क्या आपका मोबाइल खो गया या चोरी हो गया है? तो अब ज्यादा चिंता की बात नहीं होगी क्युकी भारत सरकार ने इसका समाधान खोज लिया है। इसलिए अब स्मार्टफोन यूजर CEIR वेबसाइट या KYM (नो योर मोबाइल – Know Your Mobile ) ऐप के माध्यम से अपना खोया हुए फोन ब्लॉक कर सकते हैं.

यह सिस्टम अब पूरे देश के लिए चालू –

यह देशभर में 17 मई से शुरू हो जाएगा. इस साल मार्च में सिस्टम सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ट्रायल बेस पर शुरू किया गया था. लेकिन अब इसे पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा. CEIR को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन CDoT द्वारा तैयार किया गया है.

क्या करना होगा ? –

स्मार्टफोन यूजर CEIR वेबसाइट या KYM (नो योर मोबाइल) ऐप के माध्यम से अपना खोया हुआ फोन ब्लॉक कर सकते हैं.

IMEI की जानकारी रजिस्टर करने के बाद –

जब कोई अपना मोबाइल ब्लॉक करा देता है, तो फिर सरकार फोन को ट्रैक करती है और इसे खोजने की कोशिश करती है.

भारत सरकार पहले ही इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) का खुलासा करना अनिवार्य कर चुकी है. ऐसे में मोबाइल नेटवर्क के पास पहले से आईएमईआई नंबरों की सूची होगी. अगर कोई अनधिकृत मोबाइल फोन (कोई IMEI बदलता है) तो उसके बारे में पता लग जाएगा.

फायदे –

  1. स्मार्टफोन चोरी अब पेशा सा बन गया है, अगर दिल्ली की बात करे तो सबसे ज्यादा स्मार्टफोन चोरी कश्मीरी गेट बस स्टैंड से चलने वाली डीटीसी बसों में होती है। क्युकी दूसरे राज्यों से सीधे-साधे लोग उनमे सवारी करते है और चोरी का शिकार होते है। अब मोबाइल चोरी करना बेकार सा हो जायेगा।
  2. चोरी किये गए कुछ मोबाइल Classified वेबसाइट के माध्यम से बिक जाते थे, कुछ मोबाइल का IMEI चोरी किया जाता था, ये काम दिल्ली की प्रसिद्ध मोबाइल मार्किट में आराम से हो जाता था लेकिन अब उनका धंधा चौपट हो जाएगा।
  3. IMEI बदले हुए मोबाइल का ज्यादातर उपयोग माफिया, माफिया के गुर्गे, स्लीपर सेल, घुशपैठ करने वाले पाकिस्तानी और बांग्लादेशी आतंकी करते थे। जो लोग छिपकर बॉर्डर पार करके भारत में प्रवेश करते है वे भी करते थे, यहाँ तक की इनका उपयोग दिल्ली में खुले आम शराब बेचने वाले साहसी भी करते है। जो सरकारी जमीन पर बनायीं झुग्गी झोपड़ी के बीच करोडो की कोठी में रहते है।
  4. इन स्मार्टफोन का उपयोग जो लोग मटका, जुआ, देह व्यापार, ड्रग्स, तस्करी इत्यादि जैसे नीच धंधे में करते है । इनकी झुग्गी ऊपर से टूटी फूटी लेकिन अंदर से शीशमहल होती है। जिनके बाथरूम में भी AC लगा रहता है ये लोग अपने लोकल एरिया के प्रभावशाली लोगो को फण्ड करते है ताकि कानून से छिपे रहे। हालाँकि गरीब दिखने के लिए सरकार से फ्री पानी, फ्री बिजली इत्यादि भी लेते है।

अब CEIR वेबसाइट या Know Your Mobile ऐप के आने से इस तरह के असामाजिक तत्व कभी भी पकडे जा सकते है। इसलिए अगर आपका स्मार्टफोन या मोबाइल चोरी हो गया या खो गया है तो आज ही अपने फ़ोन को ब्लॉक करे। – mobile lost complaint online


FAQs –

मैं अपने खोए हुए मोबाइल फोन को कैसे ट्रैक कर सकता हूं?

आप find my phone या find my device का उपयोग कर सकते है, साथ ही साथ अपने मोबाइल को CEIR या KYM पर रजिस्टर करना न भूले।

मैं अपने खोए हुए मोबाइल को IMEI नंबर से कैसे ट्रैक कर सकता हूँ?

अपने स्मार्टफोन या मोबाइल को CEIR या KYM पर रजिस्टर करने के बाद सरकार या उसकी एजेन्सिया ट्रैक करेगी – Check lost/stolen Mobile Request Status

मैं दिल्ली में अपना खोया हुआ फोन कैसे ढूंढ सकता हूं?

CEIR या KYM पर रजिस्टर करने के बाद सरकार या उसकी एजेन्सिया ट्रैक करेगी। आप अपने खोए हुए मोबाइल को IMEI नंबर यहाँ से ट्रैक कर सकते है – Check lost/stolen Mobile Request Status

मैं अपने खोए हुए मोबाइल को IMEI नंबर से कैसे ट्रैक कर सकता हूं?

CEIR या KYM पर रजिस्टर करने के बाद एजेन्सिया ट्रैक करेगी

How useful was this Hindi Hai post?

Please rate hindihai.com Post!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.