अगर आप स्वयं का कोई कारोबार शुरू करना चाहते है और आपके पास कारोबार को शुरू करने के लिए पैसे नहीं है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है| क्योंकि ऐसे लोगों के लिए सरकार द्वारा एक योजना शुरू की गई है जिसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना कहते है| जिसका लाभ उठाकर आप लघु या सूक्ष्म किसी भी प्रकार का कारोबार शुरू कर सकते हो|

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने टेक्नोलॉजी, विज्ञान, देश की रोड और हाइवेज, 24 घंटे लाइट, सभी गाँवो को बिजली से लेकर गरीबो को गैस, गरीबो को घर, शौचालय आदि तक के बारे में सोचा है तो फिर वो इस देश के युवाओ को कैसे भूल सकते है, PM मोदी ने देश के युवाओ के लिए आसान लोन की सुविधा की है जो पहले सिर्फ एक सपना होता था। पहले लोन सिर्फ अमीरो को बांटे जाते थे जिसमे से नेताओ को रिश्वत भी जाती थी, आज गरीब क्या, अमीर क्या हर कोई बैंक से सीधा लोन लेकर अपना काम शुरू कर सकता है।

तो चलिए जानते है कि PMMY योजना की मद्द से आप कैसे अपना कारोबार शुरू करके पैसा कमा सकते है?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) क्या है?

कोई भी नागरिक जो अपना कारोबार शुरू करना चाहता है या फिर अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहता है वह प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बिना किसी गारंटी के 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकता है| इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 08 अप्रैल 2015  में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया था| इस योजना के तहत इसकी ब्याज दर निश्चित नहीं होती है इसलिए अलग-अलग बैंक कारोबार के हिसाब से अलग-अलग दर वसूल करते है| लेकिन इसकी सबसे कम ब्याज दर 12% है|

इसमें मुद्रा लोन को तीन भागों में बांटा गया है

  1. शिशु लोन – इसमें 50 हजार तक का लोन दिया जाता है|
  2. किशोर लोन – इसमें 50 हजार से 5 लाख तक का लोन दिया जाता है|
  3. तरुण लोन – इसमें 5 लाख से 10 लाख तक का लोन दिया जाता है|

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने के मुख्य उद्देश्य है कि लघु व कुटीर उद्योग को बढ़ावा देना| इसके अलावा जो लोग अपना कारोबार शुरू करने के लिए पूंजी की समस्या का सामना करते है उन्हें अपने रोजगार के लिए आसानी से लोन मिल सके और ज्यादा से ज्यादा रोजगार का सृजन हो सके|

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन कैसे ले?

इस योजना के लिए आप offline या online दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है| इसके लिए आपको कुछ document की जरूरत होती है जो इस प्रकार है –

  • पहचान प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर कार्ड)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय का प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय के एड्रेस का प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय की जानकारी आदि

मुद्रा लोन के लिए offline आवेदन –

इसके लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी सरकारी या फिर गैर सरकारी बैंक में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन देना होगा| उस बैंक की सभी प्रक्रिया को पूरा करके ,बैंक द्वारा मांगे गये सभी document जमा करने होगे| उसके बाद बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे व्यवसाय की सारी जानकारी लेकर ,उस आधार पर आपके लोन को मंजूरी दे देगा|

मुद्रा लोन के लिए online आवेदन –

PMMY के तहत online लोन लेने के लिए आपको निम्न step follow करनी होगी जो इस प्रकार है –

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन फॉर्म –

  • सबसे पहले https://www.mudra.org.in की website पर जाये|
  • आप online आवेदन करना चाहते है तो QUICK LINKS में दी गई UdyamiMitra पर click करे , तो आपके सामने https://udyamimitra.in की website open हो जाएगी|
  • इस website पर आप mudra loans पर जाकर Apply Now पर click करे|
  • तो आपके सामने New Registration page open हो जाएगा जिसमे तीन कैटेगरी होगी इसमें से आपको अपनी जरूरत के हिसाब से कैटेगरी select करके ,application name ,email और mobile number भरकर Generate OTP के option पर click करना होगा|
  • click करने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा ,उसे fill करके verify OTP के option पर click करे|
  • इस प्रकार आपका online Registration हो जायेगा|
  • अब ok के option पर click करते ही आपके सामने एक My profile form open हो जायेगा ,उसमे पूछी गई सारी जानकारी को fill करके submit के option पर click कर दे|
  • इसके बाद आपके सामने Welcome to udyamimitra portal का option आयेगा ,तो get started पर click करे|
  • फिर Loan Application Center पर click करे तो आपके सामने लोन की तीन कैटेगरी होगी शिशु लोन ,किशोर लोन व तरुण लोन ,इसमें से आपको अपनी जरूरत के हिसाब से कैटेगरी select करके ,व्यवसाय की सारी जानकारी fill करके Next के option पर click करे|
  • इसके बाद अटैच document के option पर click करके सारे document upload करके send my detail पर click करे|
  • तो आपके सामने decalaration form open हो जाता है उसमे I agree option पर click करके submit my detail पर click करना है|
  • इस प्रकार मुद्रा लोन की process पूरी हो जाती है और आपका लोन मंजूर हो जाता है|

