub tool सभी questions को अलग-अलग categories में बांट देता है जिससे blogger को answer देने में आसानी हो| ऐसा करने से user category के अनुसार या फिर keyword के द्वारा भी अपने question का answer search कर सकता है|

तो इस प्रकार से Question Hub tool कार्य करता है|

Google Question Hub के Benefit क्या है?

  • इस tool की help से user के questions को आसानी से solve कर सकते है|
  • Blogger को article लिखने के लिए बहुत से topic मिल जाते है|
  • इस tool की help से आप अपने blog के traffic और SEO rank को बढ़ा सकते है|
  • इस tool की help से Blogger अपने content की quality को भी बढ़ा सकते है|
  • इसकी help से ऐसे keyword का data मिलता है जो google पर पहले मौजूद नहीं होता है|

Google Question Hub के महत्वपूर्ण Option –

Question Hub tool में use होने वाले महत्वपूर्ण option निम्नानुसार है :-

  • Topic : इस option की help से आप question के topic select कर सकते है|
  • Questions : इस option की help से आप जितने भी topic है उसके question select कर सकते है| यहाँ पर सभी questions  की list show होती है और आप यहाँ पर सभी question के answer देते हो तथा जिनके answer नहीं देने है उन्हें reject भी कर सकते हो|
  • Send Feedback : अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप इस option की help से Question Hub की team से संपर्क कर सकते है|
  • History : इस option की help से आप उन question को देख सकते है जिनके आपने answer दिए है और जिन्हें आपने reject किया है|
  • Question Count : इस option की help से आप अपने द्वारा add किये गये question को देख सकते है और track भी कर सकते है|
  • See Question : इस option में आप add किये सभी questions को एक साथ देख सकते है|
  • Setting : इस option की help से आप primary language व question language को बदल सकते है , activity व history को delete कर सकते है ,account को reset कर सकते है ,अपनी सभी activity को CSV file से export ,download और save भी कर सकते है|

तो दोस्तों अब आप अच्छे से समझ गये होंगे कि Google Question Hub tool होता क्या है और इसे join कैसे करते है? इसलिए इस जानकारी का लाभ उठाकर इस tool को join जरुर करे|

How useful was this Hindi Hai post?

Please rate hindihai.com Post!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.