आजकल Internet के कारण सभी चीजे आसान तो हो गई है| लेकिन अगर हम सुरक्षा की दृष्टि से देखे तो Internet के कारण सभी चीजे असुरक्षित भी हो गई है क्योंकि Internet की इस दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं है जो hacker के द्वारा hack न की जा सके|
आपकी महत्वपूर्ण जानकारी को hacker से बचाने के लिए Two Step Verification features को बनाया गया है| अब आप सोच रहे होंगे कि यह कौन सा feature है? और कैसे काम करता है तथा इसके क्या फायदे है?
तो आइए जानते है Two Step Verification के बारे में –
Two Step Verification क्या है?
Two Step Verification एक प्रकार की security layer है जो आपके account की security को ओर अधिक बढ़ा देता है| जिससे कोई भी hackers आपके account को hack नहीं कर सके|
Two Step Verification कैसे काम करता है?
अगर आपके account के password को कोई hackers hack कर लेता है तो वह आपके account में एक्सिस करके आपकी email ,photo और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को भी चुरा सकता है|
लेकिन अगर आपने google account / Whatsapp / Facebook या और अन्य एकाउंट्स में टू स्टेप वेरिफिकेशन को activate किया है तो आपको डरने की जरूरत नहीं है| क्योंकि hacker जब आपके google account / Whatsapp / Facebook आदि अकाउंट को login करने की कोशिश करेगा तो वह टू स्टेप वेरिफिकेशन के कारण login नहीं कर पाएगा|
क्योंकि जब google account / Whatsapp / Facebook आदि account में तवो स्टेप वेरिफिकेशन enable कर दिया जाता है तो जब भी आप account को login करते है तो आपको सही password डालना पड़ता है|
क्योंकि login करते समय आपके mobile number पर google की तरफ से verification code भेजा जाता है जिसे OTP कहते है| इस OTP को डालना अनिवार्य होता है इसके बिना account login नहीं होगा| इसलिए अगर आपका password चोरी हो भी जाये तो hacker आपके account को hack नहीं कर पाएगा क्योंकि उसे account login करने के लिए OTP की जरूरत होगी जो कि आपके पास होगा उसके पास नहीं|
इस प्रकार Two Step Verification आपके account को security प्रदान करता है|
Two Step Verification को activate कैसे करे?
आप Two Step Verification को WhatsApp ,Facebook ,Google Account आदि में activate कर सकते है| लेकिन मैं आपको इसे WhatsApp में कैसे activate करते है यह step by step बताउंगी|
- सबसे पहले WhatsApp open करे|
- अब screen पर right side में तीन डॉट्स के निशान पर click करके setting के option को select करे|
- इसके बाद account setting में जाए|
- यहाँ पर Two Step Verification का option मिलेगा उस पर click करे|
- इस पर click करते ही आपको enable का option मिलेगा इस पर click करे|
- Enable पर click करते ही आपको 6 digit का password डालने को कहाँ जाएगा|
- यहाँ पर आपको अपनी इच्छा अनुसार password डालकर next पर click करना है|
- अगले page पर आपको अपना email ID डालना होगा ,फिर next पर click कर दे|
- अब आपको save option पर click करना होगा ,जैसे ही आप save पर click करेंगे वैसे ही आपका WhatsApp Two-Step Verification का features activate हो जाएगा|
अब आप टू स्टेप वेरिफिकेशन को वर्डप्रेस वेबसाइट या अकाउंट में भी एक्टिवेट कर सकते है। अगर आप भी वर्डप्रेस वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन पैसा कमाते है तो अपनी वेबसाइट को सुरक्षित रखना भी आपकी जिम्मेदारी है।
Two Step Verification के फायदे –
- आपके account की security को बढ़ाता है|
- इसकी help से online transaction सुरक्षित होती है|
- आपके account को hackers hack नहीं कर सकते है|
- यह online होने वाले crime से भी आपको बचाता है|
अगर आप भी अपने account को hackers के द्वारा hack होने से बचाना चाहते है तो Two Step Verification का feature जरुर use करे| क्योंकि यह आपकी महत्वपूर्ण जानकारियों को पूरी तरह से security देता है|
Comments