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के फायदे

  • यह लोन बिना गारंटी के आसानी से मिल जाता है|
  • इस योजना के तहत लोन चुकाने के समय को 5 साल तक ओर बढ़ाया जा सकता है|
  • इस योजना से लोन लेने वालों को मुद्रा कार्ड भी मिलता है ,जिससे जरूरत पड़ने पर खर्च किया जा सकता है|
  • इस लोन का उपयोग टर्म लोन व ओवरड्राफ्ट सुविधाओं के रूप में किया जाता है|
  • इसकी कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है|
  • इसकी ब्याज दर बहुत कम होती है|

मुद्रा लोन ब्याज दर  –

गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि क्षेत्र की आय उत्पन्न करने वाले सूक्ष्म उद्यमों की सहायता के लिए बैंकों द्वारा मुद्रा ऋण की पेशकश की जाती है, जिन्हें 10 लाख रुपये से कम ऋण की आवश्यकता होती है। मुद्रा ऋण पर ब्याज दरें 7.30% प्रति वर्ष की दर से शुरू होती हैं। और ऋण चुकौती अवधि 1 वर्ष से 7 वर्ष के बीच होती है।

मुद्रा लोन ऋण राशि: रु.10 लाख तक

मुद्रा लोन ऋण अवधि: 7 वर्ष तक

MUDRA Loan Interest Rate: 7.30% प्रति वर्ष बाद


संबधित प्रश्न –

स्वरोजगार योजना कौन कौन सी है?

  • एक जिला एक उत्पाद
  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
  • एससी एसटी के लिए अंबेडकर विशेष रोजगार योजना
  • नगर निगम में चिह्नित वेंडरों के लिए पीएम स्वनिधि योजना
  • मुद्रा लोन
  • तरुण लोन, आदि योजनाएं भी हैं।

रोजगार के लिए लोन कैसे ले?

अगर आप स्वयं का रोजगार या खुद का कारोबार शुरू करना चाहते है तो प्रधानमंत्री मोदी की मुद्रा योजना के तहत आपको किसी भी बैंक से लोन के लिए आपको सरकारी या बैंक की शाखा में आवेदन देना होगा. रोजगार के लिए लोन आपको मकान के मालिकाना हक़ या किराये के दस्तावेज, काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज देने होंगे. बैंक मैनेजर वेरिफिकेशन के बाद लोन मंजूर करता है.

क्या है मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ?

रोजगार युवाओं को खुद का रोजगार शुरू या आत्म निर्भर बनने के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को बढ़ावा दिया है। इसमें अलावा सरकार 25 प्रतिशत मार्जिन मनी भी देती है जिसमें उद्योग के लिए अधिकतम 6.25 लाख रुपए और सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम 2.50 लाख रुपए है।

मैं बेरोजगार हूं क्या करूं?

इसके लिए आप निराश न हो, सबसे पहले अपने आप को सकारात्मक करे, इसके लिए श्रीमद्भगवद गीता पढ़े, फिर आप एक ताज़ा अनुभव करेंगे। फिर एक व्यवसाय के बारे सोचे, उसके प्रॉफिट और लॉस पर अच्छे से काम करे, जब आप अपने आप पर विश्वास करने लगे तो उस काम को शुरू करे। मुद्रा योजना से लोन ले और मेहनत करते जाये। कुछ दिनों बाद आप स्वयं के रोजगार के मालिक होंगे।

रोजगार के लिए क्या करना चाहिए?

अगर आप स्वयं का रोजगार शुरू करना चाहते है तो lostbharat.com वेबसाइट को देखते रहे। यहाँ हम आपके लिए हर प्रकार के रोजगार या कमाने के साधन के बारे में ढूढ़-ढूढ़ कर बताएँगे।

रोजगार के लिए क्या करना चाहिए?

सबसे पहले आपको नौकरी करने के बारे सोचना छोड़ना होगा। ऐसे व्यक्ति अपने जीवन को वर्बाद करते है। जो मजबूर है उनकी तो मजबूरी है। लेकिन ऐसे लोगो को कौन समझाए जिनके पास खेत है, खलिहान है, ट्रेक्टर है, ट्यूबवेल है, पैसा है, दुकान है, शहर में मकान है लेकिन फैक्ट्री में काम करने के लिए दूसरे शहरों में चले जाते है। इनको आत्मनिर्भर बनने के बारे में सोचना चाहिए। नौकरी का अर्थ किसी के नौकर बनना है। क्या आपके माता पिता आपको नौकर बनने के लिए पढ़ाते है?, जरूर सोचे।

How useful was this Hindi Hai post?

Please rate hindihai.com Post!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Tagged in: