आजकल internet पर बहुत सारे messaging app मौजूद है लेकिन हम आपको आज ऐसे messaging app के बारे में बताने जा रहे है जो बाकी सभी messaging app से बहुत अच्छा है|
जानिये Telegram app kya hai, टेलीग्राम एप्लीकेशन की History Hindi me, Telegram kaise chalaye और telegram से channels, movie kaise download kare
उस app का नाम Telegram है| यह आप Whatsapp की तुलना में बहुत ज्यादा security देता है क्योंकि इसमें Whatsapp के features से भी best feature मौजूद है| जिसके कारण लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे है|
तो आइए जानते है कि आखिर Telegram app क्या है? और इसके ऐसे कौन से features है जिसके कारण यह सबसे अच्छा messenger है? और आप इसे अपने mobile और computer में कैसे install कर सकते है?
Telegram app क्या है?
Telegram app एक प्रकार का Free Cloud Based Instant Messaging व Voice Calling Application है| यह कई तरह के platform जैसे – IOS ,Window Ipad ,Linux,Android ,Telegram PC आदि के लिए उपलब्ध है|
इस app से आप photo ,vedio share का सकते है इसके अलावा message ,stickers & giphy send कर सकते है ,तथा chatting ,calling करने के साथ-साथ groups & channels create कर सकते है|
Telegram app की शुरुआत कब हुई?
Telegram का आविष्कार Nikolai Durov तथा Pavel Durov नामक दो भाईयों ने वर्ष 2013 में किया था| यह IOS के लिए 14 अगस्त 2013 तथा Android phone के लिए 20 अक्टूबर 2013 को launch किया गया था|
वैसे तो Telegram app रूस का है लेकिन इसका मुख्यालय दुबई में स्थित है|
Telegram app पर Account कैसे बनाए?
Telegram क्या है? यह तो आपको पता चल गया लेकिन इस पर account कैसे बनायेंगे इसके लिए आपको कुछ step follow करनी पड़ेंगी जो इस प्रकार है –
- अगर आप mobile में Telegram app download करना चाहते है तो सबसे पहले play store पर जाए और Telegram app को install कर ले|
- अब Telegram को open करके Start Messaging पर click करे|
- अब अपनी country select करके वह mobile number लिखे जिस पर आप account बनाना चाहते है|
- इसके बाद Right click करे|
- अपने जो mobile number डाला है उस पर एक code आएगा ,उस code को लिखकर done पर click कर दे|
- उसके बाद अपना पूरा नाम डालकर done पर click करे|
- इस प्रकार आपका Telegram पर account बन कर तैयार हो जायेगा|
यह तो था mobile पर Telegram account बनाने का तरीका ,लेकिन अगर आप PC (Personal Computer) पर Telegram account बनाना चाहते है तो सबसे पहले Telegram की website को open करे और उसके बाद अपने PC के OS (Operating System) के अनुसार Native app को choose करके download करे| इसके बाद की सारी step वही follow करनी है जो ऊपर दी गई है|
Telegram app के important features –
इस app में ऐसे बहुत सारे important feature दिए गए है जो इसे बाकी सभी messaging app से best बनाता है| जो इस प्रकार है –
- इसकी security बाकी सभी messaging app की तुलना में सबसे अच्छी है|
- इसमें multiple Telegram account भी बना सकते है|
- यह सबसे तेज messaging app है जो data centres के distributed network के माध्यम से लोगों को जोड़ता है|
- इस app में आपको voice call में end to end Encryption का support मिलता है|
- इस app में three layer के Encryption होते है जिस कारण इसकी security अच्छी होती है|
- इसमें data को encrypt करने के लिए MTProto protocol का use किया जाता है|
- इसमें secret chatting की जा सकती है|
- इसमें send message को भी फिर से edit किया जा सकता है|
अगर आप भी secret chatting करना चाहते है तो इस app का use जरुर करे क्योंकि यह आपको अधिक security के साथ-साथ best feature भी देता है जो कि बाकी के massaging app में नहीं मिलते है| इसलिए देर न करे और इस app को download करके इसका benefit ले|
You can also Join our lostbharat.com Telegram page for latest updates.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –
टेलीग्राम ऐप आमतौर पर किसके लिए उपयोग किया जाता है?
टेलीग्राम एक ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप है जो लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर की तरह ही काम करता है। इसका मतलब है कि आप इसका उपयोग वाई-फाई या अपने मोबाइल डेटा से कनेक्ट होने पर अपने दोस्तों को संदेश भेजने के लिए कर सकते हैं।
क्या टेलीग्राम एक सुरक्षित ऐप है?
टेलीग्राम एन्क्रिप्टेड, निजी, सुरक्षित और स्वतंत्र है, जो इसे व्हाट्सएप का एक बेहतर विकल्प बनाता है, जिसका स्वामित्व फेसबुक के पास है। 18-मार्च-2022
टेलीग्राम और व्हाट्सएप में क्या अंतर है?
व्हाट्सएप और टेलीग्राम के बीच एक महत्वपूर्ण अंतर उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता और डेटा के प्रति उनका अलग रवैया है
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाते हैं?
यदि आपके टेलीग्राम चैनल पर ज्यादा सब्सक्राइबर है, तो आप Promotions or Sponosored Postकरके टेलीग्राम पर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। जैसे आप अपने टेलीग्राम चैनल पर किसी के website या YouTube चैनल को प्रमोट कर सकते है।
आप भी आज ही अपने नाम का डोमेन खरीद करके उसे प्रोमोट करके कमाना शुरू कर सकते है।
Comments