आप सोच रहे होंगे की इसमें नया क्या है मोबाइल लो और कही भी कैसे भी फोटो क्लिक कर लो. बिलकुल सही ऐसा सही भी है लेकिन हम बात कर रहे है की आप अपने मोबाइल के कैमरे से एक अच्छे फोटो ग्राफर की तरह कैसे अच्छी से अच्छी फोटो निकले. अगर आपकी पर्सनल फोटोज है तो संभाल कर रखे सकते है और यदि नेचर आदि से सम्बंधित है तो उन्हें ऑनलाइन सेल भी कर सकते है.
तो चलिए फोटो लेने से पहले कुछ टिप्स याद रखे…
कैमरे का लेंस साफ़ करे:
जैसा की आप जानते है की फ़ोन ज्यादातर हाथ, टेबल, या जेव में रहता है जिसमे उसके लेंस में हाथो के दाग, टेबल की धुल आदि चढ़ जाती है. सबसे पहले इसे साफ़ कपडे से साफ़ करे.
पिक्चर फोकस करे :
किसी भी पिक्चर को क्लिक करने से पहले अपने मोबाइल की बीच स्क्रीन पर एक पर क्लिक करे जिससे पिक्चर का फोकस सेट हो जायेगा.
पिक्चर का एक्स्पोसर सेट करे:
इसके द्वारा आप पिक्चर में सफ़ेद या ब्लैक या चमक बड़ा या घटा सकते है. यह फीचर आपको लगभग हर स्मार्टफोन में मिल जाएगा। इसके जरिए लो लाइट में बेहतर फोटो ली जा सकती हैं। फोटो खींचते समय इसे एडजस्ट करना पड़ता है। अगर आप ISO को बढ़ाकर फोटो खींचते हैं तो फोटो अच्छी आएगी। अपनी आवश्यकतानुसार सेट करे.
ज़ूम का प्रयोग न करे:
कोशिश करे की पिक्चर लेते समय ज़ूम का प्रयोग तब तक न करे जब तक उसकी बहुत ज्यादा जरुरत न हो. क्युकी इससे पिक्चर की क्वालिटी बिगड़ जाती है.
मोबाइल को हिलाए न:
मोबाइल से फोटो लेते समय, दोनों हाथो से मोबाइल को पकडे ताकि वो हिले नहीं, और आप एक दम शार्प पिक्चर ले सकते है.
HDR को करें ऑन:
रात में फोटो खींचते समय अपने मोबाइल कैमरा में HDR फीचर को ऑन करें। यह फीचर लाइट को बैलेंस कर बेहतर फोटो क्लिक करने में मदद करता है।
फ्लैश लाइट को करें ऑफ:
लो लाइट में फोटोग्राफी करते समय फ्लैश लाइट को बंद रखें। कई बार कैमरे की फ्लैश लाइट इतनी बुरी होती है कि फोटो अच्छी आने की जगह खराब हो जाती है। ऐसे में कोशिश करें कि फोटो खींचते समय फ्लैश लाइट को ऑफ ही रखें।
कैमरा एप को करें ट्राई:
फोन के इन-बिल्ट कैमरा एप के अलावा आप दूसरी कैमरा एप्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन एप्स से फोटोज नॉर्मल कैमरा एप के मुकाबले बेहतर आती हैं।
ब्लैक और व्हाइट का करें इस्तेमाल:
लो लाइट में फोटोग्राफी करते समय ब्लैक एंड व्हाइट फिल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे फोटो बेहतर आएंगी।
सेव होने तक इन्तजार करे:
जब आप ज्यादा पिक्सेल की फोटो खीचते है तो इन फोटोज को सेव होने में कुछ सेकंड का समय लगता है, सेव होने तक इंतजार करे. फिर अगला क्लिक करे.
Comments