जब से लॉक डाउन हुआ है तब से तो जैसे ऑनलाइन पैसे कमाने की होड़ सी लग गई है जिसको देखो वह ऑनलाइन पैसे कमाने के नए-नए तरीके खोजते रहता है| इसमे से एक तरीका instagram भी है जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो|

तो आज के इस आर्टिकल में आपको मैं इसी तरीके के बारे में बताउंगी ,लेकिन इससे पहले आपको यह जानना होगा कि आखिर instagram है क्या और कैसे काम करता है? वैसे तो इंस्टाग्राम के बारे में सभी लोग जानते है लेकिन फिर भी मैं आपकी जानकारी के लिए इसके बारे में बता देती हूँ|

Instagram क्या है?

Instagram भी facebook ,twitter और youtube की तरह एक प्रकार का सोशल मीडिया प्लेटफार्म है| जहाँ पर photo शेयर किये जा सकते है| अगर आप Instagram पर किसी को फॉलो करना चाहते है तो फॉलो बटन के माध्यम से फॉलो कर सकते है|

Instagram क्या काम करता है?

Instagram एक ऐसा photo sharing social networking application है जो users के photos या video को publicly या privately शेयर करने की अनुमति देने का काम करता है|

Instagram पर account कैसे बनाए?

Instagram पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान होता है जिसे हम step by step देखते है –

• सबसे पहले play store से इंस्टाग्राम app को install कर ले|
• जब app install हो जाये तो उसे open करे|
• तो आपके सामने दो option होंगे एक facebook का और दूसरा sign up with email or phone number
• इसमें से आप किसी भी एक option को select करके अपना अकाउंट बना सकते है|
• मैं इसमें sign up with email or phone number के option पर क्लिक करती हूँ|
• तो आपके सामने phone number डालने का बॉक्स आएगा|
• उसमे अपना नंबर डालें और next पर क्लिक करे|
• तो आपके मोबाइल में six digit का confirmation code आएगा उसे डालें और next पर क्लिक करे|
• अब अपना पूरा नाम और पासवर्ड fill करे|
• उसके बाद continue and sync contacts के option पर क्लिक करे|
• अब allow पर click करे|
• इसके बाद अपना date of birth डालें और next पर क्लिक करे|
• तो user name create करने का option आएगा उसे create करके next पर click करे|
• अब sign up का option आएगा उस पर क्लिक करना है|
• तो आपके सामने connect to facebook और skip का option होगा जिसमे से आपको skip पर क्लिक करना है|
• अब add a profile photo का option आएगा जहाँ पर अपनी photo choose करके allow करना है|
• इसके बाद next के option पर क्लिक कर दे तो आप देखेंगे कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बन गया है|

Instagram से पैसे कैसे कमाए जा सकते है?

अब हम देखते है कि आप इंस्टाग्राम से घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हो| जिसके बहुत सारे तरीके होते है जिसमे से कुछ इस प्रकार है –

• अगर आप instagram को अच्छे से manage करना जानते है तो आप इंस्टाग्राम मैनेजर बनकर दूसरो के इंस्टाग्राम को manage करके पैसा कमा सकते हो|
• आप इंस्टाग्राम पर किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को sell करके या फिर उसे प्रोमोट करके पैसा कमा सकते हो|
• यदि आपके इंस्टाग्राम पर followers बहुत अधिक है और आपका अकाउंट बहुत पॉपुलर है तो आप अपने अकाउंट को अच्छे दाम में बेचकर भी पैसे कमा सकते है|
• आपके इंस्टाग्राम पर बहुत followers के तो आप affiliate marketing से भी कमाई कर सकते हो|
• आप इस पर photos बेचकर भी पैसे कमा सकते हो लेकिन आपकी फोटोग्राफी अच्छी होनी चाहिए|
• जब आपका इंस्टाग्राम पॉपुलर होता है तो आप बहुत से ब्रांड को प्रोमोट करके भी कमीशन के रूप में बहुत सारा पैसा कमा सकते हो|
• आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दूसरे के इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोमोट करके भी पैसे कमा सकते हो|
• इसके द्वारा digital प्रोडक्ट बेचकर भी पैसे कमाए जा सकते है|
• visual content बनाकर भी इससे पैसे कमा सकते है|
• Freelance clients को ढूँढ़कर भी इसके द्वारा पैसे कमा सकते है|

Also read –

पिनटेरेस्ट से पैसे कैसे कमाए?

टिकटोक से पैसे कैसे कमाए ?

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना सीखना चाहते है तो आप कमाए डॉट नेट वेबसाइट को याद रखे। भारत की एक अकेली वेबसाइट जो सिर्फ पैसे कमाने की जानकारी पोस्ट करती है।


अन्य प्रश्न या जानकारी हिंदी में –

Instagram कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे देता है?

Instagram 10K followers होने पर पैसे देता है?

क्या Instagram पर किसी भी प्रोडक्ट को भी बेचा जा सकता है?

हाँ ,इंस्टाग्राम पर business अकाउंट बनाकर अपने प्रोडक्ट को बेचा जा सकता है|

Instagram पर followers कैसे बढ़ाए?

Instagram पर followers बढ़ाने के निम्न तरीके अपना सकते है जैसे –

• अपने परिवार के लोगो को टैग करने को कहे
• अपनी पोस्ट को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके
• Ads का use करके
• followers बढ़ाने वाले app का use करके
• professional account बनाकर

Instagram अकाउंट कितने प्रकार के होते है?

Instagram अकाउंट तीन प्रकार के होते है
• personal account
• creator account
• business account

Instagram को कब और किसने launch किया?

इसे 06 अक्टूबर 2010 में Kevin Systrom एंड Mike Krieger ने launch किया|

Instagram पर एक दिन में कितने लोगों को follow कर सकते है?

Instagram पर एक दिन में लगभग 76 हजार लोगों को follow किया जा सकता है

इंस्टाग्राम कितना पैसा देता है?

Instagram, आपको कभी पैसा नहीं देता। अगर आपके Instagram पर Followers अधिक हैं तो आपसे Brands वाले संपर्क करेंगे।

इंस्टाग्राम पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?

कंपनियां या फिर ब्रांड्स आपकी अकाउंट को ढूंढकर उनके प्रोडक्ट्स को आपके द्वारा Instagram पर प्रमोट करते हैं

फोटो अपलोड करके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?

इंस्टाग्राम में कंपनी अपने brand का प्रचार करने के लिए कुछ व्यक्तियों को चुनते हैं, जिनके इंस्टाग्राम account में follower ज्यादा होते हैं.

इंस्टाग्राम 1k फॉलोअर्स के लिए कितना भुगतान करता है?

Instagram 1k फॉलोअर्स के लिए भुगतान नहीं करता है!

एक लाइक पर कितने रुपए मिलते हैं?

लाइक का कोई पैसा नहीं मिलता

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसा कौन कमाता है?

इंस्टाग्राम पर पहले सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला विदेशी फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टिआनो रोनाल्डो है. जो 300 मिलियन फ़ॉलोअर्स है। अपना इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने पर लगभग 10 करोड़ रुपये चार्ज करते है

इंस्टाग्राम में कितने फ़ॉलोअर्स होने पर पैसा मिलता है?

आप किसी कंपनी का प्रोडक्ट का Promotion करके महीने के 8,000 से 10,000 हजार रुपये कमा सकते है।

How useful was this Hindi Hai post?

Please rate hindihai.com Post!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Tagged in: