जब हम Blogger.com की SEO के बारे में बात करते हैं, तो इसमें आपकी पोस्ट (Post) का शीर्षक (Tittle) एक प्रमुख भूमिका निभाता है। ब्लॉगर पोस्ट शीर्षक (Post tittle) आमतौर पर होम पेज शीर्षक (Homepage tittle) के बाद होता है। जो की ब्लॉगर की थीम का डिफ़ॉल्ट ऑप्शन होता है। नीचे दिए गए Blogger Settings चित्र को देखे और समझे।
ब्लॉगर-पोस्ट-टाइटल यहाँ पोस्ट का शीर्षक होना चाहिए “ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये? “। लेकिन शीर्षक होम पेज शीर्षक “blog kaise banaye step by step” में भी शामिल है, और इससे SEO को नुकसान होगा क्युकी ये सर्च इंजन (Google, Bing , Yahoo ) आदि में इस पोस्ट का शीर्षक कुछ ऐसा दिखेगा जिससे न तो आपके विजिटर सही से समझ पाएंगे और न सर्च इंजन्स। ।
Blogger Setting –
यहाँ समझते कि blogger setting kaise kare –
1. Change Title in Your Blogger –
इसे ठीक करने का तरीका यहां दिया गया है।
ब्लॉगर एडिट HTML पर जाएं> नीचे दिए गए कोड को अपने टेम्पलेट की थीम में ढूढे।
title><data:blog.pagetitle/></title>
और इस ऊपर वाले कोड की जगह नीचे वाले कोड से बदल दे।
<b:if cond= ‘data:blog.pageType == "index"’>
<title><data:blog.title/></title>
<b:else/>
<title><data:blog.pageName/></title>
</b:if>
अब अपनी टेम्पलेट / थीम को सेव कर ले। फिर किसी पोस्ट को फ्रंट पेज को Refresh कर पेज देखे तो अब आपको सिर्फ आपकी हर पोस्ट का अपना सिर्फ शीर्षक (tittle) ही दिखेगा , और अब यही शीर्षक गूगल के सर्च रिजल्ट (Google Search) में भी लोगो को दिखेगा तो वो जल्दी आपकी वेबसाइट पर आयेगें। है न आसान! चलिए आगे बढ़ते है।
2. अपने ब्लॉगर के ब्लॉग की पोस्ट्स का URL सही करे –
(Optimize Blogger’s Blog Post urls manually)
ऊपर की टिप्स में मेने automatic शव्द का प्रयोग किया है और इस टिप्स में manually . अर्थात आपको सभी पोस्ट्स का शीर्षक (Tittle ) सही करने के लिए सिर्फ कोड बदलना है और आपका काम हो जायेगा।
लेकिंन अगर आप अपनी पोस्ट के urls में भी Keywords देना चाहते है इसके लिए ये काम आपको manually करना होगा। इसलिए अपनी पोस्ट को पब्लिश करने से पहले अपनी पोस्ट से सम्बंधित कीवर्ड यूआरएल में जरूर डाले। ताकि लोग और सर्च इंजन आपकी पोस्ट को जल्दी समझे।
ब्लॉग पोस्ट लिखते समय, आपको अपने पैनल के दाहिने में विकल्प मिलता है कि आप इसे स्वचालित पर्मलिंक (Automatic Permalink) या मैनुअल पर्मलिंक रखें। बस मैनुअल पर्मलिंक (Manual Permalink) चुनें और इसे अपनी इच्छा के अनुसार संपादित करें। उदाहरण के लिए इस स्क्रीनशॉट की जाँच करें
ध्यान रखे इसमें सिर्फ पोस्ट या शीर्षक से सम्बंधित keyword ही होना चाहिए, स्टॉप वर्ड (An, A, is, not, the etc) इस्तेमाल करने से बचे।
3. अच्छे कीवर्ड अपनी पोस्ट में उचित जगह पर लगाए –
(Always maintain the keyword density) :
बेहतर रैंकिंग के लिए कीवर्ड घनत्व (Keyword density) एक महत्वपूर्ण पहलू है। अपनी पोस्ट में कीवर्ड को हमेशा ऐसे रखना चाहिए की न तो यूजर को पढ़ने में कुछ अजीब लगे और न सर्च इंजन के लिए टॉपिक से बाहर का शब्द हो। अगर आप टॉपिक से बाहर कीवर्ड (keyword ) इस्तेमाल करेंगे तो इसका मतलब आप सर्च इंजन के साथ हेर फेर कर रहे है (search engine manipulation effect)। जो की कभी न कभी पकड़ में आ ही जायेगा और आपकी साइट पर बैन या पेनल्टी लग सकती है। लेकिन खत्म लेखन के बाद, आप कीवर्ड डालने के लिए उपयुक्त स्थानों का पता लगाने के लिए पूरे पोस्ट का विश्लेषण कर सकते हैं जहां पाठकों को विचलित किए बिना कीवर्ड सुरक्षित रूप से डाले जा सकते हैं।
4. ब्लॉगस्पॉट में लेख से सम्बंधित लेबल (Category ) ही डाले –
(Use Limited Labels in Blogspot Blog):
देखिये किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट में कितनी केटेगरी हो सकती है ज्यादा से ज्यादा 10 , क्युकी १० केटेगरी का मतलब है आप १० अलग अलग टॉपिक्स पर लिख रहे है।
तो लेबल को हमेशा केटेगरी की तरह इस्तेमाल करे, न की टैग की तरह। इससे आपकी पोस्ट के नीचे सम्बंधित पोस्ट उसी केटेगरी से आएगी। अगर आप ये नहीं कर पते है तो आप अपने ब्लॉग का मैनेजमेंट करने में बाद में समस्या हो सकती है, इसके साथ ही Blogspot ब्लॉग पर फालतू के पेज भी बन जाते है।
5. ब्लॉग्स्पॉट के ब्लॉग पोस्ट की फोटोज में कीवर्ड और शीर्षक डालना –
(Always edit image property in Blogspot Posts)
BlogSpot पर आपको हर इमेज में ऑल्ट टैग और टाइटल टैग को जोड़ना है। वर्डप्रेस में, यह आसानी से प्लगइन्स का उपयोग करके प्राप्त किया जा सकता है लेकिन BlogSpot में, इसे मैन्युअल रूप से करने की आवश्यकता है। आपको प्रत्येक इमेज अपलोड करने के बाद उसमे मैन्युअल रूप से ऑल्ट टैग और टाइटल टैग को जोड़ना चाहिए।
6. अपनी पोस्ट को अच्छे मेटा टैग दे –
(Give proper Meta tags):
एक अच्छा शीर्षक, विवरण और Keyword लेख को प्रदान करें। , एक अच्छा शीर्षक, विवरण और Keyword हर ब्लॉग की सर्च इंजन में रैंकिंग और लिस्टिंग को बढ़ता है। उसके लिए आप मेटा टैग को चेक करने वाली वेबसाइट पर अपने ब्लॉग को चेक करके और जो भी आपके ब्लॉग का टॉपिक है उससे सम्बंधित keywrod और description डाले। हालाँकि आज 2023 में मेटा टैग को Search Engine द्वारा Detect करना बंद कर दिया है। लेकिन फिर भी आपके लिए फायदेमंद हो सकते है।
7. बाहरी लिंक्स पर “Nofollow”का प्रयोग करे.
