Magento दुनिया का नंबर एक शॉपिंग कार्ट सॉफ्टवेयर है। यह PHP में लिखा गया एक Opensource ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म है। यह Laminas और Symfony जैसे कई अन्य PHP फ्रेमवर्क का उपयोग करता है। Magento का source code ओपन सॉफ्टवेयर लाइसेंस v3.0 के तहत दिया जाता है। Magento को मई 2018 में $1.68 Billion USD में अधिग्रहित किया गया था

Magento को दुनिया की ज्यादातर बड़ी कंपनियां इस्तेमाल करती है, आप भी कर सकते है लेकिन Magento सॉफ्टवेयर अन्य किसी Shopping Cart से ज्यादा heavy Software है, जिसके लिए आपको एक अच्छी वेब होस्टिंग सर्विस की जरुरत होगी। मतलब shared hosting पर इसका चलना मुश्किल होता है। इसलिए आपको Cloud Web Hosting चाहिए होगी, जिसका साल भर का खर्चा कुछ 9500 रुपये के आस पास आता है।

तो Magento से फ्री में shopping Website बनाने के लिए क्या क्या चाहिए –

  • एक वेबसाइट नाम (Domain name )
  • क्लाउड वेब होस्टिंग (भारत की एस्ट्रा सुपरफास्ट स्पीड के लिए)
  • और Magento का Opensource सॉफ्टवेयर। (हालाँकि इसका Premium Version भी उपलब्ध है, जिसमे अन्य सुविधाएं भी जैसे अन्य सेलर को जोड़ना, सप्लायर को जोड़ना, बेहतर प्रमोशन इत्यादि। )

ख़रीदे एक वेबसाइट नाम (Domain name ) –

ऑनलाइन Shopping Website फ्री में बनाने के लिए सबसे पहले आपको डोमेन या वेबसाइट नाम सोच लेना चाहिए, एक बार निश्चय करके फिर आपको एक अच्छा डोमेन खरीद लेना चाहिए। ध्यान रखे की जहाँ से आप domain खरीद रहे है वही से होस्टिंग ख़रीदे, जिससे आपको यहाँ वहां बार बार लॉगिन करना पड़ेगा। डोमेन हमेशा dot com के साथ ही ख़रीदे।

हम आपको वेबसाइट नाम खरीदने के लिए भारत के सर्विसकर्ता Marginsite.com से लेने की सलाह देते है क्युकी वहां पर आपको जिस दाम पर पहली साल पर domian मिलता है, वही दाम पूरे भविष्य के लिए रहता है। (मामूली currency या छोटा मोटा उतार चढाव के अलावा). अन्य रजिस्टर आपको 95 रुपये में पहले साल के लिए दे देते है फिर हर साल मोटी रकम वसूलते है।

क्लाउड वेब होस्टिंग magento के लिए –

Magento के लिए आपको हम क्लाउड वेब होस्टिंग का ही इस्तेमाल करने की सलाह देते है, जैसे ही ट्रैफिक बढ़ता है आपकी साइट पर तो आप VPS Hosting से अपग्रेड कर सकते है। क्लाउड वेब होस्टिंग लेने के बाद आपको Magento के साथ कोई प्रॉब्लम नहीं होगी, जहाँ तक हमने टेस्ट किया है।

Magento का Opensource सॉफ्टवेयर –

Magento का Opensource सॉफ्टवेयर आप डाउनलोड करके अपने सिस्टम में save कर ले। फिर अपने वेब होस्टिंग के control panel पर जाकर फाइल मैनेजर में जाए। और वहां पर root में जाकर Magento का सॉफ्टवेयर अपलोड करे। फिर extract करे और मुख्य फाइल को रखे। और अपना इंस्टालेशन पूरा करे।

जैसे ही आप पूरा प्रोसेस कर लेते है तो आपका magento के द्वारा फ्री website ready हो जाती है।

अर्थात अब कोई भी अपना वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन sell करना शुरू कर सकता है, ये ऑनलाइन कमाई का अच्छा साधन है लेकिन customer सर्विस इसका अहम् भाग है। आपकी customer सर्विस आपके बिज़नेस का भविष्य तय करेगी।

आप lostbharat.com को हफ्ते -महीने में एक बार जरूर चेक करे, पता नहीं कौन सा कमाई का साधन आपके दिमाग को क्लिक कर जाए। अगर आपके पास भी ऑनलाइन कमाने का कोई आईडिया है तो जरूर बताये admin @ lostbharat.com पर ईमेल करके

How useful was this Hindi Hai post?

Please rate hindihai.com Post!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Tagged in: