Saste ya Kam Budget me Jyada se Jyada Popular TV channels Kaise Chune? कैसे चुने अपने पसंदीदा टीवी चैनल्स वो भी अपने बजट में।

ये बहुत ही आसान है आपको सिर्फ उन पसंदीदा टीवी चैनल्स की लिस्ट बनानी है जो आपको बहुत ज्यादा प्रिय है या आप उनको किसी भी हालत में लेना ही चाहते है। अगर आप ये लिस्ट एक्सेल में बनायेगे तो गणना करने में आपको आसानी होगी। वैसे ये काम आप किसी भी पेपर को लेकर भी कर सकते है। ध्यान रहे इस लिस्ट में सिर्फ पे चैनल्स होने चाहिए और वो भी जिन्हे आप देखना चाहते है।

सस्ते या बजट में टीवी चैनल्स कैसे देखे। (Saste ya Budget me Popular Channels kaise Dekhe?) –

इसके लिए आप पेज या एक्सेल पर पर एक फॉर्मेट बना ले, वो इस प्रकार –

पहले कॉलम में “टीवी नेटवर्क” का नाम और उसके शुरूआती पैकेज की एमआरपी फिर “टीवी चैनल ” का नाम और अगले कॉलम में उसकी एमआरपी लिखे। जैसे की नीचे देखे मेने “ज़ी नेटवर्क” के पसंदीदा चैनल्स को चुना है।

Broadcaster Bouquet (Lowest)Channel NameChannel MRP
ZEE FAMILY PACK HINDI SD&TV14.16
ZEE ANMOL0
Complete BouquetZEE TV14.16
MRP 46.02BIG MAGIC0
&PICTURES7.08
ZEE ACTION0
ZEE CINEMA17.7
ZEE ANMOL CINEMA0
ZEE BOLLYWOOD0
Zee News0.12
ZEE BUSINESS0.12
WION1.18
LIVING FOODZ0
ZING0
ZEE ETC0
and other channels
Total53.1

तो आपने देखा की मेने ज़ी नेटवर्क के केवल चार चैनल्स को चुना है जो मुझे हर रोज़ देखने होते है। लेकिन ये क्या इन चार चैनल्स के लिए मुझे 53.10 रुपये देने होंगे तो इससे अच्छा में ज़ी नेटवर्क का शुरूआती पैकेज ZEE FAMILY PACK HINDI SD ले लूंगा जो की सिर्फ 46.02 रूपए में आएगा और जिसमे ये चार चैनल भी आ जायेगे और बाकी के भी मिल जायेगे।
अब आप कहेंगे की शुरूआती पैकेज ही लेना था तो इतनी मेहनत क्यों ? वो इसलिए की मेने जो चार चैनल चुने है, वो मेरी पसंद के है और महंगे भी है। हो सकता है की आप उन चैनल्स को न चुनना चाहे। ये आपकी पसंद पर निर्भर करता है।
यहाँ आपको सिर्फ एक चीज़ देखनी है की आपके पसंदीदा चैनल का टोटल अगर टीवी नेटवर्क के शुरूआती पैकेज से कम है तो चैनल्स को को ले।
और अगर पसंदीदा पे चैनल्स का टोटल टीवी नेटवर्क के शुरूआती पैकेज से ज्यादा हो रहा है तो सिर्फ पैकेज ले।

अब में अपनी पसंद बदलता हु उसी नेटवर्क के चैनल्स के लिए तो देखिये क्या होता है। मान लेता हु की मुझे सिर्फ मूवी चैनल्स पसंद है क्युकी हो सकता है मेरे यहाँ टीवी सीरियल्स कोई नहीं देखता तो में इस प्रकार चुनुँगा।

Broadcaster Bouquet (Lowest)Channel NameChannel MRP
ZEE FAMILY PACK HINDI SD&TV0
ZEE ANMOL0
Complete BouquetZEE TV0
MRP 46.02BIG MAGIC0
&PICTURES7.08
ZEE ACTION1.18
ZEE CINEMA17.7
ZEE ANMOL CINEMA0.12
ZEE BOLLYWOOD2.36
Zee News0
ZEE BUSINESS0
WION0
LIVING FOODZ0
ZING0
ZEE ETC0
and other channels
Total28.44

अब देखिये मेरे चुने हुए पसंदीदा चैनल्स की एमआरपी सिर्फ 28.44 रुपये है तो में 46.02 रुपये का शुरूआती पैकेज बिल्कुल नहीं लूंगा।

मुझे आशा है की आपको मेरी बात बड़ी आसानी से समझ में आ गयी होगी। एक्सेल में मेने जो भी एमआरपी दे रखी है वो टैक्स मिलकर है वो आप भी किसी भी एमआरपी का 18 परसेंट निकाल कर उसमे जोड़ सकते है। (खैर ये ऐसी एमआरपी है जिसमे टैक्स शामिल नहीं है 🙂 )

अगर में सिर्फ एक पे चैनल देखना चाहता हु तो महीने का कितना पे करना होगा?

जैसा की आप जानते है की ट्राई के निर्देशानुसार अब हर सब्सक्राइबर को केबल टीवी और DTH कंपनी को कम से कम 130 रुपये पे करने ही होंगे जो NCF (Network Capacity fees ) के रूप में आपसे लिए जायेंगे। उसमे आपको 18 परसेंट टैक्स अलग से जोड़ना होगा।
तो देखते है की एक चैनल की लिए कितना पे करना होगा –

मान लीजिये आप सिर्फ एक चैनल देखना चाहते है वो उदहारण के लिए सबसे सस्ता इंग्लिश मूवी चैनल WB टीवी है जो मात्र एक रुपये महीने पर आता है। तो हमारी कैलकुलेशन होगी –
WB – Rs. 1 + 18% (0.18 / Tax ) = 1.18
NCF Charge – Rs.130 + 18% (23.40 / Tax ) = 153.4
टोटल महीने का खर्च होगा = 154.58
जिसमे आपको सिर्फ एक पे चैनल और 200 फ्री टू एयर चैनल्स मिलेंगे।

अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो कमेंट के द्वारा पूछ सकते है।

Thanks

Guest Post by -Sandeep Singh From DTH News

How useful was this Hindi Hai post?

Please rate hindihai.com Post!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Tagged in: