हमारे देश के किसानों को प्रतिवर्ष किसी न किसी प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना ही पड़ता है चाहे वो बाढ़, ओला, अकाल या अधिक वर्षा ही क्यों न हो या फिर करोना जैसी महामारी इन सब से जूझना पड़ता है| जिसके कारण उनकी फसल नष्ट हो जाती है और उन पर आर्थिक संकट आ जाता है| किसानों की इन्ही सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ,केंद्र सरकार ने 13 जनवरी 2016 को एक योजना की शुरुआत की| उसका नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) है| इसे संक्षिप्त में PMFBY भी कहते है|
तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी देंगे| ताकि हमारे देश का हर किसान इसके बारे में जानकर इसका लाभ उठा सके| पर हम आपके लिए लाते है जानकारी सिर्फ फायदे वाली। ताकि आप किसी से पीछे न रहे।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना –
प्राक्रतिक आपदाओं की समस्याओं से जूझने वाले किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई थी| जब 2016 में इस योजना को शुरू किया गया था तब इसका बजट 8800 करोड़ रूपए था|
- 2020 में इसका बजट बढाकर 15500 करोड़ रूपए कर दिया गया है और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नियम में भी परिवर्तन किया गया है| पहले इस योजना में किसान credit card के कारण प्रीमियम भरना अनिवार्य होता था| लेकिन अब किसान इसमें अपनी इच्छा के अनुसार शामिल हो सकते है और बीमा का पैसा सीधे किसान के खाते में ही जमा होगा|
- वित्त वर्ष 2021–22 के लिए 16000 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। यह बजट पिछले साल के बजट के तुलना में 305 करोड रुपए ज्यादा है।
इस योजना के तहत किसानों को खरीफ की फसल के लिए 2% ,रवि की फसल के लिए 1.5% और बागवानी फसल के लिए 5% प्रीमियम भरना होगा|
अब इस योजना के तहत राज्य सरकार के लिए भी सब्सिडी जमा करने की तारीख तय कर दी है| क्योंकि पहले राज्य सरकार समय पर सब्सिडी जमा नहीं करती थी| जिसके कारण किसानों को बहुत नुकसान होता था और वे समय पर फसल की बुआई नहीं कर पाते थे|
लेकिन अब राज्य सरकार को रवि की फसल के लिए सब्सिडी भरने की अंतिम तारीख 31 मार्च व खरीफ की फसल के लिए सब्सिडी भरने की अंतिम तारीख 31 सितंबर तय की गई है|
योजना के लाभ –
जब किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना form भर देता है तो उसे इस योजना के तहत निम्न लाभ प्राप्त होते है जो इस प्रकार है –
- • सबसे बड़ा लाभ यह है कि किसान की फसल यदि किसी प्राकृतिक आपदा के कारण से नष्ट हो जाती है तो उसे फसल का पूरा बीमा कवर मिल जाता है|
- • उसकी आर्थिक स्थिति खराब नहीं होती है|
- • किसान द्वारा दी जाने वाली प्रीमियम की दर बहुत ही कम होती है|
- • अधिकतर प्रीमियम का भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है|
- • किसानों को बिना किसी कटौती के पूरी बीमित राशि का दावा मिलता है|
- • इसमें सरकारी सब्सिडी पर कोई भी ऊपरी सीमा नहीं होती है अर्थात भले ही शेष प्रीमियम 90 प्रतिशत क्यों न हो ,वह सरकार द्वारा ही वहन की जाती है|
- • किसानों की खेती में रूचि बनी रहती है नहीं तो वे नुकसान के कारण बाहर जाकर नौकरी करने लगते है|
- • किसान आत्मनिर्भर बनता है|
- • उसका आत्मविश्वास बढ़ता है|
योजना के उद्देश्य –
इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार के निम्न उद्देश्य है जैसे –
- • अगर किसानों की फसल किसी भी कारण से नष्ट हो तो उसे बीमा कवर व वित्तीय सहायता मिल सके|
- • किसानों का खेती में रूचि व विश्वास बनाए रखना|
- • कृषि के क्षेत्र में ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करना|
- • किसानों को आधुनिक पध्दति को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना|
- • उन्हें स्थायी आय उपलब्ध कराना|
जरुरी Documents –
अगर कोई किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहता है तो वह भारत देश का नागरिक होना चाहिए तथा उसके पास इन documents का होना बहुत जरुरी होता है| जैसे –
- • कोई भी ID कार्ड जैसे –पेनकार्ड ,ड्राइवर लाइसेंस ,वोटर कार्ड ,आधार कार्ड ,पासपोर्ट आदि|
- • खेत का खसरा नंबर व खाता नंबर
- • पासपोर्ट साईज फोटो
- • राशनकार्ड
- • फसल की बुआई कब हुई इसका सबूत
- • अपना स्थाई मोबइल नंबर
योजना में आवेदन –
किसान इस योजना के लिए आवेदन online व offline दोनों प्रकार से कर सकता है| अगर किसान offline आवेदन करना चाहता है तो उसे किसी भी बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा और वहाँ जाकर इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करके बैंक द्वारा दिए गये form को भरकर जमा करना होगा| जब इस योजना से पैसा किसान के खाते में आता है तो इसकी जानकारी किसान को प्राप्त हो जाती है|
