12 ke baad Police kaise bane –
आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति सरकारी नौकरी की तलाश में रहता है कई जगह पर अपने सपनो को साकार करने के लिए परीक्षा देता है लेकिन कुछ गलतियों के कारण वह लिस्ट से बाहर हो जाता है सबसे बड़ी दिक्कत पेपर को पास करना होता है आज भारत के कई हिस्सों में विभिन्न प्रकार की नौकरी निकलती है लेकिन हर जगह उम्र ,मार्कशीट के प्रतिशत ,फिजिकल इवेंट अलग अलग होते है और उसी के हिसाब से पढना होता है केंद्र की भर्ती और स्टेस की भर्ती की प्रक्रिया अलग होती है दोनों के एग्जाम का पास होने का तरीका अलग होता है क्युकी राज्य की परीक्षा में राज्य के हिसाब से पेपर तैयार होता है आज के समय बहुत सी ऐसी परीक्षा होती है जिनमे कम्पटीशन लेवल बहुत ज्यादा होता है हर साल कई नये स्टूडेंट एंट्रेस एग्जाम की तैयारी चालू कर देते है, Police mein bharti hone ke liye Police ki taiyari ki ye tips aapke kaam aayege.
परीक्षा के फार्म की आवश्यक सामग्री :-
सबसे पहली दिक्कत आती है की हमारे डाक्यूमेंट कम्प्लीट होना चाहिए क्युकी वो शायद हमें वेरिफिकेशन में दिक्कत दे सकते है सबसे पहले हमें राज्य के हिसाब से देखना होता है की उसके नोटिफिकेशन में क्या नियम बताये गए है
- सबसे पहले फार्म में उम्र भरने का पूछा जाता है की आपकी उम्र परीक्षा देने की है की नहीं क्युकी अलग अलग राज्य में उम्र में छुट दी जाती है जैसे म.प्र में Police की उम्र 35 साल तक है जबकि दिल्ली में 28 उम्र है
- दूसरी सबसे बड़ी परेशानी आती है क्वालिफिकेशन में जिसमे आप को पूछा जाता है आप संबंधित परीक्षा में बैठने के लिए पूर्ण रूप से क्वालिफाये है की नहीं | क्युकी Police में 10th पास होने के बाद ही आपको एग्जाम देने की पात्रता है
- रोजगार Registration होना आपके पास बहुत जरुरी है क्युकी बिना रोजगार के आपका सिलेक्शन नहीं हो सकता है | सरकार ने इसे अब ऑनलाइन कर दिया है जिससे आपको इसे बनवाने में कोई परेशानी नहीं होगी |
- अगर आप जनरल कास्ट में आते है तो आपको जातिप्रमाण पत्र नहीं लगेगा लेकिन अगर आप दूसरी जाति में आते है तो आपको उसके हिसाब से अपना जातिप्रमाण पत्र बना लेना चाहिए
Police ki Taiyari के लिए प्रतियोगी परीक्षा की किताबे :-
जब आपका फार्म पूरी प्रक्रिया से सफलता पूर्ण भर जाता है उसके बाद आता है अगला चरण जिसमे आपको ये पता होना चाहिए की Police की भर्ती में किस प्रकार के प्रश्न आते है उसको देखने के लिए आपको पुराने पेपर का सेट देख लेना चाहिए और बाजार से उसी की परीक्षा की कुछ किताबे खरीद लेना चाहिए | सबसे जरुरी होता है की गणित आप किस पुस्तक से समझते हो क्युकी गणित विषय ही आपको सफलता के पास ले जा सकता है और उसके बाद रीजनिंग | सही किताब का चयन ही आपको सफलता की और बढाता हैा मार्केट में Police Bharti की exam से संबंधित कई किताब आपको मिल जाएगी |
GK (General Knowledge) के लिए Lucent की Book को सबसे ज्यादा पढ़ा जाता है और अरिहंत भी सही किताब है प्रतियोगिता दर्पण से आप करंट अफेयर्स भी पढ़ सकते है और गणित के लिए आपको किसी अच्छे कोचिंग से नोट्स ले लेना चाहिए और आप पहली बार एग्जाम दे रहे है हो कोचिंग के माध्यम से गणित में और अच्छी विधि सीख सकते है और चाहे तो बाजार से गणित की पुस्तक भी खरीद सकते है रीजनिंग के लिए आपको कई किताब मिल जाएगी, जैसे लुसेंट, अरिहंत, स्पीडी, प्रतियोगिता दर्पण, आदि रीजनिंग की किताब है
प्रतियोगी परीक्षा पास करने के लिए टिप्स :-
1) किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जरुरी है आत्म विश्वास | उसके बिना आप कोई भी एग्जाम को पास नहीं कर सकते |क्युकी जब अंदर से ही डर लगेगा तो सब भूल जाओगे |
