भारत सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए PM किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Hindi) की शुरुआत की| इसकी शुरुआत 1 फरवरी 2019 को भारत के 2019 अंतरिम केंद्रीय बजट के दौरान पीयूष गोयल द्वारा की गई थी|
लेकिन इसे दिसंबर 2018 से ही लागू किया गया| इस योजना की प्रति वर्ष लागात 75000 करोड़ है और जो भी किसान इस योजना का लाभ उठाएगा तो उसे 6000 रूपये प्रति वर्ष दिए जायेंगे|
तो आइए जानते है PM किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Hindi) के बारे में पूरी जानकारी की इसका लाभ किसान कैसे उठा सकते है और इसके उद्देश्य क्या-क्या है?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2021
इस योजना को भारत के छोटे व सीमांत किसानों की आर्थिक मद्द करने के लिए शुरू किया गया है ,जो कि किसानों को खाद ,बीज ,कृषि उपकरण आदि खरीदने के लिए राशि प्रदान करता है|
इस योजना के अनुसार देश के किसानों को हर साल सरकार द्वारा 6000 रूपये दिए जाते है जो कि 3 किश्तों में अर्थात 2-2 हजार रूपये करके सीधे उनके बैंक अकाउंट में transfer किये जाते है|
प्रधानमंत्री ने जिस तरह युवाओ के लिए मुद्रा योजना को लाये थे तो किसानो को कैसे पीछे छोड़ सकते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानो को इतना दिया है की आज़ादी के बाद शायद ही किसी सरकार इतना दे पाती या आगे दे पायेगी।
जैसे की
किसान क्रेडिट कार्ड
किसानो को नीम कोटेड यूरिया
किसानो को फसल बीमा
किसानो के लिए नया कृषि कानून
किसानो के लिए मत्स्य सम्पदाय योजना
किसान रथ योजना, आदि योजनाए
ऐसे ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी किसानो के लिए किसान सम्मान निधि की शुरुआत की।
Highlights of पीएम किसान सम्मान निधि योजना | |
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
आरम्भ की गई | February 2019 |
आवेदन की प्रक्रिया | Online/offline |
उद्देश्य | लघु और सीमांत किसान |
लाभ | 6000 रुपये की वित्तीय सहायता |
आधिकारिक वेबसाइट | http://pmkisan.gov.in/ |
Scheme Type | Central Government Scheme |
Ministry | Ministry of Agriculture and Farmers Welfare |
Department | Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare |
Implemented By | Piyush Goyal (Interim Finance Minister) |
Revision of Scheme | 1st June 2019 |
Announcement Date | 1st February 2019 |
Category | Central Government Scheme, Sarkari Yojana |
Benefits | Rs. 6000 Given in 3 installments of 2000 each |
Target beneficiaries | Small and marginal farmers |
Mode of Application | Online |
First Installment date | 1/12/2018 to 31/3/2019 |
PM-Kisan Helpline No. | 155261 / 1800115526 (Toll-Free) |
PM Kisan Samman Nidhi Registration- Important Date 2021 | |
Registration process | Active Now |
Last date for registration |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना ऑनलाइन आवेदन –
अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Hindi) का लाभ उठाना चाहते है तो अपने नजदीक के CSC (Common Service Center) सेंटर में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|
लेकिन अगर आपके पास smart phone या laptop है तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन registration कर सकते है| इसके लिए आपको कुछ step follow करनी होगी जो इस प्रकार है –
• सबसे पहले इसकी अधिकारिक website https://pmkisan.gov.in/ पर click करे
• उसके बाद Farmers Corner पर जाकर new farmer registration पर click करे|
• जब new farmer registration form open हो जाये तो उसमे किसान का आधार नंबर और कैपचा code डालना होगा|
• उसके बाद click here to continue पर click करे|
• अगर आपने इससे पहले registration कराया है तो उसकी पूरी detail आ जाएगी| लेकिन आपका registration नहीं हो तो एक box में “ Record not found with given details. Do you want to register on PM-kisan portal ” लिखा होगा ,जहाँ आपको yes पर click करना है|
• इसके बाद एक new page open होगा जिसमे किसान से संबंधित पूरी जानकारी भरनी होगी जैसे – state ,village ,नाम ,address ,id proof ,IFSC code ,बैंक का नाम ,account number ,मोबाइल नंबर ,जन्म तारीख आदि|
• अब नीचे जमीन के document से संबंधित जानकारी डालने के लिए add पर click करे जिसमे खसरा नंबर व खाता नंबर डालना होगा|
• इतना सब भरने के बाद save पर click करे ,तो इस प्रकार आपका registration हो जायेगा|
PM किसान सम्मान निधि योजना के लिए जरुरी document क्या है?
इस योजना का लाभ किसान तभी उठा सकता है जब उसके पास ये जरुरी documents हो
जैसे –
- जमीन के कागज
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- बैक की पासबुक और दो पासपोर्ट साईज फोटो|
PM किसान सम्मान निधि योजना के उद्देश्य क्या है?
इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का केवल एक ही उद्देश्य है कि हमारे देश का किसान सशक्त व आर्थिक रूप से मजबूत बन सके| क्योंकि जब किसानों की खराब मौसम और प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल खराब हो जाती है तो उनका जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो जाता है और उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है|
जिसके के कारण बहुत से किसान कर्ज में डूब जाते है तथा आत्महत्या तक कर लेते है| उनकी इन्ही सब समस्याओं को दूर करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई|
इस योजना के अनुसार आवेदन करने वाले किसानों के खातों में सरकार द्वारा सीधा पैसा जमा किया जायेगा ताकि उनके साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी न हो|
इस योजना से जुड़ने वाले किसानों को 5 साल तक प्रति वर्ष 6000 रूपये तीन किश्तों में दिए जायेंगे ताकि उनकी आजीविका को सुधारा जा सके|
PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसे नहीं मिलेगा –
इस योजना का लाभ वे व्यक्ति नहीं उठा सकते जो –
• सरकारी कर्मचारी है|
• जो सरकार को टैक्स देते है|
• केंद्र या राज्य सभा के पूर्व या वर्तमान अफसरों को|
• जिनकी पेंशन 10000 से अधिक हो|
• जिनके पास अधिक जमीन है|
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना –
अगर किसान को इस योजना का लाभ उठाते समय किसी प्रकार की समस्या हो या इससे संबंधित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना हो तो इसके लिए सरकार द्वारा एक टोल free नंबर दिया गया है जो इस प्रकार है –
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का हेल्पलाइन नंबर – 155261 / 1800115526
अगर आप चाहे तो email के माध्यम से भी अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते है|
दोस्तों हमारे द्वारा दी जाने वाली इस जानकारी को अपने अन्य दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा share करे, ताकि यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे| अगर आपके आसपास कोई किसान हो तो इसकी जानकरी उसे भी दे ताकि वह इस योजना का लाभ उठा सके| क्योंकि जब हमारे देश का किसान आर्थिक रूप से सशक्त व मजबूत बनेगा तभी हमारे देश का विकास होगा|
सम्बंधित प्रश्न –
पीएम किसान कैसे चेक करें?
सबसे पहले आपको पीएम किसान स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा. — वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं. — अब ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें. — अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें.
किसानों के खाते में ₹ 2000 कब आएंगे?
PM Kisan 8th Installment 2021 को 14 मई को श्री प्रधानमंत्री द्वारा 19000 करोड़ रुपये किसानो को ट्रांसफर किये गए। अब PM Kisan 9th Installment 2021 ट्रांसफर होगी।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?
पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। उसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा आपको फार्मर कॉर्नर के सेक्शन पर जायें और बेनिफिसेरी स्टेटस पर क्लिक करें। विकल्प के स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आप आधार नंबर, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर किसी एक विकल्प पर क्लिक कर दे।
केसीसी लिस्ट कैसे देखें?
pmkisan.gov.in पर क्लिक करें। वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और ‘फार्मर कॉर्नर’ पर जाएं। लाभार्थी सूची/बेनिफीशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करें. अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का विवरण दर्ज करें।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का हेल्पलाइन नंबर – 155261 / 1800115526
Tag – पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2021, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की लिस्ट, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के आवेदन चेक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना ऑनलाइन आवेदन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना official website, किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लिस्ट कैसे देखें
Comments