हमारा उदेश्य आपको कमाने का तरीका बताने का तो है ही साथ ही साथ आपको ये भी बताएँगे की कैसे आप उस कमाई हुए पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करे तो आपकी ये मनी सुरक्षित रहेगी फिर वो चाहे शेयर बाजार हो, म्यूच्यूअल फण्ड (SIP) हो या बीमा (Insurance) पालिसी हो। आज आपको बताएँगे HDFC Life Sanchay Plus in Hindi

एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस के बारे संक्षिप्त जानकारी –

एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस भी एक नार्मल बीमा पालिसी की तरह है अर्थात बीमा के नियम एवं शर्तो के अनुसार आपको मिलने वाली या लौटने वाली रकम सुनिश्चित या गारंटी के साथ होगी। इस पालिसी में बाजार का प्रभाव नहीं है। अर्थात ये बाजार से जुडी (Market linked) पालिसी नहीं है। जब आप एचडीएफसी के बीमा एजेंट के सामने बैठेंगे तो वो आपको आराम से बता सकता है की आपको क्या क्या भविष्य में और कैसे कैसे मिलेगा।

लेकिन फिर भी आगे में इसके बारे में जरुरी जानकारी दूंगा क्युकी इस पालिसी को लेने के समय आपको 4 ऑप्शन चुनने को दिए जायेंगे सिर्फ आपको उनको समझना है और अपनी जरुरत के हिंसाब से चुनना है। ये कोई राकेट साइंस नहीं है आप आराम से समझ सकते है।

एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस के बारे में अधिक जानें और पता करें कि क्या आप इस योजना को अपने बीमा और निवेश पोर्टफोलियो में जगह देना चाहिए या नहीं।

अन्य जानकरी –

  • पालिसी टर्म – मतलब पालिसी ख़त्म होने की अंतिम दिवस या लास्ट डेट
  • पेमेंट टर्म – जब तक आपको पेमेंट करते रहना है, फिर पालिसी टर्म तक के लिए इन्तजार करना या जैसी भी शर्ते हो।

HDFC Life Sanchay Plus में कम से कम प्रीमियम कितना है?

सालाना – 30000
छमाही – 15000
तिमाही – 7500
हर महीने – 2500
अधिकतम किस्त / प्रीमियम – कोई सीमा नहीं

HDFC Life Sanchay Plus में आप बीमा ख़त्म होने या अंत में लेने वाले फायदे के चार ऑप्शन चुन सकते है।

30 साल की उम्र वाले स्वस्थ पुरुष (जीवन भर की आय वाले विकल्प के लिए 50 साल) के लिए लाभों का उदाहरण, जो प्रीमियम का भुगतान करने की पूरी अवधि में हर साल 1 लाख रु. + Tax का भुगतान करता है और पॉलिसी की अवधि के दौरान जीवित रहता है।
HDFC Life Sanchay Plus प्लान विकल्पबीमित राशि (एक लाख रुपये सालाना प्रीमियम )मृत्यु लाभ*पॉलिसी ख़त्म होने की अवधि प्रीमियम चुकाने की अवधिइस इंस्युरेन्स पालिसी के अंत में लाभ
मैच्योरिटी लाभ (आईएनआर)
गारंटी मैच्योरिटी12,50,00012,50,00020 वर्ष10 वर्ष20 वर्ष पर पालिसी समाप्त होने पर आपको 22,06,300 का भुगतान
आय की गारंटी12,50,00014,96,58613 वर्ष12 वर्ष12 वर्ष बाद तक प्रीमियम भरने के बाद फिर दो साल के इन्तजार के बाद अर्थात 14वें वर्ष से 25वें वर्ष तक 2,09,000 प्रतिवर्ष (12 वर्ष की भुगतान अवधि) रु. की गारंटीप्राप्त आय
Lumpsum रकम + लंबी अवधि की आय12,50,00012,50,00011 वर्ष10 वर्ष12वें वर्ष से 36वें वर्ष तक 91,250 रुपये की सालाना इनकम या आय  (जो की 25 वर्ष तक की भुगतान अवधि रहेगी ) और इस भुगतान अवधि के अंत में ( अर्थात 36वें वर्ष) आपको एकमुश्त  10,00,000 रुपये भी मिल जायेगे।
Lumpsum रकम + जीवन भर की आय10,50,00010,50,00011 वर्ष10 वर्षइसको चुनने पर आपको 12वें वर्ष से आपकी 99 वर्ष की आयु तक (अधिकतम 38 वर्ष) 87,000 रुपये सालाना की इनकम या आय + भुगतान अवधि के अंत में 10,00,000 रु. भी मिलेंगे।

