लघु उद्योग – आजकल सभी लोग चाहे वे शहर के हो या फिर गाँव के अपना खुद का ही व्यवसाय शुरू करना चाहे है ,लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आता है कि वे कौन सा व्यवसाय शुरू करे | इसलिए आज मैं आपको बहुत सारे लघु उद्योग बताने वाली हूँ ,जो कम लागात में आसानी से शुरू किये जा सकते है |

सरकार भी लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी योजनाए चला रही है ,जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है | सरकार द्वारा यह लोन बिना किसी गारंटी के बहुत कम ब्याज दर पर दिया जाता है |

अब आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लघु उद्योग होते क्या है ? “जो उद्योग घर से या फिर छोटे पैमाने से शुरू किये जाते है उन्हें लघु उद्योग कहते है” | तो चलिए जानते है कि आप कौन – कौन से लघु उद्योग आसानी से शुरू कर सकते हो

आप किसी भी तरह का उद्योग करे लेकिन उसे ऑनलाइन लाना न भूले। इसके लिए आप valsolution की मदद ले सकते है। अपने उद्योग के नाम की वेबसाइट नाम यहाँ से ढूढ़ सकते है।

उद्योग कितने प्रकार के हैं?

उद्योगों के प्रकार –

  • कुटीर उद्योग
  • सरकारी क्षेत्र के उद्योग
  • एकल स्वामित्व वालें उद्योग
  • फुटलूज उद्योग
  • पर्यटन उद्योग
  • फिल्म उद्योग
  • लघु उद्योग

 

लघु उद्योग कौन कौन से हैं?

उदाहरण के लिए यहाँ हमने आपको 100 लघु उद्योगों के बारे में बताया है। जल्दी इनके बारे में आपको विस्तार से जानकारी मिलेगी।

1 . मुर्गी पालन करना
2 . बाँस की टोकरी बनाना
3 . मछली पालन करना
4 . बढ़ाई का काम करना
5 . लौहार का काम करना
6 . मिटटी के बर्तन या खिलौने बनाना
7 . जूता – चप्पल बनाना
8 . अगरबत्ती बनाना
9 . किसी भी प्रकार की झाड़ू बनाना
10 . दूध डेरी का काम करना
11 . माचिस बनाना
12 . गुड बनाना
13 . साबुन बनाना
14 . सिलाई करना
15 . कागज के बैग बनाना
16 . माक्स बनाना
17 . नेपकिन या टिश्यू पेपर बनाना
18 . मोमबत्ती बनाना
19 . पत्तो से पत्तल या दोने बनाना
20 . रस्सी बनाना
21 . पेपर से कप व प्लेट बनाना
22 . अचार बनाना
23 . पापड़ बनाना
24 . मधुमक्खी पालन करना
25 . बीड़ी बनाना
26 . चटाई बनाना
27 . सूत कातने का काम करना
28 . कपडे की छपाई करना
29 . एम्ब्रॉइडी करना
30 . नमकीन बनाना
31 . मसाले बनाना
32 . हर्बल तेल बनाना
33 . बिस्कुट बनाना
34 . घी ,पनीर व मक्खन बनाना
35 . फलो से जूस बनाना
36 . लाइट फिटिंग चोक बनाना
37 . कपडे के बैग बनाना
38 . चमड़े के बैग ,बेल्ट या पर्स बनाना
39 . गाड़ी की हेडलाइट बनाना
40 . कपडे की अटैची बनाना
41 . मिटटी की मूर्ति बनाना
42 . जूते साफ करने वाली पॉलिस बनाना
43 . कांटेदार तार बनाना
44 . फैंसी जेवेलरी बनाना
45 . स्ट्रेचर बनाना
46 . डॉक्टर के पहनने वाले ग्लब्स बनाना
47 . डिस्पोजेबल पत्तल व दोने बनाना
48 . टिफिन सर्विस चालू करना
49 . खोया की मिठाई या अन्य मिठाई बनाना
50 . वोल्ट मीटर बनाना
51 . नहाने के तब बनाना
52 . बैटरी चार्जर बनाना
53 . पट्टी का कपडा बनाना
54 . नट बोल्ट ,स्लाइडिंग बोल्ट या दरवाजे की कुंदी बनाना
55 . सभी प्रकार के बटन बनाना
56 . सभी प्रकार के ब्रश बनाना
57 . पीतल या एल्युमिनियम के तार बनाना
58 . सभी प्रकार के हैंड टूल बनाना
59 . चीनी मिटटी के बर्तन बनाना
60 . प्लास्टिक के डिब्बे बनाना
61 . सेनेटाइजर बनाना
62 . लोहे की प्रेस बनाना
63 . लैम्प ,लैम्प होल्डर या लालटेन बनाना
64 . रजाई ,गद्दे ,तकिया या इनकी कवर बनाना
65 . पॉलीथिन बैग या पाइप बनाना
66 . बिजली के प्लग और सॉकेट बनाना
67 . रबड़ के गुब्बारे बनाना
68 . रबड़ की कैप बनाना
69 . सेफ्टीपिन बनाना
70 . चश्मे के फ्रेम बनाना
71 . पाइप के सॉकेट बनाना
72 . स्टील से निर्मित बेड ,टेबल -कुर्सी ,अल्मारी बनाना
73 . लाइट से चलने वाली घंटिया बनाना
74 . कचरे के डिब्बे बनाना
75 . बिजली के बोर्ड बनाना
76 . मच्छरदानी बनाना
77 . सभी प्रकार के वाटर प्रूफ कवर या पेपर बनाना
78 . बांसुरी बनाना
79 . तार ब्रश या फाइवर ब्रश बनाना
80 बाथरूम में लगने वाले नल बनाना
81 . दूध या अन्य तरल पदार्थ मापने वाले यंत्र बनाना
82 . तराजू बनाना
83 नारियल के पत्तो की टोकरी ,चटाई या झाड़ू बनाना
84 . क्लीनिकल थर्मामीटर बनाना
85 . लकड़ी तथा बाँस के हैंडल बनाना
86 . लकड़ी के खिलौने बनाना
87 . लकड़ी के बर्तन बनाना
88 . मापने वाले टैप व स्केल बनाना
89 . चाकू ,छुरी तथा हसिया बनाना
90 . लोहे के बर्तन बनाना
91. कार्ड्स प्रिंटिंग का काम करना
92 . घोड़े की नाल बनाना
93 . साइकल के टायर तथा ट्यूब बनाना
94 . टार्च में लगाने वाले बल्ब बनाना
95 . कीटनाशक तरल पदार्थ बनाना
96 .ऊन से सभी प्रकार के कपडे बनाना
97 . प्लास्टिक के खिलौने बनाना
98 . कपडे से दरी व चादर बनाना
99 . सभी प्रकार के रिवेट्स बनाना
100 . सभी तरह के छाते बनाना

यहाँ आप जानेगे की कैसे ऑफलाइन कमाए? गांव में पैसे कमाने के तरीके, कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए