अगर आप नये blogger है या फिर blogging करने की सोच रहे है तो आपको वर्डप्रेस का knowledge होना बहुत जरुरी है| क्योंकि यह एक ऐसा platform है जिस पर non tech लोग भी website या blog बना सकते है|

तो आइए जानते है कि WordPress क्या है? कैसे काम करता है? और इसके क्या-क्या फायदे होते है?

WordPress क्या है? (WordPress kya hai in Hindi)

WordPress एक ऐसा software है जो online website बनाने के काम आता है| यह CMS (Content Management System) है जो content को manage करने का काम करता है|

CMS से मतलब है कि website में अपने content को आप कहाँ व कैसे रखना चाहते है ,text का रंग कैसा होना चाहिए ,popular व recent post किस तरह की दिखनी चाहिए ओर भी कई प्रकार के website में management कर सकते है|

WordPress को 27 मई 2003  में Matt Mullenweg ने open source के रूप में प्रकाशित किया था| इसे MySQL database system के साथ PHP (Personal Home Page) Language में लिखा गया है|

WordPress का use क्यों किया जाता है?

यदि आपको website या blog बनाना है और आपको HTML Template व programming की जानकारी नहीं है तो आप WordPress software का use करके website बना सकते हो|

इसका use WordPress blog बनाने के साथ-साथ E-Commerce website, Business website ,Full Function website आदि के लिए भी किया जाता है| इसका use बिल्कुल free होता है|

दुनियाभर की 30% website WordPress में ही बनाई गई है| इसे ओर अधिक बेहतर बनाने के लिए इसके code को improve किया जा रहा है ताकि यह हर प्रकार की website बना सके|

WordPress पर Website / Blog कैसे बनाते है?

WordPress एक Content Management System है| जो कि content को manage करता है| क्योंकि WordPress में आपको pages, WordPress theme और plugin सब कुछ बने हुए मिलते है| बस आपको इन्हें अच्छे से use करना आना चाहिए तो आप WordPress पर website आसानी से बना और customize कर सकते है|

WordPress पर wordpress.com व wordpress.org दो प्रकार के platform पाए जाते है| आप कोई भी platform पर website या blog आसानी से बना सकते है|

अगर आप wordpress.com पर blog या website बनाते है तो आपको web hosting व domain की जरूरत नहीं होती है क्योंकि इस पर free में blog व website बना सकते है| लेकिन wordpress.com पर आपको limited feature मिलते है|

जबकि wordpress.org पर website व blog बनाने के लिए web hosting और domain खरीदना पढता है क्योंकि इस पर professional website व blog बनाए जाते है|

इस पर wordpress.com से अधिक feature होते है| जो professional blogger होते है वे wordpress.org का use करते है|

WordPress पर हर प्रकार की website के लिए अलग-अलग theme व plugin दिया हुआ होता है जिनका use करके आप अच्छी से अच्छी website बना सकते है|

WordPress के फायदे क्या-क्या है?

अधिकतर लोग WordPress पर ही blog व website बनाना पसंद करते है क्योंकि इसके बहुत सारे फायदे होते है जो इस प्रकार है –

  • WordPress user-friendly होता है क्योंकि आप इस पर बिना किसी coding knowledge के भी आसानी से website या blog बना सकते है|
  • इस पर आप बहुत कम खर्च के साथ professional website बना सकते है|
  • यह एक open-source software है जिसे कोई भी use कर सकता है|
  • WordPress में Inbuilt SEO की सुविधा होती है जिसकी help से आप website या blog का SEO आसानी से कर सकते है|
  • WordPress में plugins के option बहुत ज्यादा होते है|
  • आप इस पर बिना किसी code परिवर्तन के content को update या delete कर सकते है|
  • वर्डप्रेस पर किसी भी blog या website को केवल 2 या 4 घंटे में ही बनाया जा सकता है|
  • वर्डप्रेस पर बने blog व website Responsive होते है अर्थात पूरा content ही laptop व mobile दोनों पर ही full-screen में open हो जाता है|
  • वर्डप्रेस personal website से लेकर professional website बनाने की सुविधा देता है|

तो आप लोगों ने देखा जिन लोगों को programming या coding का knowledge नहीं है| उनके लिए WordPress कितना उपयोगी है और इसका use करके website या blog बनाना कितना आसान होता है|


FAQs –

गूगल और वर्डप्रेस में अंतर क्या है?

गूगल एक सर्च इंजन है या इंटरनेट पर कुछ भी खोज निकालने का साधन है पर वर्डप्रेस एक वेब सॉफ्टवेयर है जिस पर वेबसाइट बनायीं जाती है। दोनों एक दूसरे से बिलकुल अलग है।

एक खोजने का तरीका है तो दूसरा वेबसाइट बनाने का साधन।

वर्डप्रेस के लिए सस्ती होस्टिंग कहाँ से मिलेगी?

वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए सबसे सस्ती और सिक्योर होस्टिंग यहाँ से मिलेगी


आपके लिए कुछ अन्य चुनी हुयी जानकरियाँ जो की वर्डप्रेस में काम आएगी। –

Backlinks लिंक क्या है और क्वालिटी बैकलिंक कैसे बनाए?
Event Blogging से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
क्या आप भी सोशल मीडिया पर सबको ज्ञान देते है? तो जरूर पढ़े
SEO क्या है और कैसे करते हैं? Top Rank Blog / Website के लिए क्यों जरुरी है?

 

How useful was this Hindi Hai post?

Please rate hindihai.com Post!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.