इस पालिसी की अगर आपको अवधि या समय सुनिश्चित करना है तो ये नीचे टेबल को देखे और समझे –

अगर आप ज्यादा लम्बे समय तक क़िस्त भर सकते है, अर्थात सरकारी नौकरी आदि में है तो

एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस Life Insurance Policy में अधिकतम अवधि –

विकल्पअगर प्रीमियम भुगतान अवधि ये है तो पॉलिसी अवधि इतने समय में ख़त्म होगी। 
गारंटी मैच्योरिटी6 और 10 वर्ष12 और 20 वर्ष
आय की गारंटी12 वर्ष13 वर्ष
जीवन भर की आय10 वर्ष11 वर्ष
लंबी अवधि की आय10 वर्ष11 वर्ष

अगर आप कम से कम अवधि के लिए प्रीमियम भरना चाहते है, भविष्य की इनकम का भरोसा नहीं है तो –

एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस Life Insurance Policy में न्यूनतम अवधि –

विकल्पअगर प्रीमियम भुगतान अवधि ये है तो पॉलिसी अवधि इतने समय में ख़त्म होगी। 
गारंटी मैच्योरिटी5 वर्ष10 वर्ष
आय की गारंटी10 वर्ष11 वर्ष
जीवन भर की आय5 वर्ष6 वर्ष
लंबी अवधि की आय5 वर्ष6 वर्ष

HDFC Life Sanchay Plus Life Insurance Policy में मृत्यु के बाद क्या होगा –

इस बीमा को लेते समय बचत अर्थात कमाई तो होती है साथ ही साथ आपको जीवन बीमा भी मिलता है जिसके अनुसार पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु के मामले में जितनी भी आप क़िस्त भर चुके है वो राशि आपको लौटा दी जाएगी। साथ ही साथ आपके नॉमिनी को जो भी अधिक हो मिलेगा –

  • जो भी आपकी वार्षिक प्रीमियम थी उसका 10 गुना या
  • जो भी प्रीमियम भर चुके है उसका 105% राशि या
    या जितने रूपये की पालिसी है उसके बराबर राशि

ध्यान रहे –

  • आपकी जीवन बीमा राशि का निर्धारण आपकी बीमा लेते समय आयु और आपके द्वारा पॉलिसी वर्ष में भुगतान किए जाने वाले वार्षिक प्रीमियम के आधार पर किया जाएगा।
  • मृत्यु लाभ के भुगतान पर, पॉलिसी समाप्त हो जाती है और आगे कोई लाभ देय नहीं होता है।

HDFC Life Sanchay Plus जीवन बीमा के द्वारा यहाँ आपको कमाई के बारे में बताया। अगर आपको समझ नहीं आया तो कमेंट के द्वारा हमें बताये या दुबारा पढ़े।

कृपया ध्यान दे –

दी हुयी जानकारी सिर्फ जानकारी के लिए है, इसे HDFCLife कंपनी के एजेंट से वेरीफाई जरूर करे। यहाँ त्रुटि की संभावना हो सकती है। कोई भी बीमा लेने से पहले पालिसी की सभी शर्तो को ध्यान से पढ़े समझे तभी फैसला करे।

HDFC Life में टर्म insurance कौन सा अच्छा है और कैसे चुने ?

Image & Information source- HDFC Life official Website

 

How useful was this Hindi Hai post?

Please rate hindihai.com Post!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Tagged in: