बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है| जिसका उद्देश्य बालिकाओं की पढ़ाई और उनकी शादी में आने वाले खर्च को पूरा करना है ,ताकि गरीब व माध्यम वर्गीय परिवार बेटियों के होने पर निराश न हो|
तो चलिए जानते है कि आप भी इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते है?
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?
केंद्र सरकार द्वारा 04 दिसम्बर 2014 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत छोटी बचत को प्रोत्साहन देने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गई|
यह योजना उन लोगो के लिए बहुत लाभप्रद है जिनकी आमदनी बहुत कम है क्योकि इसमें सालाना केवल कम से कम 250 रूपये का ही निवेश करना पड़ता है जो किसी भी आमदमी के लिए देना ज्यादा मुश्किल नहीं है| इस निवेश राशि पर 7.6 % की दर से ब्याज दिया जाताहै जो इनकम टैक्स रहित है| इस छोटी सी बचत के साथ ही गरीब परिवार अपनी बालिका की शादी व पढ़ाई का खर्च आसानी से उठा सकता है|
सुकन्या समृद्धि योजना account कैसे खोले
अगर आप इस योजना के तहत अपनी बालिका का account खोलना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाकर इस योजना का फॉर्म भरना होगा और इसके साथ बालिका का जन्म प्रमाणपत्र ,बालिका व अभिभावक का आधारकार्ड ,फोटो और एड्रेस प्रूफ अटैच करके उसे जमा करना होगा|
सुकन्या समृद्धि योजना में लगने वाले document
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- आधारकार्ड
- आवास प्रमाण पत्र
- अभिभावक की ID
- बालिका और अभिभावक की फोटो
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्र –
इस योजन के लिए 10 वर्ष से कम आयु की लड़किया पात्र है|
सुकन्या समृद्धि योजना के महत्वपूर्ण नियम
- इस योजना के तहत 10 साल से कम आयु की लड़कियों का ही account खोला जा सकता है|
- एक परिवार की केवल दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा|
- एक लड़की के नाम पर केवल एक ही account खोला जा सकता है|
- इस योजना के अंतर्गत कम से कम 250 रूपये का निवेश करना जरुरी है|
- इसमें अधिकतम डेढ़ लाख रूपये तक का निवेश भी कर सकते है|
- इस योजना में 15 साल तक निवेश किया जा सकता है|
- अगर किसी कारण से आप निवेश नहीं कर पाए तो आपको 50 रूपये की पेनल्टी देनी होगी|
- इस योजना के तहत 7.6 % की दर से ब्याज दिया जाता है जो इनकम टैक्स मुक्त है|
- जब तक खाताधारक 18 साल की नहीं हो जाती तब तक उसके अभिभावक खाता संचालित करते है|
- अगर आपका खाता किसी कारण से कुछ समय के लिए बंद हो जाये तो उसे 50 रूपये की पेनल्टी के साथ 250 रूपये जमा करके फिर से चालू करा सकते है|
- इस योजना का लाभ केवल वही उठा सकताहै जो भारतीय नागरिक हो|
सुकन्या समृद्धि योजना का बैलेंस कैसे चैक कर सकते है?
आप इसका बैलेंस ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से चैक कर सकते है यदि आप ऑफलाइन बैलेंस चैक करना चाहते है तो इसका बैलेंस चैक करने के लिए आपको अपनी पासबुक पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर अपडेट करनी पड़ेगी| लेकिन अगर आप बैलेंस ऑनलाइन देखना चाहते है तो आपको नेट बैंकिंग लॉगिन करना पड़ेगी और आप आसानी से बैलेंस देख सकेंगे|
SSY के account में ऑनलाइन पैसा कैसे जमा करे?
अगर आप हर महीने पोस्ट ऑफिस जाकर पैसे जमा नहीं करना चाहते है तो आप ऑनलाइन पैसे भी अकाउंट में भेज सकते है| इसके लिए प्रक्रिया इस प्रकार है –
- सबसे पहले अपने account से IPPB account में पैसे add करे|
- इसके बाद DOP products पर जाए|
- यहाँ से सुकन्या समृद्धि account सेलेक्ट करे|
- अब अपना सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट नंबर और DOP कस्टमर ID लिखे|
- इसके बाद किस्त की राशि व अवधि सेलेक्ट करे|
- इस प्रोसेस करने से आपके अकाउंट में पैसे जमा हो जायेंगे|
FAQs –
SSY में मिलने वाला फायदा आप सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर के द्वारा चेक कर सकते है .
सुकन्या समृद्धि योजना में 250 जमा करने पर कितना मिलेगा?
अगर आपकी लड़की की उम्र 2021 में 5 वर्ष है तो आप वर्ष 2021 से 2036 (15 वर्ष) तक हर वर्ष 250 जमा करेंगे
तो 15 वर्ष में 250 x 15 = 3750 जमा होंगे।
>> आप बेटी की आयु 5 + 15 =20 की हो जाने तक जमा करेंगे
>> अगले वर्ष उसकी आयु 21 की होने पर उसे पूरा पैसा वर्ष 2037 में मिल जायेगा
तो आपको 2021 के सुकन्या समृद्धि योजना इंटरेस्ट रेट 7.6 के हिसाब से 10609 रुपये मिलने चाहिए ।
** यह अनुमानित गणित है।
सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा?
अगर आपकी लड़की की उम्र 2021 में 5 वर्ष है तो आप वर्ष 2021 से 2036 (15 वर्ष) तक हर वर्ष 500 जमा करेंगे
तो 15 वर्ष में 500 x 15 = 7500 जमा होंगे।
>> आप बेटी की आयु 5 + 15 =20 की हो जाने तक जमा करेंगे
>> अगले वर्ष उसकी आयु 21 की होने पर उसे पूरा पैसा वर्ष 2037 में मिल जायेगा
तो आपको 2021 के सुकन्या समृद्धि योजना इंटरेस्ट रेट 7.6 के हिसाब से 21000 रुपये मिलने चाहिए ।
** यह अनुमानित गणित है।
सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा?
अगर आपकी लड़की की उम्र 2021 में 5 वर्ष है तो आप वर्ष 2021 से 2036 (15 वर्ष) तक हर वर्ष 1000 जमा करेंगे
तो 15 वर्ष में 1000 x 15 = 15000 जमा होंगे।
>> तो आप बेटी की आयु 5 + 15 =20 की हो जाने 2036 तक जमा करेंगे
>> अगले वर्ष उसकी आयु 21 की होने पर उसे पूरा पैसा वर्ष 2037 में मिल जायेगा
तो आपको 2021 के सुकन्या समृद्धि योजना इंटरेस्ट रेट 7.6 के हिसाब से 42000 रुपये मिलने चाहिए ।
** यह अनुमानित गणित है।
कृपया योजना को लेने से पहले अपने बैंक मित्र से बात करे। यह जानकारी सिर्फ आपकी सामान्य जानकारी के लिए है।