अगर आप थक गए है रिचार्ज कराते कराते, क्युकी बार बार आपका इंटरनेट ख़त्म हो जाता है। अबसे आपका इंटरनेट ख़त्म नहीं होगा बस आपको छोटी सी सेटिंग देखनी होगी।

इंटरनेट बचाने का सबसे अचूक उपाय –

इसके लिए आपको अपने मोबाइल की सेटिंग नहीं बल्कि पहले खुद को देखना होगा। क्युकी अगर आप हर छोटी मोटी चीज़ Google या Bing की बजाय यूट्यूब पर सर्च करते है तो आप जितना डाटा 24 घंटे इस्तेमाल कर सकते थे वो आप एक घंटे के आस पास ख़त्म कर लेंगे।

क्या करना चाहिए –

छोटी छोटी बात भी यूट्यूब पर खोजने की आदत –

सबसे पहले आपको कोई भी चीज़ खोजनी या सर्च करनी है तो उसे Google या Bing में खोजे। अपनी समस्या को वेबसाइट इत्यादि पर जाकर पढ़े।
जब लगे कि बिलकुल ही समझ नहीं आया तभी आप यूट्यूब के वीडियो देखे। इंटरनेट से वीडियो देखने की आदत केवल अत्यंत आवश्यक हो तभी करे।

इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब रील देखने का चस्का –

अगर आप टाइम पास करने का साधन केवल रील देखने को ही समझने लगे है तो ये आपके मोबाइल के डाटा को 2-4 घंटे में ही साफ़ कर देगा, उतने डाटा से आप पूरा दिन कुछ सीख सकते थे या इंटरनेट से अन्य सुविधाओं का आनंद ले सकते थे।

आपको याद होगा पहले 2GB डाटा भी पूरे महीने चल जाता था क्युकी Reel देखने का झंझट नहीं था। लेकिन आज तो प्रीमियम ओटीटी प्लेटफार्म और फ्री ओटीटी भी डाटा को तेज़ी से खाने वाला है।

Background एक्टिविटी को ब्लॉक करना –

डाटा सेवर में जाकर देख सकते है कि कौन सा एप्लीकेशन ज्यादा इंटरनेट खा रहा है। उस एप्लीकेशन की Background एक्टिविटी को restricated करना न भूले।

इसके अलावा अन्य बाते भी है लेकिन वो ऊंट के मुँह में जीरा रखने के बराबर होगा।

छोटे मोटे प्रश्न –

मोबाइल में डाटा जल्दी खत्म हो जाता है तो क्या करें?

आप बस इंटरनेट पर वीडियो देखने कण्ट्रोल रखे। यह डाटा बचाने की सेटिंग है. इससे बड़ी सेटिंग कुछ नहीं हो सकती ।

डाटा इतनी जल्दी क्यों खत्म हो जाता है?

हर बात को यूट्यूब पर सर्च करने की आदत डाल ली है फिर कहते है कि मेरा डाटा खत्म हो गया है, या तो आप अनलिमिटेड डाटा वाला Wifi कनेक्शन लगवा ले या आदत बदल ले।

मेरा फोन अचानक से इतना डाटा क्यों इस्तेमाल कर रहा है?

बैकग्राउंड एक्टिविटी के कारण भी आपके इस्तेमाल किये बिना भी डाटा जल्दी खत्म हो जाता है।

डाटा बचाने के लिए क्या करना चाहिए?

एमबी जल्दी खत्म हो जाती है तो तरीका सीधा सा बता दिया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Tagged in: