किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए भारत सरकार हर साल कई योजनाएँ लाती है ताकि हमारे देश का किसान मजबूत व सशक्त हो सके| इसमें से एक योजना PM फ्री सोलर पैनल योजना है| इस योजना के तहत किसानों को अनेक सुविधाएँ दी जाएगी जैसे – किसान सिचाई के लिए डीजल का उपयोग न करके सोलर पैनल का उपयोग करेगा, बिजली का उत्पादन करके उसे बिजली कंपनी को बेचकर अधिक मुनाफा कमा सकेगा| इस योजना का दूसरा नाम कुसुम योजना भी है|
जैसा की आप जानते है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत को पेट्रोल और डीजल की गुलामी से मुक्त करना चाहते है। जल्दी ही सोलर सिटी का निर्माण भारत में शुरू होगा। इससे देश का पैसा बचेगा।
तो चलिए जानते है इस योजना से जुडी हुई जानकारी और इसका लाभ उठा कर किसान कैसे अधिक से अधिक कमाई कर सकता है|
फ्री सोलर पैनल योजना –
यह योजना नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है| इस योजना के तहत किसान बिजली उत्पन्न करने के लिए अपने खेत पर सोलर पैनल लगवा सकते है और बिजली उत्पन्न करके खेतों की सिंचाई कर सकते है| इसके अलावा बची हुई बिजली केंद्र सरकार को बेचकर ज्यादा पैसे भी कमा सकते है| इस योजना के अंतर्गत लगभग 10 लाख से अधिक किसानो को फ्री में सौर पंप भी बाँटे जायेंगे|
फ्री सोलर पैनल योजना का उद्देश्य
इस योजना का सबसे मुख्य उद्देश्य है देश के किसानों को बिजली की समस्या से छूटकारा दिलवाना है ताकि किसान सही समय पर अपने खेती की सिंचाई कर सके| इसके अलावा किसान को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना और उसकी आय को बढ़ाना है|
फ्री सोलर पैनल योजना के लिए जरुरी document
- आधारकार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक अकाउंट
- राशन कार्ड
- जमीन के कागज (खसरा – खतौनी)
फ्री सोलर पैनल योजना के लिए आवदेन –
अगर आप भी PM फ्री सोलर पैनल योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|
ध्यान दे –
सभी किसानों को सलाह दी जाती है कि वे धोखाधड़ी करने वाली वेबसाइटों पर न जाएं तथा कोई भी भुगतान न करें। प्रधानमंत्री-कुसुम योजना को राज्य सरकार के विभागों द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। योजना की अधिक जानकारी के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की आधिकारिक वेबसाइट www.mnre.gov.in पर विजिट करें अथवा टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 डायल करें !
फ्री सोलर पैनल योजना के फायदे –
- बिजली की समस्या दूर होगी|
- आय को बढ़ाने के साधन मिलेंगे|
- सिंचाई करने में आसानी होगी|
- किसान ज्यादा से ज्यादा फल या सब्जियों की पैदावारी कर सकता है|
- बिजली को उत्पन्न करके बेच सकता है जिससे आय दुगनी होगी|
- सौर ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण शुद्ध होगा|
- सिंचाई करने में ज्यादा पैसा खर्च नहीं होगा|
PM फ्री सोलर पैनल योजना के लिए पात्रता
देश के वे किसान जिनकी वार्षिक आय 2 लाख से कम हो और जो भारत सरकार को किसी भी प्रकार का टैक्स न भरते है और भारत देश के नागरिक हो तथा स्वयं की खेती हो जिसमे सोलर प्लांट लगया जा सके, इस योजना का लाभ उठा सकते है|
FAQs –
फ्री सोलर पैनल योजना कब शुरू की गई?
कुसुम योजना को मार्च 2019 में प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई और जुलाई 2019 में दिशानिर्देश तैयार किए गए। इस योजना को 1 फरवरी 2020 में शुरू किया गया था|
फ्री सोलर पैनल योजना की official website क्या है?
इसकी official website mnre.gov.in है|
कुसुम योजना के अंतर्गत किसान कितनी अधिक आय प्राप्त करते है?
इस योजना के तहत किसान सालाना 80 हजार रूपये तक अधिक आय प्राप्त कर सकते है|
एक साल में सोलर पैनल से कितने मेगा वाट की बिजली उत्पन्न की जा सकती है?
इससे एक साल में 1 लाख मेगा वाट की बिजली उत्पन्न की जा सकती है|
कुसुम योजना का टोल फ्री नंबर क्या है?
इसका टोल फ्री नंबर -18001803333 है|
सोलर पैनल योजना के लिए कितने का बजट पारित किया गया है?
इस योजना के लिए 50 हजार करोड़ का बजट पारित किया गया है|
कुसुम योजना में कितने किसानो को कवर किया जाएगा?
इस योजना में 20 लाख किसानो को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है|
सोलर पैनल योजना में किसानों को कितनी सब्सिडी मिलती है?
इसमें किसानों को 60% की सब्सिडी मिलती है|
कुसुम का full form क्या है?
KUSUM की फुल फॉर्म Kisan Urja Suraksha evam Utthaan Mahaabhiyan ( किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान ) है जिसे PM KUSUM Yojana के नाम से भी जाना जाता है.
फ्री सोलर पैनल योजना क्या है?
फ्री सोलर पैनल योजना के तहत किसानों को सब्सिडी प्रदान की जाती है ताकि वे विशेष छूट पर अपनी सिंचाई के लिए सौर प्रणाली का उपयोग कर सकें।
सरकार किसानों को सोलर पैनल पर कैसे छूट देती है?
सरकार ने राज्य सरकारों और केंद्र सरकारों को आदेश जारी किए हैं ताकि वे ऐसे किसानों का चयन करें जहां समय पर बिजली नहीं मिलती या वहां के किसानों के लिए बिजली बहुत महंगी है.
कुसुम योजना के तहत क्या उपलब्ध है?
प्रधानमंत्री कुसुम योजना का उद्देश्य किसानों को सौर ऊर्जा पंप स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
फ्री सोलर पैनल योजना क्या है?
कुसुम योजना केवल किसानों के लिए लागू की गई है, जिसके तहत उन्हें सोलर पंप सेट भी मुफ्त में वितरित किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा