जैसा की आप जानते है की अभी भारत में कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए लॉकडाउन चल रहा है। 95 लोग अभी अपने अपने घर पर ही है। में भी घर पर ही हु। तो सोचा घर बैठे ही कमाने के कुछ ऐसे तरीके बताता हु जिनसे आप कुछ न कुछ कमाई कर सकते है।

ऐसा नहीं है की आप एक दिन में ही लखपति या करोड़पति बन जायेगे लेकिन अगर आप निरंतर प्रयास करते रहेंगे तो आप घर बैठे ही अच्छी हर महीने की इनकम बना सकते है।

आज में आपको बतायूंगा shutterstock ऑनलाइन वेबसाइट के बारे में। Shutterstock वेबसाइट पर लोग अपने मोबाइल या कैमरे के फोटोज को अपलोड करते है, ऑनलाइन बेंचने के लिए। फोटो अपलोड करने का और अकाउंट बनाने का कोई चार्ज नहीं है। जब भी आपकी फोटो बिकेगी उसका कुछ परसेंट shutterstok वेबसाइट अपने पास रखेगी, बाकि का आपके Shutterstock अकाउंट में डाल दिया जायेगा। जैसे ही आपके अकाउंट में $100 हो जाते है, वैसे इसे आप इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

बैंक अकाउंट की जानकारी, आपसे अकाउंट बनाते समय मांगी जाएगी।

लेकिन आप चिंता नहीं करे ये Shutterstock पर फोटो बेंचने की पूरी गाइड है। अगर इतना ध्यान से पढ़ लिया तो आप आज से कामना चालू कर सकते है।

Shutterstock in Hindi  –

Shutterstock में फोटो अपलोड करने / Sell करने के लिए दो तरीके है एक तो आप डायरेक्ट वेबसाइट से ही इमेज को सेलेक्ट करके अपलोड कर सकते है, दूसरा आप shutterstok mobile application download करके अपने स्मार्टफोन से सीधा सीधा अपलोड कर सकते है।

आज 2021 में अगर फोटो सेल करने का कोई सबसे अच्छा मार्केटप्लेस है तो वो है Shutterstock . इसे में खुद इस्तेमाल करता हु। नीचे पोस्ट में आपको में अपनी earning भी डालूंगा ताकि आप समझ सके की इस पोस्ट को पढ़कर आप समय बर्बाद नहीं कर रहे बल्कि बहुत कुछ सीखने जा रहे है।

Shutterstock आज का नहीं बल्कि वर्षो से कार्य कर रहा है और मार्किट में बहुत ही भरोसेमंद प्लेटफार्म है।

यह 15 वर्षों से काम कर रहा है! और यह अबतक 500 Million Dollar से ज्यादा अपने Contributors को Paid कर चूका है! Shutterstock अपने Contributor लगभग 500 Million Dollar का भुगतान कर चूका है। पहले यह प्लेटफार्म केवल वेबसाइट के द्वारा ही उपलब्ध था लेकिन अब स्मार्टफोन में अच्छे कैमरे होने के कारण पिक्चर अच्छी आती है और अब कोई भी अपने मोबाइल से फोटो खींचकर ऑनलाइन बेंच सकता है।

यहाँ आपको पूरी knowledge दी जाएगी ताकि आप एक दम क्लियर हो जाये की इस काम को तो करना ही करना है। इसमें कोई इन्वेस्टमेंट नहीं है। ये बिना इन्वेस्टमेंट का बिज़नेस समझ सकते है।

Shutterstock App की मदद से आप आसानी से Photos को अपने स्मार्टफोन से भी Upload और Submit कर सकते हैं! लेकिन उससे पहले Shutterstock Contributor के कुछ ख़ास Features को जान लेते हैं –
जैसे

Shutterstock पर अकाउंट बनाये –

मित्रो, shutterstock पर अकाउंट बनाना कोई बहुत कठिन कार्य नहीं है। अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप इस रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर जाए।

जैसे ही आप shutterstock Contributter के Regisration पेज पर आएंगे तो यहाँ Get Started पर क्लिक करे और उसके बाद आपको नीचे पिक्चर की तरह एक फॉर्म आएगा उसे भरकर आगे बढे।

फिर आपकी दी हुयी ईमेल पर एक्टिवेशन ईमेल आएगी जिसपर क्लिक करके ईमेल को वेरीफाई करना होगा। उसके बाद आप अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे लेकिन सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल 100% करना जरुरी होता है। तो जरुरी जानकारी डाल कर अपने अकाउंट को वेरीफाई कर ले।

Shutterstock से पैसे कमाए –

अकाउंट बनाने के बाद आपको ये menu दिखेंगे जिनको आपको समझना आवश्यक है

Earning –
इस Menu का उपयोग करेंगे तो यहाँ आपको अलग sub-menu मिलेंगे जिनके द्वारा आप अपनी कमाई को ट्रैक कर सकते है। अर्थात इसमें earning summary, Payment History, Tax, और referral के द्वारा होने वाली कमाई देख सकते है .

Portfolio –
इस Menu का उपयोग आप फोटो अपलोड करने, अपलोड की हुयी फोटो का स्टेटस देखने, सभी अपलोड की हुयी फोटो का कैटलॉग देखने, accept की हुयी फोटोज, रिजेक्ट की हुयी फोटो आदि को देख सकते है।

Insights –
यहाँ आप अपनी अपलोड की हुयी फोटोज का Insights देख सकते है, अर्थात users कितना सर्च कर रहे है। आपकी फोटो कैसे परफॉर्म कर रही है। लोग पसंद कर रहे है या नहीं।

Upload –
अगर आप multiple pictures या bulk photos अपलोड करना चाहते है तो इसका उपयोग करे।

Shutterstock Earning Proof –

यहाँ आप Shutterstock से होने वाली कमाई का प्रूफ देख सकते है। मेने इस प्लेटफार्म को चेककरने के लिए केवल दो इमेज अपलोड की थी। लेकिन ये तो मेरी उम्मीद से बहुत ही ज्यादा अच्छा निकला। अगर दो पिक्चर बेंचने से 2 डॉलर कमा सकता हु तो 1000 पिक्चर अपलोड करने पर कितने डॉलर आएंगे। हालाँकि सभी पिक्चर सेल् होगी इसकी गारंटी नहीं है ये क्वालिटी पर निर्भर करेगा। इसे आप मेरा Shutterstock contributor reviews भी समझ सकते है।

shutterstock contributor earnings, how much can you make on shutterstock reddit, how much does shutterstock pay for video, shutterstock? - quora, shutterstock contributor reviews, how much shutterstock pay per image shutterstock review, shutterstock earning india

Shutterstock Earning

टिप्स
आप जो भी इमेज अपलोड करते है उसके सही सही सर्च कीवर्ड डालना न भूले। मतलब आप खुद सोचे की लोग आपकी इमेज को किस नाम से खोजेंगे वो कीवर्ड जरूर डाले। कीवर्ड डालने का ऑप्शन इमेज के अपलोड होने के बाद आएंगे।

इस लॉकडाउन के समय में आपसे और भी अन्य कमाने के साधन शेयर करूँगा जो शायद आपको कुछ न कुछ मदद कर सके। ऑनलाइन कमाने के अन्य तरीको के लिए हिंदी है हम वेबसाइट की अन्य पोस्ट को भी देखे।

Guest Post by – Pradeep Tomar

How useful was this Hindi Hai post?

Please rate hindihai.com Post!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.