गृह क्लेश क्या है, जैसे की घर मे हर छोटी बात का बड़ा हो जाना, उस पर मनमुटाब व झगड़ा हो जाना. एक दूसरो पर शक करना या भरोसा ना होना. ऐसे बहुत से कारण होते है जो हसते खेलते परिवार को परिवार नही रहने देते.

वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ चल रहा है तो नीचे दी गई चीज़ो मे ज़रूर सुधार करे. तो अगर आप भी गृह क्लेश के कारण परेशान है तो पहले इनके कारण ढूढ़ते है फिर समाधान –

वैवाहिक जीवन में कलह / दांपत्य जीवन में तनाव / Pati-Patni me Kalesh –

अगर किसी इंसान के वैवाहिक जीवन में कलह है, तो समझो उसके पास जिंदगी की कितनी भी सुख देने वाला समान हो, पैसा हो लेकिन जिंदगी नर्क से कम नहीं होती।

लेकिन अगर आप इस कलह को दूर करने के लिए पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु मंत्र या क्रोध निवारण मन्त्र ढूढ रहे है तो इससे कुछ नहीं होने वाला। क्युकी उससे होता तो होगा लेकिन उसके नियम पालन आप नहीं कर सकते है। क्युकी हर मंत्र या तंत्र के अपने कुछ नियम कायदे होते है। इसलिए हम वास्तुशास्त्र के हिसाब से कुछ साधारण से पति पत्नी में प्यार बढ़ाने के उपाय हिंदी में बताएँगे, आप पहले इस्तेमाल करे फिर विश्वास करे.

Pati Patni के बीच Jhagde खत्म करने के उपाय –

वेवाहिक जीवन मे क्लेश बड़ा कारण है आपके बेडरूम का ठीक ना होना. और बेडरूम मे सबसे खास है आपका बेड जैसे :
बेड आपका टूटा हुआ नही होना चाहिए.

  • कभी भी बेड के ऊपर खाना नही खाना चाहिए. अगर हो सकते तो खाने पीने की चीज़ो को दूर ही रखे.
  • बेड पर कभी भी गंदा तकिया या बेड शीट ना इस्तेमाल करे. हो सके हर सुबह धुला हुआ बेडशीट बदले.
  • बेड पर ज़्यादा कपड़े ना डाले, हमेशा सॉफ सुधरा और बिना सलवट के होना चाहिए, जैसे की बेडशीट पर अभी आपने प्रेस(स्त्री) की हो.
  • घर के किसी और सदस्य (ख़ासतौर से मा, वाप, बहन या भाई) को किसी जोड़े का (पति-पत्नी) का बेड कदापि इस्तेमाल नही करना चाहिए.
  • किसी भी बात को ज्यादा तूल न दे। इग्नोर करे और हर बात को प्रकृति का नियम या नियति समझे। असंतुष्टि क्रोध का सबसे बड़ा कारण है जबकि संतुष्ट कोई भी नहीं होता।

धन की कमी या आर्थिक तंगी / Paise ki Tangi –

घर में पैसे की तंगी का होना भी गृह क्लेश का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। वास्तुशास्त्र के द्वारा हम आपको बताएँगे की कैसे पैसे की तंगी दूर करे। वास्तुशास्त्र में धन की कमी के बहुत ही आसान उपाय है जिन्हे आप फॉलो करेंगे तो आपकी आर्थिक तंगी निश्चित ही दूर होगी।

Dhan ki Kami / पैसे की तंगी या आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय –

सभी घरों में कोई टूटी-फूटी वस्तु होती ही है, लेकिन फिर भी उन्हें फेंकने की बजाए घर के किसी कोने में रख दी जाती है। ऐसे चीजें न सिर्फ घर की सुंदरता बिगाड़ती हैं, बल्कि देवी लक्ष्मी को नाराज भी करती हैं। यदि आपके घर में इन में से कोई सामान है तो ये आपके दुःखों का कारण बन सकता है, क्योंकि जिस घर में यह सामान होता है, वहां देवी लक्ष्मी निवास नहीं करती। जैसे की – टूटे फूटे बर्तन, पुराने घड़े, पुराने दीपक आदि

  • घर के किसी भी कोने मे अगर टूटे हुए काँच का टुकड़ा पड़ा है तो आर्थिक समस्या तो होगी ही साथ ही साथ परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे पर शक करके झगड़ा करेगे.
  • अगर आपके घर मे किसी भी तरह की टूटी तस्वीर पड़ी है तो ज़रूर उसे सही कराए या घर से हटाए. टूटी तस्वीर आपके अच्छे समय को बुरे समय मे बदल देती है. मतलब आपके पास सिर्फ़ दुर्भाग्य ही रहेगा.
  • अगर आपके घर मे कोई भी टूटा दरवाजा या खिड़की है तो जो ज़रूर उसे सही करवाए या बदलवाए. क्यूकी इससे सकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर प्रवेश नही करेगी. जो की ग्रह क्लेश पैदा करेगा. सकारात्मक ऊर्जा आने दे और नकारात्मक ऊर्जा रुकने ना दे.
  • घर का फर्नीचर टूटा नही होना चाहिए और सही दिशा मे होना चाहिए
  • अगर आपके घर मे कोई घड़ी टूटी पड़ी है या खराब पड़ी है तो आपका कोई भी काम समय पर नही होगा. आप अपना और दूसरो का समय वारवाद करने मे हमेशा फर्स्ट रहेगे जो की किसी की हसी का कारण या आपकी दुर्धटना को बुला सकते है.
  • अपना वजट हमेशा से बनाकर रखे। खर्चो पर कण्ट्रोल रखे। और किसी आपात समस्या से निपटने के लिए धन का एक हिस्सा सुरक्षित रखे।