(Use Nofollow for external links) :
Nofollow एक HTML विशेषता है जो हाइपरलिंक्स पर किसी वेबसाइट में बाहरी लिंक के सर्च इंजन लाभ को रोकने के लिए होता है। Nofollow लिंक PageRank पास नहीं करते हैं। इसलिए, एक nofollow लिंक का उपयोग करने का अर्थ है कि उस लिंक पर आपका गूगल बोट्स नहीं जायेगा. लेकिन कम से कम एक DoFollow लिंक आवश्यक होता है।
8. कमेंट में यूजर की गति विधि पर नज़र रखना –
(Engague with comment section in blogger) :
कमेंट में कोई यूजर किसी तरह का लिंक तो पोस्ट नहीं कर रहा इस चीज़ का बारीकी से ध्यान रखे। सिर्फ सम्बंधित लिंक को ही Allow करे। जब भी आप कमेंट में किसी का जवाब दे रहे हो वहां आप अच्छे से अच्छे keyword का प्रयोग कर सकते है। जो आपकी रैंकिंग में मदद करेगा. लेकिन यूजर ने जिस लिंक को डाला है और वो वेबसाइट Geniune है और अच्छी पेज rank अर्थात DA और PA तब आप उसे allow कर सकते है।
9. ब्लॉग की नीव सोच समझ कर रखे –
(Choose right niche) :
कोई भी ब्लॉगर तभी सफल हो सकता है जब वो अपने ब्लॉग को एक मुख्य केटेगरी पर आधारित करके चल रहा हो। जैसे आपका ब्लॉग फाइनेंस या बैंकिंग टॉपिक्स पर आधारित है पर अपने उसमे बच्चो की कविता या कुछ और टॉपिक डाल दिया तो उसमे आपका विजिटर भ्रमित होकर वेबसाइट छोड़ देगा। इससे आपको बचना चाहिए। कुछ लोग अपने आप को ज्यादा स्मार्ट समझ कर वेबसाइट का Niche ख़राब कर लेते है, कभी भी अपनी वेबसाइट की Niche से हटकर कार्य नहीं करना चाहिए अगर आप Multiple लोग एक ब्लॉग पर काम नहीं कर रहे है तो। क्युकी स्पेस्लिस्ट बनकर ही पहचान मिल सकती नहीं, अन्यथा आप झोलाझाप डॉक्टर बन सकते है।
10. ब्लॉग को सोशल मीडिया से लिंक करे –
(Link your Blog to Social Media) :
अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया से जरूर लिंक करे। अपने डोमेन के नाम से फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर पेज बनाये व् लिंक करे. जैसे ही आप किसी पोस्ट को पब्लिश करते है उसे इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तुरंत शेयर करे।
11. 404 Error URL को Redirect करे –
अगर आपके ब्लॉग का कोई पेज 404 Error दिखा रहा है तो आप उस यूआरएल को किसी अन्य पेज पर redirect कर सकते है, इससे आपके विजिटर की visit बर्बाद नहीं होगी, वह कुछ न कुछ तो देख कर जायेगा ही।
कैसे करे ? –
Blogger के ब्लॉग की सेटिंग में जाए और Errors and redirects वाले ऑप्शन को देखे, वह दो विकल्प दिए गए होंगे।
- Custom 404
- Custom redirect
बस Custom redirect पर जाकर आप अपने पुराने यूआरएल को नए यूआरएल पर फॉरवर्ड कर सकते है।
मुझे उम्मीद है कि यह HindiHai.com Blog Tutorial आपको BlogSpot.com SEO के बारे में बहुत बेहतर जानकारी देगी हालाँकि मेरा सुझाव यह होगा कि जब आपको लगता है कि आप Blogging के लिए तैयार हैं और BlogSpot पर पर्याप्त अनुभव हो गया , तो वर्डप्रेस पर जाएँ। क्युकी blogger.com कभी भी आपके ब्लॉग को डिलीट कर सकता है अगर कोई भी उनका टर्म्स और कंडीशन टूटी तो। मतलब आपकी हमेशा की मेहनत बर्वाद हो जाएगी। वो डिलीट करने से पहले बताते भी नहीं की आप बैकअप ले सके।
Comments