टिक टॉक पर पैसे TikTok Coins कैसे कमाए जाते हैं? तो चलिए जानते है की tik tok se paise kaise milte hai और kab, kitne paise milte hain
टिकटोक क्या है। (What is Tiktok?)
टिकटोक एक मोबाइल एप्लीकेशन है जहाँ कोई भी यूजर 30 का अपना वीडियो रिकॉर्ड करके डाल सकता है। ज्यादातर लोग ये वीडियो मजाक, जानकारी, सूचना और समय विताने के लिए करते है।
पर अगर आपको पता चले की आप फन करने के साथ साथ पैसा भी कमा सकते है तो इसे भी आज आप जान लीजिये। शायद आपको पॉकेट खर्चे के लिए कुछ पैसे मिल जाये। और अगर कही आपके पास लाखो फैन है तो तब आप अच्छा खासा कमा सकते है।
टिकटोक से पैसे कैसे कमाएं ? (Tik Tok App se paise kaise Kamaye?)
यहाँ आपको एक के बाद एक मतलब Step by Step जानकारी दी जाएगी, ताकि आपको कम समय में सारा खेल समझ सके, जो आपको टिकटोक से पैसा बनाने में मदद करेंगे।
1. टिकटोक (Open TikTok) से पैसा बनाने के लिए शुरूआती जरुरत –
सबसे पहले टिकटोक पर एक अच्छी प्रोफाइल ( Open TikTok Account) बनाये, और ऐसे वीडियो पोस्ट करे जिसे लोग ज्यादा से ज्यादा पसंद करे, लिखे भी करे और आपके फैन भी बने। जिसमे ज्यादा से ज्यादा फैन बनाना सबसे अहम् या जरुरी है।
2. आप टिकटॉक को कैसे प्रसिद्ध करते हैं? ( Get Your TikTok famous) –
- नियमित रूप से पोस्ट करें।
- टिकटोक के लिए विषय जरूर चुने जैसे की – कॉमेडी वीडियो, टेक्निकल वीडियो, वायरल वीडियो, डांस वीडियो, प्रकृति से जुड़े वीडियो, पहनावा या श्रंगार वीडियो, इत्यादि।
- टिकटोक वीडियो (वायरल वीडियो) डालने से पहले उस दिन का ट्रेंड इंटरनेट पर देखे। आप चाहे तो फेसबुक या ट्विटर की सहायता से Titok Viral Trends देख सकते है। दर्शकों के मूड को समझने के लिए आप कुछ लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर थोड़ी सी सर्फिंग कर सकते हैं।
- अपने सभी वीडियो अन्य सोशल मीडिया पर साझा करें।
- अपने Instagram खाते में अपने TikTok प्रोफ़ाइल लिंक का उल्लेख करें।
3. यूजर बढ़ाने के लिए अन्य सोशल मीडिया चैनल्स को जोड़े –
आप अपने YouTube, Facebook, Twitter और Instagram खाते को TikTok के साथ लिंक कर सकते हैं। यह आपके टिक्कॉक वीडियो के लिए दर्शकों की पहुंच बढ़ाने में आपकी मदद करेगा। अपने YouTube चैनल को जोड़ने के लिए, आपको अपने आप को TikTok पर प्रोफ़ाइल टैब पर नेविगेट करना होगा, प्रोफ़ाइल संपादित करें टैप करें और फिर YouTube विकल्प जोड़ें टैप करें। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका वीडियो ज्यादा से ज्यादा दर्शको तक पहुंचे।
4. अब अच्छे फैनस होने के बाद पैसे कैसे कमाए –
अगर आपके पास अच्छे फैंस है और आपके बनायीं हुयी प्रोफाइल पॉपुलर हो गयी है तो आपको उत्पाद (Product) का प्रदर्शन करने के लिए ब्रांडों द्वारा संपर्क किया जा सकता है। नहीं तो आप अपनी प्रोफाइल के हिसाब से, जैसे भी वीडियो डालते है उन से सम्बंधित कंपनियों को ईमेल द्वारा कांटेक्ट कर सकते हो। सब्जेक्ट में “Do you want influence Marketing on Tiktok?” लिखना न भूले और अच्छी सी ईमेल लिखकर भेजे और रिप्लाई का इन्तजार करे।
आप एक बार फेमस (TikTok Star by TikTok Trending Videos) हो जाते हैं तो आप किसी भी ब्रांड को प्रमोट कर सकते हैं और उनकी ब्रांड वैलनेस बढ़ा सकते हैं तो उस चीज का आपको पैसा मिल सकता है और बाकी आप फिर उसके बाद किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यू करते हैं या फिर किसी भी प्रोडक्ट की असलियत मार्केटिंग करते हैं तो आप उससे भी पैसा कमा सकते हैं
उदाहरण के लिए –
अब यही बात यहाँ हम आपको उदाहरण के द्वारा समझाते है की मान लीजिये –
१. मैं तरह तरह के मेकअप के बारे में वीडियो पोस्ट करती हूँ तो उसी वीडियो के लास्ट में ये बता सकती हु की कौन सा ब्रांड मेने इस्तेमाल किया है।
२. में तरह तरह की ड्रेस पहनकर वीडियो बनाती हूँ तो में लास्ट में ये बता सकती हु की ये ड्रेस मेने कहाँ से और किस ब्रांड का ख़रीदा है।
अपनी खुद की मार्केटिंग करने के लिए (Self Marketing by Tiktok) –
आप अपने प्रोडक्ट से संबंधित वीडियोस बनाइए और अपने टिक टॉक अकाउंट पर पोस्ट कर दीजिए. आपकी वीडियो के माध्यम से आप का प्रोडक्ट टिक टॉक पर पहुंच जाएगा और जो भी लोग आपकी वीडियो को देखेंगे अगर उन्हें लगा की प्रोडक्ट उनके काम का है तो वो उसको खरीद भी सकते है। अपनी प्रोफाइल के अंदर अपनी डिटेल डाल दीजिए जहां से कि कस्टमर आपके पास पहुंच जाए।
यदि आपके पास में कोई टैलेंट है आपको कोई नॉलेज है डांस वगैरह कुछ भी शेयर करने का शौक है तो आप टिकटोक को बेशक यूज कीजिए यहां पर आपका सफलता मिलने में ज्यादा देर नहीं लगेगी।
टिकटोक पर अन्य तरीको से भी कमाई की जा सकती है जैसे –
Earn by Tiktok Coins
यूजर को TikTok Coins जमा करने के पैसे मिलते है आपको भी coins जमा करने होंगे और जब आप 10,000 coins कर लेंगे तब आप उनको वास्तविक मनी में चेंज (TikTok points to dollars / Rupees from TikTok Company ) करके अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।
How to get TikTok Gifts –
एक ओर तरीका है TikTok से गिफ्ट्स और रिवार्ड्स लेने का वह यह है कि आपने देखा होगा कि tiktok पर हैशटैग होते है और tiktok पर कॉन्टेस्ट चलते रहते है। अगर आप अपने वीडियो को TikTok hashtag पर वायरल करके फर्स्ट पोजिशन पे आजाते हो ओर कॉन्टेस्ट जीत जाते है तो तब आपको tiktok की तरफ से गिफ्ट्स मिलेंगे।
अगर आपको दी गयी जानकारी पसंद आयी है और जानकारी से संतुष्ट है तो कृपया अन्य लोगो तक इस जानकारी को जरूर पहुँचाये। आपका आभार।