2) समय का पाबन्दी से पालन करना जब आपकी पढाई का वक्त हो तब आपको किसी और काम में ध्यान नहीं लगाना चाहिए और अपने समय का सदुपयोग करना चाहिए जब भी खाली समय मिले कुछ ना कुछ पढ़ो जिससे आपके दिमाग में याददास्त में वृद्धि होगी |
3) जब आपका मन पढाई में न लगे तब आपको किताब से कुछ समय के लिए दुरी बना लेना चाहिए और 15-20 मिनट के बाद फिर किताब पर ध्यान देना चाहिए उससे आपका मन भी पढाई में लगने लगेगा |
4) सबसे ज्यादा दिक्कत गणित के विषय में होती है उसके लिए रोज सुबह कम से कम 2 घंटे तक सूत्र को याद करे जिससे गणित के समय बहुत कम दिक्कत आती है और बाकि कुछ गणित को और दुसरे माध्मय से हल करने की कोशिश करे |
- कुछ लोग पढाई के साथ साथ मोबाइल पर भी ध्यान देते है और सबसे बड़ी यही गलती करते है जिससे आपको परीक्षा के समय बहुत दिक्कत आती है और आपका मन पेपर से ज्यादा मोबाइल पर रहता है | और आप परीक्षा में कम अंक लाते है |
- परीक्षा पास करने का सही तरीका है आपकी याददास्त और आपकी पेपर को हल करने की स्पीड, क्युकी आपको पेपर के समय सब याद आता है लेकिन आपकी प्रश्न को हल करने की स्पीड कम है तो भी आप बाहर हो जाओगे |और लोग आपसे ज्यादा अंक ले आयेंगे |
पेपर से पहले ही पूर्ण तैयारी :-
जब आपके पेपर की तारीख पास आ जाती है तब आपका टेंशन दिन पर दिन बढते जाता है और आपके याद रखने की क्षमता कम होती जाती है इसके कारण यदि आप कुछ जरुरी डाक्यूमेंट भूल गए तो आपको परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जायेगा और आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर जायेगा जरुरी डाक्यूमेंट ही आपको परीक्षा केंद्र में अंदर जाने की अनुमति दिलाएगा. ये डाक्यूमेंट्स हो सकते है जैसे –
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- ड्रायविंग लायसेंस
- रोल नंबर का फार्म
- 2 फोटो
इसके अतिरिक्त कोई और वस्तु जैसे मोबाइल फोन या कागज , डिजिटल घड़ी आदि नहीं ले जा सकते है
Police ki Taiyari – फिजिकल Test :-
Police का फिजिकल थोडा कठिन होता है उसके लिए आपको कुछ महीनो लग जाते है उसे पास करने के लिए | उसकी तैयारी विगप्ती आने के साथ ही कर देनी चाहिए क्युकी उसमे जरा सी भी चुक आपको आपकी मंजिल से दूर कर सकती है
- रोज सुबह उठकर कुछ चने खाने चाहिए ताकि शरीर को उर्जा प्राप्त हो सके और उसके बाद ही अपनी फिजिकली गतिविधिया चालू करे और सबसे जरुरी बात ध्यान रखना है की Running के पहले वार्मअप जरुर कुछ देर करे जिससे चोटिल होने की समस्या कम हो जाती है.
- लॉन्ग जम्प जो की 13 फुट तक होती है उसके लिए रोज हलकी हलकी जम्प करे ताकि पैर को मजबूती प्राप्त हो और पैर मोच न खाये.
- रनिंग की तैयारी शुरू से तेज न करे क्युकी जल्दी व तेज रंनिंग से पैर की नसों में जकडन आ जाती है उसके लिए कुछ दिन धीरे धीरे रंनिग करे और स्पीड को बढाये जिससे पैर की मांसपेसी को खिचाव कम महसूस हो और आप को भी तकलीफ ना हो |
- गोला फेकने के लिए रोज आप अपने हाथो की ऐक्सासाइज़ करे जिससे हाथो में मजबूती आये और आपकी कलाई में मोच न आये.
- गोला फेकते समय अपने हाथो को ज्यादा झटका न दे इससे बहुत जल्दी हाथो में दिक्कत आ जाएगी | हो सकता है आपके हाथो में माईनर फ्रेकचर आ जाये.
- रनिंग का टाइम 2 मिनट 45 सेकण्ड का ही होता है उसी वक्त में आपको अपनी रनिंग पूरी करनी होती है इसलिए वक्त का सबसे ज्यादा ध्यान रखना होता है
आशा है आपको ये जानकारी Police ki Taiyari Hindi me पसंद आयी होगी।
ये जानकारी भी पढ़े –
IAS Officer बनने के लिए तैयारी कैसे करे?
Comments