कॅरियर समस्या (Naukri me Badha) –

नौकरी या जॉब में समस्या भी आजकल गृह कलेश का तीसरा सबसे बड़ा कारण है। लोग नौकरी या जॉब से चिढ कर घर आते है और गुस्सा या क्रोध अपने परिवार पर निकालते है। जॉब की परेशानी के उपाय भी आपको वास्तुशास्त्र में मिलते है। जो आपकी नौकरी में रुकावट या नौकरी में वाधा को दूर करते है।

नौकरी या Job Bachane ke Upaye –

  • अगर आपके या छात्रों के बेग मे टूटा हुआ पेन पड़ा हुआ है तो आप पढ़ने व् समझने मे कमजोर रहेगे. अगर ऑफीस मे पड़ा हुआ है बंद पेन तो आपका कॅरियर ख़तरे मे है या आप सही से काम नही कर पाएगे.
  • अगर आपके पास कोई खराब इलेक्ट्रॉनिक्स समान पड़ा है तो हटाना ना भूले ये आपके अंदर नकारात्मक ऊर्जा को भरता है.
  • सुबह ऑफिस जाते समय नेगेटिव न्यूज़ न देखे, हो सके तो भजन सुनकर निकले।

और अंत मे सबसे ज़रूरी और ध्यान देने योग्य बात –

आपने देखा होगा की ज़्यादातर घरो मे ज़्यादा से ज़्यादा भगवान के फोटो, और मूर्तिया रखी जाती है, और जैसे ही कोई फोटो पुरानी होती है या मूर्ति पुरानी होती है उसे घर के बाहर ही छत के किसी कोने मे रख देते है ये ऐसे ही है जैसे की मा-बाप के बुडे और पुराने हो जाने पर उनको कोने मे रखना, तो क्या वो आपको आशीर्वाद देंगे ?? क्या उनसे सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी, नही ना .

तो ध्यान रखे. फोटो या मूर्ति के पुराने या खंडित हो जाने पर उसे पंचतत्व मे विलीन करा दे.

पंचतत्व क्या है?

जल, धरती, अग्नि, आकाश, वायु, ??
जल : जल मे विसर्जन कर दे,
धरती : धरती मे समाधि बना कर समाहित कर देना
अग्नि : हवन् या दाह संस्कार कर दे.
आकाश या वायु : दाह संस्कार के बाद सकारात्मक ऊर्जा वायु के द्वारा आकाश मे चली जाती है. और आप पुण्य के भागी होती है.

क्या आपको पता है कि हमारे घर में रोज लड़ाई क्यों होती है? इसका एक ही उत्तर है अज्ञानता। जैसे ही आप श्री हरि के बारे में जानना शुरू करते है आपको ये चीज़े छू भी नहीं सकती। फिर आप अपने जीवनकाल में कभी भी गृह क्लेश निवारण यन्त्र या गृह क्लेश मिटाने के उपाय ढूढ़ ही नहीं सकते।

सौ बात की एक बात –

श्रीमद भगवद गीता, श्री भगवान् की वाणी को जैसे भी समय निकले उसे पढ़े। अगर पढ़ने का समय नहीं है तो ऑडियो बुक या MP3 डाउनलोड करके फ़ोन से सुने। आप खुद बदलेंगे, तो दुनियां अपने आप बदल जाएगी।  अगर आप इससे आगे जाना चाहते है तो आपको जीवन में एक बार श्री वशिष्ठ मुनि द्वारा रचित। श्री योग वशिष्ठ अवश्य पढ़ना सुनना चाहिए।
इसमें श्री वशिष्ठ मुनि गुरुदेव द्वारा भगवान् श्री राम को दिया गया अथाह ज्ञान और उनका संवाद है। यही सत्य ज्ञान है। जैसे मधु मिश्रित खीर।

 


FAQs –

घर में कलेश होता है तो क्या करना चाहिए?

जो व्यक्ति कलेश को धारण करता है उससे जरुरी हो तभी बात करे। उसकी अच्छाइया ढूढ़े और उन्ही के बारे में बात करे अगर बात करना भी पड़े तो। क्युकी अहंकार और अज्ञानता के कारण क्लेश होता है। अहंकारी व्यक्ति को आप समझा नहीं सकते। और अज्ञानी को ज्ञानी नहीं बना सकते।

हमारे घर में रोज लड़ाई क्यों होती है?

अहंकार और अज्ञानता के कारण क्लेश होता है। अहंकारी व्यक्ति को आप समझा नहीं सकते। और अज्ञानी को ज्ञानी नहीं बना सकते। अपने ज्ञान को बढ़ाते रहे। आपका चित्त शांत होते है आपके विपरीत लोग भी शांत हो जायेगे। ये अहंकार सामने वाले को ऐसा जरुरी नहीं। आप भी इससे ग्रसित हो सकते है।

गृह क्लेश क्या होता है?

सिर्फ अपने आप को ही सिद्ध करने की होड़ करने से गृह क्लेश होता है। शांत रहकर सामने वाले की बात सुने और उन बातो को अपने कर्तव्य के अनुसार उसी प्रकार धारण करे जैसे हंस पानी छोड़कर दूध पी लेते है। अगर कोई बात आपके अनुकूल नहीं है तो जबाब देने की बजाय भगवान् की लीलाओ को याद करे।

How useful was this Hindi Hai post?

Please rate hindihai.com Post!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.