वेबसाइट के लिए अपनी पसंद का डोमेन या वेबसाइट नाम लेना उतना ही जरुरी है जितना आप अपनी दुकान या बिज़नेस का नाम रखते है। एकवेबसाइट दुकान भी हो सकती है, बिज़नेस भी सकती है, किताब भी सकती है, एक मनोरंजन का साधन भी हो सकती है। लेकिन बिना पहचान के सब बेकार। क्युकी बेटा कितना भी होनहार हो लेकिन बिना नाम के बुलाओगे कैसे?
इतना कठिन भी नहीं है डोमेन या वेबसाइट नाम को खरीदना, जानते है क्या करना चाहिए –
पहले डोमेन या वेबसाइट का नाम सोचे –
आपने सुना ही होगा
बिना विचारे जो करै, सो पाछे पछिताय।
काम बिगारै आपनो, जग में होत हंसाय॥
इसलिए बिना सोचे समझे कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए नहीं तो आप जग में हसी का पात्र बन भी सकते है। इसलिए सबसे पहले अपनी वेबसाइट का नाम सोच ले, अगर आपके पास कोई कीवर्ड या नाम तो आप बेस्ट डोमेन नाम का suggestion आप यहाँ से फ्री में प्राप्त कर सकते है फिर उन्हें डायरी में लिखकर रखे। उसके बाद ही ख़रीदे।
अगर आप सोचते है की बाद में domain change हो जायेगा। तो ये आपके ज़िंदगी की सबसे बड़ी गलती होगी। क्युकी जितना आपने इस नए डोमेन पर काम किया है वो दुबारा करना पड़ेगा। और उतना ही समय दुबारा लग सकता है। इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है की आप की वेबसाइट सर्च इंजन में पहले की तरह आ जाएगी।
डोमेन नाम या वेबसाइट का नाम –
- डोमेन नाम या वेबसाइट नाम बहुत ही आसान होना चाहिए। ताकि लोग आसानी से याद रखे सके।
- डोमेन नाम या वेबसाइट नाम अगर आपको आसान नहीं मिलता है तो फिर कुछ हटके सोचे ताकि लोग उसे भी याद रख सके, मतलब सुनने में ही धमाका लगे।
- Website का नाम अगर आपके ब्रांड या नाम को बता सके ऐसा हो तो कहना ही क्या।
डोमेन का suffix या TLD क्या चुने –
जैसे ही आप अपने डोमेन या Website का नाम सोच लेते है तो आप आपके सामने समस्या होगी की डोमेन का suffix या TLD क्या चुने, या कोई भी suffix या TLD चुन ले , यहाँ में आपको टॉप TLD बता देता हु सबसे पहले आपको इनमे देखना चाहिए फिर आपकी वेबसाइट के नाम पर निर्भर करता हु।
- .com – commercial वेबसाइट के लिए
- .org – organization वेबसाइट के लिए
- .net – network / Internet वेबसाइट के लिए
- .edu – education वेबसाइट के लिए
- .gov – Government वेबसाइट के लिए
- .in – Bharat की या भारत के लिए वेबसाइट
चेतावनी –
अगर आप अपने डोमेन या वेबसाइट नाम का उपयोग किसी भी इलीगल एक्टिविटी, झूठ, धोखा, क्राइम आदि के लिए कर रहे है तो आप वो डोमेन आपसे छीन लिया जायेगा या रजिस्ट्रार आपकी सर्विसेज को ससपेंड कर सकता है।
खरीदने के बाद क्या करे –
आप अपने डोमेन को होस्टिंग से जोड़ने के लिए DNS रिकॉर्ड्स को अपडेट करके कर सकते हैं, Domain name खरीदने के बाद आपको यह डोमेन आपको अपनी वेबसाइट के साथ connect करना होगा जिसे आप name server, C-Name Record या A-Record की सहायता से जोड़ सकते है। फिर हो सकता है 24-48 इन्तजार करना पड़े। फिर आप अपने डोमेन को कमांड prompt में जाकर ping करके देखे। अगर ping में डोमेन के द्वारा आपकी वेब होस्टिंग की IP पिंग होने लगे तो अब आपका डोमेन तैयार है इस्तेमाल करने के लिए।
अब आप अपने डोमेन के कण्ट्रोल पैनल में लॉगिन करे और A Record में सर्वर की IP या C Record को अपडेट करे।
बस थोड़ी देर बाद आपका डोमेन आपके सर्वर से कनेक्ट हो जायेगा, तो है न आसान। आप चाहे तो रेडीमेड वेबसाइट भी खरीद सकते है। बस आप अपना पसंदीदा डोमेन कनेक्ट करे और शुरू हो जाए।
ऐसी जानकारियों या Hindi me Advice के लिए Hindi Hai वेबसाइट पर समय समय पर आते रहे।
Comments