लेकिन अगर आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना List का online form भरना चाहते है तो वह इस प्रकार किया जा सकता है –
• तो सबसे पहले इसकी official website https://pmfby.gov.in/ पर जाये|
• अब farmer corner पर click कीजिए|
• तो farmer application open हो जायेगा जिसमे दो option ‘Login for Farmer’ और ‘Guest Farmer’ होंगे|
• इसमें से ‘Guest Farmer’ वाले option पर click कीजिए|
• तो आपके सामने Register for New Farmer फॉर्म open हो जायेगा ,जिसमे दी गई सभी जानकारी को भरना होगा|
• इसके बाद नीचे दिए गए captcha code को भरने के बाद create user पर click कर दे|
• इस प्रकार किसान का online registeration हो जायेगा|
अगर आप देखना चाहते है कि आपका registeration हुआ की नहीं तो इस website के home page पर आए और Sign in पर click करे| इसके बाद अपना मोबाइल नंबर (जो अपने आवेदन करते समय डाला है), password और captcha code डालकर login करे| तो आपका status आपके सामने आ जायेगा|
नियम और कायदे –
प्रधानमंत्री फसल बीमा लेने से पहले आपको इसके नियम और कायदे पता होना चाहिए। क्युकी फसल बर्बाद होने के बाद जब आप क्लेम करने के लिए जाते है तो . सबसे पहले आपको फसल के नुकसान की जानकारी संबंधित कंपनी / बैंक या अधिकारी को देनी होती है. इसके लिए आपको 72 घंटे के अंदर उनके कस्टमर केयर नंबर पर बता देना होता है. जैसे ही इंश्योरेंस कंपनी के पास जानकारी पहुंचेगी, उसके 72 घंटें के अंदर नुकसान की जांच करने के लिए अधिकारी पहुंचेगे. वह 10 दिन के अंदर नुकसान का निर्धारण कर देंगे. इन सारी की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद 15 दिन के अंदर आपके खाते प्रधानमंत्री फसल बीमा के पैसे पहुंच जाएंगे.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना टोल फ्री नंबर – 18002005142
इस number पर phone करके किसान अपनी फसल के नुकसान की जानकारी दे सकता है|
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पैसा कैसे चेक करें?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पैसा आप एंड्राइड एप के माध्यम से चेक कर सकते है। किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, फिर आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा। बस इसी एप्लीकेशन नंबर को ट्रैक करके आपके PMFBY का क्लेम स्टेटस चेक कर सकते हैं.
फसल बीमा में कितना पैसा मिलता है?
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी, खरीफ, कारोबारी और बागबानी फसलों को शामिल किया जाता है. कारोबारी और बागबानी फसलों पर प्रीमियम ज्यादा देना पड़ता है. इन फसलों के लिए 5 फीसदी प्रीमियम देना होता है. किसान के लिए खरीफ फसलों के लिए बीमा योजना के तहत केवल दो प्रतिशत और रबी फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत का प्रीमियम होता है
कितना पैसा मिलता है? –
ये किसान पर निर्भर करता है की आप उस खेत की फसल का क्या वैल्यू लगाते है। उदाहरण के लिए अपने 5 लाख लगायी तो फसल के हिसाब से 1.5 या जो भी निर्धारति है उतने प्रतिशत प्रीमियम देना होगा होगा।
FAQs –
फसल बीमा कैसे मिलता है?
पीएम फसल बीमा योजना के लिए आपने आप आवेदन कर सकते हैं. बीमा योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. इसके लिए राज्य सरकारें रबी और खरीफ सीजन में फसल बीमा का विज्ञापन भी जारी करती हैं. पीएम फसल बीमा के ऑनलाइन आवेदन के लिए आप www.pmfby.gov.in वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं
फसल बीमा योजना का लाभ कैसे मिलेगा?
किसान की फसल कुदरती आपदा से नष्ट हुई है तो उन्हें इस योजना का फायदा प्रदान किया जाएगा. – किसानों को खरीफ फसल 2 फीसदी के लिए रबी की फसल के लिए 1.5 फीसदी प्रीमियम का भुगतान करते हैं
मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना क्या है?
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के सम्मान के लिये प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये की सम्मान निधि देने की योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका विस्तार करते हुये 4 हजार रूपये और राज्य शासन की तरफ से देने का निर्णय लिया है। अब किसानों को प्रतिवर्ष दस हजार रूपये की सम्मान निधि मिलेगी।
कृपया कमेंट के द्वारा हमें बताये की आपको ये जानकारी कैसी लगी। कृषि से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए आप यहाँ देख सकते है।