जैसा की हम सब जानते है कि भारत में प्रधानमंत्री पद के चुनाव के लिए चुनाव होने वाले है, और जैसे चौकीदार चोर है अर्थात पहले प्रधानमंत्री को चोर बताया गया था फिर उन्हें पनौती शब्द से घेरा गया। । इसलिए ज्यादातर लोग इंटरनेट पर सर्च भी कर रहे है कि पनौती शब्द की उपज क्या है ? उसी की वजह हमने भी panauti शब्द का मतलब पता करने की कोशिश की और जो पता लगा उसे नीचे लिखा है।

पनौती शब्द की उपज –

पनौती शब्द का इस्तेमाल ज्योतिष शास्त्र में किया जाता है। पनौती को संस्कृत में अष्टम शनि कहा जाता है। जैसा की सब जानते है कि शनिदेव किसी भी राशि को 7.5 साल तक प्रभावित करते है जब भी उनकी कुंडली के अष्टमभाव में आते है, और वे 2.5 साल तक अलग अलग भाव से उस राशि को देखते है। उस 2.5 साल के अलग अलग भाव को देखने को पनौती कहा जाता है।

तो क्या पनौती अशुभ होती है?

नहीं, पनौती अर्थात शनिदेव की नज़र हमेशा शुभ और अशुभ नहीं रहती है। जो व्यक्ति हमेशा झूठ अर्थात सत्य आचरण का पालन बिलकुल भी नहीं करता उसके लिए पनौती अशुभ ज्यादा होती है, लेकिन जो सत्य आचरण का पालन करता है उसके लिए पनौती ज्यादातर शुभ होती है।

लेकिन कभी कभी सत्य आचरण का पालन करने वाले के लिए भी पनौती अशुभ होती है क्युकी शनिदेव उस व्यक्ति के पाप को धरती पर ही समाप्त करके उसको पुण्य आत्मा में बदलने की कोशिश करते है।

लेकिन जो लोग शनिदेव पर विश्वास नहीं करते वे नास्तिक लोग इस शब्द का परिहास करते है ताकि वे अपने झूठ के भ्रम के जाल में अन्य लोगों को फसाकर रख सके।

अंधविश्वास उन्मूलन समिति –

इसलिए पनौती शब्द का इस्तेमाल केवल ज्योतिष में ही किया जाता है। अन्य किसी के लिए इस्तेमाल करने के लिए अंधविश्वास उन्मूलन समिति उसके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही कर सकती है। क्युकी अगर आप किसी से ये कहते है कि अमुक व्यक्ति पनौती है, और उसकी वजह से काम बिगड़ रहे है तो वो अन्धविश्वास को बढ़ावा देता है, और अंधविश्वास उन्मूलन समिति ऐसे लोगो के लिए ही बनी है। अर्थात इनका काम सनातन धर्म से बुराई निकालने का है, अन्य धर्मो से शायद इन्हे मतलब नहीं है (या उसके बारे में जानकारी नहीं है, या मेरी अज्ञानता होगी) चाहे कोई खाने-पीने में थूक मिलाकर अपना त्रंत्र मंत्र करे, या पानी का छिड़काव करके इलाज करे।

Who is panauti in India?

खैर, उनका भगवान् जाने शायद वे भगवन को भी अन्धविश्वास ही समझते है।  अगर कोई आपसे पनौती कहता है तो वो आपको शनिदेव का भाव कह रहा है, अगर वो झूठा है तो आप उसके लिए बुरे, और वो सच्चा है तो आप उसके लिए अच्छे है। अर्थात आप पनौती को कर्मफल भी कह सकते है।

आशा है कि सत्य का ज्ञान होने से आप भ्रम जाल से बचे रहेंगे और Who is Panauti in India या who is biggest panauti of india या who is panauti of cricket जैसे कूटशब्दों या दुश्चक्रो से बचे रहेंगे।

ऐसी जानकारियों या Hindi me Advice के लिए Hindi Hai वेबसाइट पर समय समय पर आते रहे।

Disclaimer – This is just a blog, which is based on personal information, the truth may be different. Please use your discretion

Hashtags – #Panauti #पनौती #panautiinindia


FAQs –

What is Panauti famous for?

You can understand Panauti from the results of your actions. That is, whatever work you do, you will get the result. As is your vision, so will be your creation.

Who is Panauti in India?

The result of a person’s own actions is his destiny,

 

How useful was this Hindi Hai post?

Please rate hindihai.com Post!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Categorized in:

Tagged in:

,