क्वोरा एक सवाल-जवाब वाली वेबसाइट है, जिसमें लोग सवाल पूछ सकते हैं, जवाब दे सकते हैं और उसमें बदलाव भी कर सकते हैं। इसका प्रकाशन क्वोरा इंक ने किया है, जिसका मुख्यालय कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में स्थित है।
क्वोरा से पैसे कमाने के कई तरीके है –
- वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना
- EBook या पीडीएफ बेंच कर।
- Affilliate Marketing के द्वारा
- Blog Branding करके
- Advertisement का इस्तेमाल करके।
क्वोरा से डायरेक्ट पैसे कैसे कमाए?
क्वोरा पर आप दो तरीके से पैसे कमा सकता है वो दो तरीके इस प्रकार है।
- क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम (Quora Partner Program) ज्वाइन करके।
- क्वोरा स्पेस (Quora Space) बनाकर
क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम (Quora Partner Program क्या है? –
क्वोरा ने Quora Partner Program की शुरुआत उन लोगो के लिए किया है जो लोगो के अधिक से अधिक जवाब देते है। और उनके जवाबो को अपवोट अर्थात पसंद किया जाता है।
तो अगर आप भी Quora Website पर किसी भी भाषा में जवाब दे रहे है, और आपके जवाब सही है और लोगो द्वारा पसंद किया जा रहा है तो आपको भी Quora की तरफ से उनके इस Quora Partner Program को ज्वाइन करने के लिए आमंत्रण आ सकता है। उसके बाद आप ऑनलाइन कमाना शुरू कर सकते है।
लेकिन ध्यान रहे! ये invitation तभी प्राप्त होगा जब आपके सवाल और जवाबो के एक लाख से अधिक view मिल चुके हो।
आपके जवाबो की सत्यता जांची जाएगी, कही से कॉपी तो नहीं किया है ये जांचा जायेगा उसके बाद आपको आमंत्रण प्राप्त होगा तो ईमानदारी से लोगो का जवाब देते रहिये।
ये डिजिटल दुनिया है, यहाँ चोरी, चाकरी ज्यादा दिन नहीं छुप्ती।
आखिर Quora किन लोगों को अपने Program Partner में Invite करता है?
ये सभी लोग जानना चाहते है, आपको मैं बताना चाहूंगा कि quora उन्ही लोगो को इनविटेशन भेजता है जो regular quora पर सवाल पूछते है, दुसरो के सवालों का एक अच्छा जवाब देते है। यहाँ अच्छे जवाब से मतलब आपकी भाषा और प्रश्न से सम्बन्घित उत्तर है।
फिर जब आप किसी Quora सवाल पर upvote या downvote करते है, फिर उसे शेयर करते है और किसी आप quora की किसी भी तरह की privacy policy को तोड़ते नही है तो quora उन्ही सब लोगो को invitation भेज रहा है।
Quora Space Program क्या है?
Quora Space को जब आप हिंदी भाषा में देखेंगे तो इसे क्वोरा मंच का नाम दिया गया है। अर्थात आप क्वोरा पर ऐसे टॉपिक का पेज बनाते है जो टॉपिक क्वोरा पर उपलब्ध नहीं है। फिर आप उस टॉपिक पर सवाल जवाब पूछ सकते है। तो ये तो था क्वोरा स्पेस और इसका काम।
क्वोरा स्पेस से कमाए कैसे?
Quora Space में टॉपिक बनाने वाला तो अलग से बोनस कमाता ही है। साथ ही साथ उस टॉपिक पर जितने लोग सवाल जवाब करते है वो भी कमाते है।
Quora Space के लिए आप Eligible है या नहीं कैसे पता करे ?
ये बहुत ही आसान है। पहले क्वोरा के होमपेज पर जाए। वहां मेनू TAB में “मंच” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, फिर उसमे “सभी मंच देखे” पर क्लिक करे।
इसके बाद आप नए पेज पर चले जायेगे।
यहाँ आपको दो ऑप्शन दिखेंगे
मंच बनाये and मंच खोजे।
आप दोनों में से कुछ भी कर सकते है। लेकिन अपना मंच बनाये जिसमे आप सभी को इससे सम्बंधित सवाल जवाब करे।
तो यहाँ मेने आपको पूरी तरह से बताने की कोशिश मात्र की है की कैसे निवेश के बिना भारत में online paise kaise kamaye quora से आप quora partner program जो ज्वाइन करे या मंच (Quora Space ) में जुड़े। और शुरू हो जाए।
इसे भी पढ़े – क्वोरा क्या है? जाने Marketing के लिए फायदे।
Comments