Laser Marking Machine – Starting a Laser Engraving Business and earning about Rs.6000 to 10,000 per day. Know about Small investment high-profit business ideas.
Laser Marking Machine से Kaise हज़ारो रुपये प्रतिदिन Kamaye, जाने Best Manufacturers और इसकी Price . कहाँ से kharide
लेज़र मार्किंग मशीन क्या है Laser Marking Machine kya hai –
दोस्तों ऐसे कई बिजनेस हैं जो आप काफी कम इन्वेस्टमेंट (Small Investment Business) के साथ अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं। हम एक ऐसी मशीन के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप काफी सारे काम कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं एक लेज़र मशीन ( Laser Marking Machine) के बारे में। यानि कि इस मशीन से आप किसी भी चीज पर लोगों आदि प्रिंट कर सकते हैं। यानि पेन, मोबाईल,लैपटॉप या कप के साथ साथ किसी भी चीज पर लेज़र प्रिटिंग कर सकते हैं। इस मशीन को खरीदने के समय आपको इसे चलने की पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी।
ऐसे ही आप इस मशीन से काफी तरह के काम कर सकते हैं और अपने मार्केट के हिसाब से अपना बिजनेस कर सकते हैं। पुरे देश में आपको ये मशीने बिलकुल न मात्र देखने को मिलेंगी। इसीलिए इस बिजनेस की काफी डिमांड है। आप चाहे तो अपने आस पास जो छोटी मोटी मैन्युफैक्चरिंग का काम करते है उनके प्रोडक्ट पर उनके लोगो बनाकर आराम से घर बैठे कमा सकते है। आपको काम मिलेगा और उस व्यापारी को उसके वस्तु को पहचान।
किसी भी चीज पे थोड़ी सी लेज़र प्रिंटिंग के लिए आप करीब 50 से 100 रूपये तक लें सकते हैं। और इसमें आपका सिर्फ 30-60 सैकेंड का समय लगेगा। जैसे की आप अगर मोबाइल पर किसी का नाम लिखते हैं तो ये करने में आपको 30 से 40 सेकेण्ड लगेंगे और आप 50 से 100 रूपये अपने हिसाब से कमा सकते हैं।
लेज़र मार्किंग मशीन की कीमत ( Laser Marking Machine ki Price kya hai) –
ये लेज़र मार्किंग मशीन आपको आसानी से 3 – 4 लाख में मिल जाएगी बाकि इसके फीचर्स और फंक्शन पर निर्भर करता है। जितने ज्यादा फीचर्स और फंक्शन लगे उतनी हो सकता है महंगी हो जाएगी लेकिन उतना ज्यादा कमा भी सकते है।
लेज़र मार्किंग मशीन कहाँ से खरीदे Laser Marking Machine kaha se kharide –
इसके लिए आप Indiamart पर जुड़े हुए डायरेक्ट Manufacturers या इम्पोर्टर से कॉल करके बात करके सकते है।
लेज़र मार्किंग मशीन खर्चा (Laser Marking Machine se Kitna Kharcha aata hai) –
किसी भी बिज़नेस या काम को चालू करने के लिए उसके खर्चे जानना बहुत जरुरी होता है। इस मशीन की खास बात यह है की आपको 5 -7 को खर्चा नहीं करना मतलब बिलकुल मेन्टेन्स फ्री है अगर कोई टेक्निकल प्रॉब्लम नहीं होती है तो। तकनिकी खराबी होने के समय कंपनी मदद करेगी।
इस मशीन की खास बात ये है कि इसे एक बार खरीदने के बाद आपको कोई खर्चा नहीं करना है, ये मशीन आपके घर की बिजली पे आसानी से चल सकती है तो आप इस बिजनेस को घर से भी शुरू कर सकते हैं।
Comments