महामार्जिन से जुड़े रहने के बाद इतना तो आपको पता ही चल गया होगा की टेक कंपनियां बग खोजने पर इनाम देती रहती हैं. जिसे Instagram Bug Bounty Program कहते है। इस बार भी फोटो शेयरिंग ऐप Instagram ने एक भारतीय लड़के को $45000 + $4500 का इनाम दिया है। जानते है कैसे?

आप भी Facebook, Messenger, Instagram, WhatsApp और दूसरे कंपनी ने जुडी वेबसाइट, और उनके मोबाइल Application इत्यादि में सिक्योरिटी बग को रिपोर्ट कर सकते हैं. और आपकी रिपोर्ट सही प्रमाणित होती है तो आप भी इनाम जीत सकते है। इससे आपका भी भला होगा और देश का भी, क्युकी आप Doller को देश के खजाने में जमा करवाते है तो बदले में रुपये मिलते है।

Bug Bounty program से कितना पैसा मिलता है? –

बाउंटी प्रोग्राम से सिक्योरिटी समस्या को बताने पर इनाम का कुल राशि इस बात पर निर्भर करेगी कि आपके रिपोर्ट किए गए बग कितने ज्यादा खतरनाक है. अगर सिक्योरिटी इशू ज्यादा खतरनाक नहीं है तो आपके इनाम की राशि कम भी हो सकती है।

इंस्टाग्राम में किसने समस्या को ढूंढा? –

यह काम राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले नीरज शर्मा ने किया है। lostbharat.com की तरफ से उनको बहुत सारी शुभकामनाएँ। श्री कृष्ण भगवान उनको जीवन में ऐसे ही अग्रणी बनाकर रखे।

तो इंस्टाग्राम पर क्या Bug था? –

नीरज शर्मा ने एक समस्या खोजी थी, जिससे किसी भी यूजर के अकाउंट के रील का थंबनेल बिना लॉगिन और पासवर्ड के भी बदला जा सकता था. रील के थंबनेल को बदलने के लिए केवल मीडिया आईडी की जरूरत होती थी. इससे फर्क नहीं पड़ता था कि अकाउंट होल्डर का पासवर्ड कितना शक्तिशाली है.

इस बग की वजह से कई यूजर्स का अकाउंट हैक हो सकता था। उन्होंने करोड़ों लोगों के अकाउंट्स को मिसयूज होने से बचा लिया है.

Instagram में Bug मिलने के बाद क्या किया? –

नीरज शर्मा ने इस समस्या के बारे में Instagram और Facebook को जानकारी दी.

Bug Report करने के बाद क्या हुआ? –

इसके बारे में Instgram को बताने के 3 दिन के बाद उन्हें कंपनी की ओर से रिप्लाई आ गया. शायद उनको भरोसा नहीं था की ऐसा हो सकता है। इसलिए कंपनी ने उनसे डेमो दिखाने के लिए भी कहा. नीरज शर्मा ने केवल 5 मिनट में थंबनेल को चेंज करके दिखा दिया.

इंस्टाग्राम को रिपोर्ट सही मिली, इनाम मिला –

कंपनी ने उनकी Instagram Bug Bounty Program रिपोर्ट को अप्रूव कर 45,000 डॉलर का इनाम दिया. इस सारे प्रोसेस में डिले होने की वजह से कंपनी ने बोनस इनाम के तौर पर 4500 डॉलर का अतिरिक्त इनाम भी बोनस के रूप में दिया.

तो आपको जयपुर के रहने वाले नीरज शर्मा की ये सफलता की कहानी कैसी लगी? कमेंट के माध्यम से अवश्य सूचित करे।

ऐसी ही अन्य कहानियों के लिए lostbharat वेबसाइट को याद रखे। ताकि हम आपको ऐसी सकारात्मक सच्चाई (Bug Bounty Programs) के द्वारा आपके अंदर की शक्ति को जगा सके। हमें भरोसा है की आप भी कर सकते है।

Source of StoryAmar Ujala, etc.

Direct Link  – How to report a bug to Instagram and earn money

How useful was this Hindi Hai post?

Please rate hindihai.com Post!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.